ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - सोनिया ने सीएम ठाकरे को लिखा पत्र

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि मंत्री से मिले सीएम खट्टर, कहा- एक दो दिन में निकल जाएगा हल

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलनरत है. आज प्रदर्शन का 24वां दिन है. किसान और सरकार के बीच अब तक बात नहीं बन पाई है. अब सुप्रीम कोर्ट ने कमान संभाली है. आज हो सकता है न्यायालय के माध्यम से कोई बीच का रास्ता निकल आए.

2. JKCA मनी लॉन्ड्रिंग केस : ईडी ने फारूक अब्दुल्ला की संपत्ति जब्त की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) धन शोधन के मामले में पीएमएलए के तहत जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की.

3. शाह का टीएमसी को बंगाल से उखाड़ने का प्रण, कहा- चुनाव तक अकेली रह जाएंगी 'दीदी'

पश्चिम बंगाल के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी विभिन्न दलों के नौ विधायकों और तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद के साथ शनिवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भाजपा में शामिल हो गये. इस दौरान शाह ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा.

4. हरियाणा : जानें बासमती उगाने वाले किसान क्यों कर रहे कृषि कानूनों का समर्थन

एक तरफ सिंघु बॉर्डर पर किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए मोर्चा खोले बैठे हैं, वहीं कैथल के किसान अपनी बासमती 1121 की फसल को निजी एजेंसियों को बेच कर खुश हैं. ये किसान तीनों कृषि कानूनों का भी समर्थन कर रहे हैं.

5. बंगाल चुनाव : ममता बनर्जी को चुनौती देंगे कन्हैया, बिहार में जीत से वामपंथी दलों का बढ़ा उत्साह

अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा का चुनाव होना है. बिहार में 16 सीट जीतने के बाद वामपंथी दलों का मोरल हाई है. सभी पार्टियां अभी से चुनाव की तैयारी में लग गईं है. बिहार के विधायक बंगाल में कैंप कर रहे हैं. सीपीआई कन्हैया कुमार से बंगाल में चुनाव अभियान कराने की तैयारी कर रही है.

6. एएमयू शताब्दी समारोह में डाक टिकट जारी करेंगे पीएम मोदी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के शताब्दी वर्ष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष डाक टिकट का विमोचन करेंगे. इससे पहले भी एएमयू से संबंधित महत्वपूर्ण अवसरों पर डाक टिकट जारी किए जा चुके हैं. शताब्दी वर्ष समारोह में प्रधानमंत्री के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन को लेकर एएमयू प्रशासन तैयारियों में जुटा है. इस दौरान पांच रुपये के विशेष डाक टिकट का विमोचन भी किया जाएगा.

7. सोनिया ने सीएम ठाकरे को लिखा पत्र, थोराट बोले- संवाद प्रक्रिया का हिस्सा

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा कि पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जो पत्र भेजा है, वह किसी नाराजगी में नहीं, बल्कि संवाद प्रक्रिया के तहत लिखा गया है.

8. चौथे चरण के तहत 21 दिसंबर से खुलेगा JNU कैंपस, इन बातों का रखें ध्यान

जेएनयू में चरणबद्ध तरीके से उन छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है, जिन्हें इस साल के अंत तक अपनी पीएचडी जमा करनी है. इसी कड़ी में चौथे चरण के अंतर्गत 21 दिसंबर से यूनिवर्सिटी को खोला जा रहा है. वहीं दिव्यांग छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश दिए जाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

9. महंत की गद्दी को लेकर भिड़े दो सगे भाई, श्रद्धालुओं के सामने की मारपीट

कानपुर पनकी मंदिर में जनार्दन दास दोपहर मंदिर के गर्भ गृह में खड़े होकर श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए थे. तभी वहां पहुंचे जनार्दन दास के सगे छोटे भाई एवं महंत जितेन्द्र दास ने उनके साथ मारपीट करने लगे. पनकी मंदिर के महंत की गद्दी को लेकर दोनों में विवाद चल रहा है.

