ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - top ten 9pm national news

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

11
11
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 9:00 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार सीएम नीतीश कुमार का बड़ा एलान, यह मेरा अंतिम चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

2. बिहार चुनाव : थम गया शोरगुल, आखिरी चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए प्रचार का शोर अब थम चुका है. इस चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को मतदान होना है. तीसरे चरण में कुल 1,208 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. इसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं.

3. बंगाल : आदिवासी परिवार ने शाह को खिलाया, हाथ धुलाया और मुंह भी पोछा

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए बुधवार रात कोलकाता पहुंच गए . पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह यहां आगामी 2021 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के सांगठनिक कार्यों का जायजा लेने पहुंचे हैं. आज उन्होंने बांकुरा में एक आदिवासी परिवार के घर भोजन किया. भोजन के बाद परिवार ने शाह का हाथ धुलाया और तौलिए से मुंह पोछा.

4. दीर्घकालिक निवेश के लिए भारत सर्वोत्तम : वैश्विक निवेशकों से प्रधानमंत्री मोदी

वैश्विक निवेशक गोलमेज सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम भारत को वैश्विक विकास पुनरुत्थान का इंजन बनाने के लिए जो कुछ भी संभव हो, वह करेंगे.

5. अर्नब ने गिरफ्तारी को 'गैरकानूनी' बताते हुए हाई कोर्ट में दी चुनौती

'रिपब्लिक टीवी' के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी ने महाराष्ट्र में अलीबाग पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द किए जाने की अपील की है.

6. नीतीश की राजनीति के 43 साल, 48 में होंगे तब्दील या यहीं लगेगा विराम?

यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव है. माने यदि वो जीतते हैं या हारते हैं, तो सक्रिय राजनीति से दूर हो जाएंगे. उनके बयान से ऐसा ही कुछ साफ हो रहा है. चलिए एक नजर डालते हैं नीतीश कुमार की पूरी राजनीतिक पारी पर...

7. गुपकार बैठक में पहुंचीं महबूबा का शिवसेना और बजरंग दल ने किया विरोध

गुपकार डिक्लेरेशन की बैठक में भाग लेने श्रीनगर पहुंचीं महबूबा मुफ्ती के खिलाफ श्रीनगर हवाई अड्डे पर शिवसेना और बजरंग दल द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. हालांकि, पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने महबूबा को हवाई अड्डे से सुरक्षित बाहर निकाला लिया.

8. बिहार के भाइयों और बहनों के नाम पीएम मोदी का पत्र

बिहार विधानसभा चुनाव का तीसरे और अंतिम चरण का प्रचार कार्य आज समाप्त हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मतदाताओं के नाम एक विशेष पत्र लिखा है.


9. गुर्जर आंदेलन : चित्तौड़गढ़ में चार घंटे तक हाईवे पर डटे रहे आंदोलनकारी

चित्तौड़गढ़ में गुरुवार को गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने कोटा फोरलेन पर पारसोली थाना क्षेत्र में स्थित हरपुरा मोड पर एनएच-27 को जाम कर दिया, जमा लगभग चार घंटे तक रहा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाईवे को अपने कब्जे में कर लिया. इसके बाद कई दौर की वार्ता के बीच करीब 4 घंटे बाद आंदोलनकारियों व प्रशासन के बीच धरना समाप्त करने को लेकर सहमति बन सकी.

10. कांग्रेस ने महिला और दलित उत्पीड़न विरोधी दिवस मनाया

दलितों के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अत्याचार और महिला उत्पीड़न के मामलों को लेकर कांग्रेस ने आज देशभर में महिला और दलित उत्पीड़न विरोधी दिवस मनाया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में दलित उत्पीड़न और महिलाओं पर अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और भाजपा सरकार इसे रोकने में पूरी तरह से विफल रही है.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार सीएम नीतीश कुमार का बड़ा एलान, यह मेरा अंतिम चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

2. बिहार चुनाव : थम गया शोरगुल, आखिरी चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए प्रचार का शोर अब थम चुका है. इस चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को मतदान होना है. तीसरे चरण में कुल 1,208 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. इसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं.

3. बंगाल : आदिवासी परिवार ने शाह को खिलाया, हाथ धुलाया और मुंह भी पोछा

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए बुधवार रात कोलकाता पहुंच गए . पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह यहां आगामी 2021 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के सांगठनिक कार्यों का जायजा लेने पहुंचे हैं. आज उन्होंने बांकुरा में एक आदिवासी परिवार के घर भोजन किया. भोजन के बाद परिवार ने शाह का हाथ धुलाया और तौलिए से मुंह पोछा.

4. दीर्घकालिक निवेश के लिए भारत सर्वोत्तम : वैश्विक निवेशकों से प्रधानमंत्री मोदी

वैश्विक निवेशक गोलमेज सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम भारत को वैश्विक विकास पुनरुत्थान का इंजन बनाने के लिए जो कुछ भी संभव हो, वह करेंगे.

5. अर्नब ने गिरफ्तारी को 'गैरकानूनी' बताते हुए हाई कोर्ट में दी चुनौती

'रिपब्लिक टीवी' के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी ने महाराष्ट्र में अलीबाग पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द किए जाने की अपील की है.

6. नीतीश की राजनीति के 43 साल, 48 में होंगे तब्दील या यहीं लगेगा विराम?

यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव है. माने यदि वो जीतते हैं या हारते हैं, तो सक्रिय राजनीति से दूर हो जाएंगे. उनके बयान से ऐसा ही कुछ साफ हो रहा है. चलिए एक नजर डालते हैं नीतीश कुमार की पूरी राजनीतिक पारी पर...

7. गुपकार बैठक में पहुंचीं महबूबा का शिवसेना और बजरंग दल ने किया विरोध

गुपकार डिक्लेरेशन की बैठक में भाग लेने श्रीनगर पहुंचीं महबूबा मुफ्ती के खिलाफ श्रीनगर हवाई अड्डे पर शिवसेना और बजरंग दल द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. हालांकि, पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने महबूबा को हवाई अड्डे से सुरक्षित बाहर निकाला लिया.

8. बिहार के भाइयों और बहनों के नाम पीएम मोदी का पत्र

बिहार विधानसभा चुनाव का तीसरे और अंतिम चरण का प्रचार कार्य आज समाप्त हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मतदाताओं के नाम एक विशेष पत्र लिखा है.


9. गुर्जर आंदेलन : चित्तौड़गढ़ में चार घंटे तक हाईवे पर डटे रहे आंदोलनकारी

चित्तौड़गढ़ में गुरुवार को गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने कोटा फोरलेन पर पारसोली थाना क्षेत्र में स्थित हरपुरा मोड पर एनएच-27 को जाम कर दिया, जमा लगभग चार घंटे तक रहा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाईवे को अपने कब्जे में कर लिया. इसके बाद कई दौर की वार्ता के बीच करीब 4 घंटे बाद आंदोलनकारियों व प्रशासन के बीच धरना समाप्त करने को लेकर सहमति बन सकी.

10. कांग्रेस ने महिला और दलित उत्पीड़न विरोधी दिवस मनाया

दलितों के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अत्याचार और महिला उत्पीड़न के मामलों को लेकर कांग्रेस ने आज देशभर में महिला और दलित उत्पीड़न विरोधी दिवस मनाया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में दलित उत्पीड़न और महिलाओं पर अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और भाजपा सरकार इसे रोकने में पूरी तरह से विफल रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.