मसूरी : पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है. आज चटख धूप खिली है. इससे मसूरी का नजारा देखते ही बन रहा है. देश-विदेश से पहुंचे पर्यटक यहां के मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. मसूरी के माल रोड, कंपनी गार्डन, गनहिल, लाल टिब्बा, कैंपटी फॉल आदि स्थलों पर पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य के साथ सुहावने मौसम का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि बीते दिन मसूरी में जमकर बारिश हुई थी, जिससे तापमान काफी लुढ़क गया था. आज मौसम बिल्कुल साफ हो गया है. स्थानीय व्यापारी आशीष गर्ग और एके सिंह ने बताया कि बीते 2 दिनों की बारिश के अलर्ट के बाद मसूरी में पर्यटकों की आमद कम हुई है, लेकिन मंगलवार को मौसम पूरी तरीके से साफ हो गया और धूप होने से मौसम काफी सुहावना हो गया है.
उन्होंने कहा कि जहां पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद काफी तबाही मची है, वहीं मसूरी पूरी तरीके से सुरक्षित है. यहां पर कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, बीती सोमवार को दिनभर हल्की बारिश हुई. जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. ऐसे में एकाएक ठंड बढ़ गई थी. ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा.
उत्तराखंड में बारिश बरपा रही कहर
दूसरी ओर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं मंडल में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए निकले हैं. हेलीकॉप्टर के जरिए आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.
सीएम धामी ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. जिससे आपदा से प्रभावित लोगों की जल्द से जल्द मदद हो सके. खबर लिखे जाने तक प्रदेश में 44 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.
पढ़ें : हिमाचल में बारिश और बर्फबारी से सेब बागवानों को भारी नुकसान