ETV Bharat / bharat

बैलेंस बिगड़ने पर खेत में पलटा ट्रैक्टर, चार की मौत - telangana

तेलंगाना में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेतों में जा गिरा. इस दुर्घटना में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल भी हैं. ये सभी लोग मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के लिए ट्रैक्टर से जा रहे थे.

तेलंगाना
तेलंगाना
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 6:14 PM IST

खम्मम : तेलंगाना में एक ट्रैक्टर के पलटने से उस पर सवार चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. वहीं, तीन लोगों को सामान्य चोटें आई हैं. यह घटना खम्मम जिले (Khammam district) के मुदिगोंडा मंडल की है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात करीब 11 बजे मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन (immersion of Durga Devi idol) के लिए कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर से जा रहे थे. इस दौरान तेज बारिश भी हो रही थी. इतने में ट्रैक्टर के चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन किसी तरह चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बेठा (lost control over the steering) और गाड़ी पलटकर सड़क के किनारे खेतों में जा गिरी.

पढ़ें : केरल बाढ़-भूस्खलन : मृतकों की संख्या 23 तक पहुंची, प्रधानमंत्री ने सीएम से ली जानकारी

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत (four people including a woman died) हो गई है, जबकि तीन लोगों को घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि दुर्गा की मूर्ति एक ट्रैक्टर में ले जाया जा रहा था, जबकि अन्य एक ट्रैक्टर में मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे सभी लोग बैठे हुए थे, जो पहले वाले ट्रैक्टर के पीछे-पीछे जा रहा था. यह घटना मूर्ति विसर्जन से पहले घटी. इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है.

खम्मम : तेलंगाना में एक ट्रैक्टर के पलटने से उस पर सवार चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. वहीं, तीन लोगों को सामान्य चोटें आई हैं. यह घटना खम्मम जिले (Khammam district) के मुदिगोंडा मंडल की है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात करीब 11 बजे मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन (immersion of Durga Devi idol) के लिए कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर से जा रहे थे. इस दौरान तेज बारिश भी हो रही थी. इतने में ट्रैक्टर के चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन किसी तरह चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बेठा (lost control over the steering) और गाड़ी पलटकर सड़क के किनारे खेतों में जा गिरी.

पढ़ें : केरल बाढ़-भूस्खलन : मृतकों की संख्या 23 तक पहुंची, प्रधानमंत्री ने सीएम से ली जानकारी

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत (four people including a woman died) हो गई है, जबकि तीन लोगों को घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि दुर्गा की मूर्ति एक ट्रैक्टर में ले जाया जा रहा था, जबकि अन्य एक ट्रैक्टर में मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे सभी लोग बैठे हुए थे, जो पहले वाले ट्रैक्टर के पीछे-पीछे जा रहा था. यह घटना मूर्ति विसर्जन से पहले घटी. इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.