श्रीनगर: गुजरात के एक पर्यटक की शनिवार रात पहलगाम स्थित एक होटल में हार्ट अटैक से मौत हो गई, जहां वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ ठहरे हुए थे. पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान मुहम्मद अली के पुत्र लियाकत अली के रूप में की, जो गुजरात के फतगंज का रहने वाला था. लियाकत अपने परिवार के साथ पाइन होटल पहलगाम में ठहरे हुए थे.
शनिवार व रविवार की दरम्यानी रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश हो गए. होटल के अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा उन्हें तुरंत अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) ले जाया गया जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गौरतलब हो कि घाटी के अन्य पर्यटन स्थलों के साथ-साथ दक्षिण कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.आतंकवाद कम होने के साथ, पिछले एक साल से इस क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या महत्वपूर्ण रही है. पहलगाम वार्षिक अमरनाथ यात्रा का केंद्रीय स्थान भी है जो इस वर्ष 1 जुलाई को शुरू होगी और 31 अगस्त, 2023 को समाप्त होगी.
यात्रा के दो रूट पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले के बालटाल है. दोनों रूट के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन हो रहा है. इस वर्ष पंजीकरण में एक नई सुविधा आधार-आधारित पंजीकरण है जिसमें पंजीकरण के लिए तीर्थयात्री के अंगूठे का स्कैन लिया जाएगा. दिशानिर्देशों के अनुसार, 13-70 वर्ष की आयु के व्यक्ति अमरनाथजी यात्रा 2023 के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं और सभी तीर्थों के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अनिवार्य है. 6 सप्ताह या उससे अधिक की गर्भावस्था वाली महिलाओं को यात्रा करने की अनुमति नहीं है.
पढ़ें- Snowfall In Kashmir: कश्मीर घाटी में बर्फबारी का मजा लेने पहुंचे पर्यटक, सफेद चादर से ढकी सड़कें