भुवनेश्वर : ओडिशा के गंजाम जिले (Ganjam Dist of Odisha) से एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें एक ट्रेन के नीचे आकर तीन प्रवासी मजदूरों (Migrant Labourers) की मौत हो गई. सभी प्रवासी मजदूर बिहार के रहने वाले थे और ब्रह्मपुर से अपने घर लौट रहे थे. पटरी के रास्ते से रेलवे स्टेशन तक जाने के दौरान यह हादसा हुआ. यह जानकारी जीआरपी अधिकारियों ने दी.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना ब्रह्मपुर के हलदीपड़िया इलाके में स्थित लेबल क्रॉसिंग के पास घटी. रविवार की देर रात को करीब सात से आठ प्रवासी मजदूर ब्रह्मपुर रेलवे स्टेशन तक पटरी का रास्ते से जा रहे थे. उसी वक्त विशाखापत्तनम-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन सामने से आई और तीन प्रवासी मजदूरों को कुचलकर निकल गई. वहीं, अन्य मजदूरों को सामान्य चोटें लगी हैं.
पढ़ें : पत्नी की मौत का गम सह नहीं पाया बुजुर्ग, जलती चिता पर कूदकर दी जान
बताया जा रहा है कि ये प्रवासी मजदूर स्थानीय फैक्ट्री में काम मजदूरी करते थे. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है.