नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (Senior Congress leader P Chidambaram ) ने रविवार को कहा कि गोवा में तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (Trinamool Congress and Aam Aadmi Party in Goa ) गैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वोटों में सेंध लगा रही हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा को केवल कांग्रेस ही हरा सकती है.
गोवा विधानसभा चुनाव (Goa assembly elections ) के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक चिदंबरम ने यह भी कहा कि पार्टी और मतदाताओं के प्रति निष्ठा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की पहली कसौटी है, साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि निर्वाचित होने के पश्चात ऐसे उम्मीदवार पार्टी और मतदाताओं दोनों के प्रति निष्ठावान रहेंगे.
चिदंबरम का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको ने राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. चालीस सदस्यीय विधानसभा में पार्टी की संख्या दो पर सिमट गई है. लौरेंको तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इस माह की शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्रियों लुइजिन्हो फलेरियो और रवि नाइक ने भी कांग्रेस की सदस्यता छोड़ दी.
ये भी पढ़ें- एमपी में पंचायत चुनावों पर रोक, शिवराज कैबिनेट की बैठक में बनी सहमति
चिदंबरम ने एजेंसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि केवल कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जिसकी गोवा में सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में गहरी जड़ें हैं और जनता जानती है कि केवल कांग्रेस ही वह पार्टी है जिसमें भाजपा के ‘धनबल और राज्य सत्ता के दुरुपयोग’ के बावजूद पार्टी को हराने का दम है.
(पीटीआई-भाषा)