मुंबई : जिले के गोरेगांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां डंपर ने बाइक सावर दो पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक सवार एक ट्रैफिक कांस्टेबल की मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं दूसरा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है. हादसे के बाद मौका देख डंपर चालक मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल दूसरे पुलिसकर्मी को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया है.
पढ़ें: यूपी : टेरर फंडिंग में एटीएस का गोरखपुर में छापा, दो हिरासत में
पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है.