10. भारत ने यूएन काफिले पर हमले के पाकिस्तान के दावे को किया खारिज

यूएन काफिले पर हमले को लेकर सेना के जनरल (सेवानिवृत्त) अशोक मेहता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यह संघर्ष विराम के उल्लंघन मामले में भारत को कटघरे में खड़ा करने की पाकिस्तान की कोशिशों का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस तरह की हरकतों से भारत को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि मंत्री से मिले सीएम खट्टर, कहा- एक दो दिन में निकल जाएगा हल

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलनरत है. आज प्रदर्शन का 24वां दिन है. किसान और सरकार के बीच अब तक बात नहीं बन पाई है. अब सुप्रीम कोर्ट ने कमान संभाली है. आज हो सकता है न्यायालय के माध्यम से कोई बीच का रास्ता निकल आए.

2. JKCA मनी लॉन्ड्रिंग केस : ईडी ने फारूक अब्दुल्ला की संपत्ति जब्त की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) धन शोधन के मामले में पीएमएलए के तहत जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की.

3. शाह का टीएमसी को बंगाल से उखाड़ने का प्रण, कहा- चुनाव तक अकेली रह जाएंगी 'दीदी'

पश्चिम बंगाल के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी विभिन्न दलों के नौ विधायकों और तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद के साथ शनिवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भाजपा में शामिल हो गये. इस दौरान शाह ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा.

4. हरियाणा : जानें बासमती उगाने वाले किसान क्यों कर रहे कृषि कानूनों का समर्थन

एक तरफ सिंघु बॉर्डर पर किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए मोर्चा खोले बैठे हैं, वहीं कैथल के किसान अपनी बासमती 1121 की फसल को निजी एजेंसियों को बेच कर खुश हैं. ये किसान तीनों कृषि कानूनों का भी समर्थन कर रहे हैं.

5. बंगाल चुनाव : ममता बनर्जी को चुनौती देंगे कन्हैया, बिहार में जीत से वामपंथी दलों का बढ़ा उत्साह

अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा का चुनाव होना है. बिहार में 16 सीट जीतने के बाद वामपंथी दलों का मोरल हाई है. सभी पार्टियां अभी से चुनाव की तैयारी में लग गईं है. बिहार के विधायक बंगाल में कैंप कर रहे हैं. सीपीआई कन्हैया कुमार से बंगाल में चुनाव अभियान कराने की तैयारी कर रही है.

6. एएमयू शताब्दी समारोह में डाक टिकट जारी करेंगे पीएम मोदी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के शताब्दी वर्ष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष डाक टिकट का विमोचन करेंगे. इससे पहले भी एएमयू से संबंधित महत्वपूर्ण अवसरों पर डाक टिकट जारी किए जा चुके हैं. शताब्दी वर्ष समारोह में प्रधानमंत्री के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन को लेकर एएमयू प्रशासन तैयारियों में जुटा है. इस दौरान पांच रुपये के विशेष डाक टिकट का विमोचन भी किया जाएगा.

7. सोनिया ने सीएम ठाकरे को लिखा पत्र, थोराट बोले- संवाद प्रक्रिया का हिस्सा

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा कि पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जो पत्र भेजा है, वह किसी नाराजगी में नहीं, बल्कि संवाद प्रक्रिया के तहत लिखा गया है.

8. चौथे चरण के तहत 21 दिसंबर से खुलेगा JNU कैंपस, इन बातों का रखें ध्यान

जेएनयू में चरणबद्ध तरीके से उन छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है, जिन्हें इस साल के अंत तक अपनी पीएचडी जमा करनी है. इसी कड़ी में चौथे चरण के अंतर्गत 21 दिसंबर से यूनिवर्सिटी को खोला जा रहा है. वहीं दिव्यांग छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश दिए जाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

9. महंत की गद्दी को लेकर भिड़े दो सगे भाई, श्रद्धालुओं के सामने की मारपीट

कानपुर पनकी मंदिर में जनार्दन दास दोपहर मंदिर के गर्भ गृह में खड़े होकर श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए थे. तभी वहां पहुंचे जनार्दन दास के सगे छोटे भाई एवं महंत जितेन्द्र दास ने उनके साथ मारपीट करने लगे. पनकी मंदिर के महंत की गद्दी को लेकर दोनों में विवाद चल रहा है.

10. भारत ने यूएन काफिले पर हमले के पाकिस्तान के दावे को किया खारिज

यूएन काफिले पर हमले को लेकर सेना के जनरल (सेवानिवृत्त) अशोक मेहता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यह संघर्ष विराम के उल्लंघन मामले में भारत को कटघरे में खड़ा करने की पाकिस्तान की कोशिशों का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस तरह की हरकतों से भारत को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.