ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - undefined

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9PM
TOP 10 @ 9PM
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 9:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर भारत ने लगाई पाबंदी

देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर भारत सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर रोक लगा दी है. गौतरलब है कि पिछले कुछ दिनों से देशभर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी देखी जा रही थी. जिसके चलते सरकार ने यह अहम निर्णय लिया है.

2. कूच बिहार में नेताओं की एंट्री पर बैन लगाकर तथ्य दबाने की कोशिश कर रहा निर्वाचन आयोग : ममता

सिलीगुड़ी में एक संवाददाता सम्मेलन में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'ईसी (निर्वाचन आयोग) को एमसीसी (आदर्श आचार संहिता) का नाम बदलकर मोदी आचार संहिता कर देना चाहिए.'

3. कूचबिहार की घटना का राजनीतिकरण करना बेहद दुखद : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कूचबिहार की घटना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने इसे दुखद करार दिया. उन्होंने सवाल किया कि क्या कूचबिहार की घटना के लिए ममता बनर्जी का कुछ दिन पहले का भाषण जिम्मेदार नहीं है.

4 . मादक पदार्थों की तस्करी भारत के लिए बड़ी चुनौती

पाकिस्तान चाहता है कि भारत से उसके रिश्ते सामान्य हो जाए. लेकिन वह अपनी कारस्तानी से बाज भी नहीं आना चाहता है. भारत के खिलाफ ड्रग तस्करों को पनाह देता रहा है. एनसीबी के लिए यह बड़ी चुनौती है. समय की जरूरत है कि एनसीबी के साथ सभी एजेंसियां तालमेल के साथ काम करें, ताकि पाकिस्तानी मंसूबों को कभी भी सफल होने न दें.

5. उद्धव सरकार के मंत्री ने उठाया सवाल : महाराष्ट्र में ही कैसे बढ़ रहे कोरोना केस, चुनावी राज्यों में क्यों नहीं?

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार पूरे देश से ज्यादा है. हर दिन आने वाले नए केसों में से कमोबेश आधे मामले महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं. इस बीच सूबे के मंत्री असलम शेख ने तंज कसते हुए कहा है कि हमने अपनी टास्क फोर्स से कहा है कि वह जांच करे कि आखिर चुनावी राज्यों में केस क्यों नहीं बढ़ रहे हैं.

6. जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने 72 घंटे में 12 आतंकवादियों का किया खात्मा

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पिछले 72 घंटे में 12 आतंकवादियों को ढेर किया है. इस बात की जानकारी डीजीपी दिलबाग सिंह ने दी है.

7. पंजाब में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर बने सोनू सूद

पंजाब सरकार ने कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लिए अभिनेता सोनू सूद को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का कहना है कि सोनू सूद कोरोना वैक्सीन लेने के लिए लोगों को प्रेरित और प्रभावित कर सकते हैं. सोनू सूड ने भी ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर खुश जाहिर की है.

8. गुजरात : भाजपा कार्यालय से बांटी जा रही कोरोना वैक्सीन पर राजनीति गरमाई, पार्टी विधायक ने दिया जवाब

सूरत में भाजपा कार्यालय से लाेगाें काे नि:शुल्क रेमडेसिविर इंजेक्शन मुहैया कराया जा रहा है. इस पर विपक्ष ने सवाल भी उठाते हैं. वहीं विपक्ष को विधायक हर्ष संघवी ने जवाब दिया और बताया कि ये इंजेक्शन कहां से आएं हैं.

9. किसान आंदोलन को शाहीनबाग का प्रदर्शन न समझे सरकार : राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि हम धरने खत्म नहीं करेंगे. कोरोना का डर दिखा कर सरकार किसान आंदोलन को उठाना चाहती है, लेकिन सरकार किसान आंदोलन को शाहीन बाग का आंदोलन न समझे.

10. काेराेना पर याेगी सख्त : धार्मिक स्थलों में एक साथ नहीं जा सकेंगे पांच से ज्यादा लोग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक ही. इस दौरान सीएम योगी ने निर्देश दिए कि धार्मिक स्थलों में एक साथ पांच से अधिक लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए. उन्होंने राजधानी में तत्काल कम से कम दो हजार ICU बेड की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर भारत ने लगाई पाबंदी

देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर भारत सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर रोक लगा दी है. गौतरलब है कि पिछले कुछ दिनों से देशभर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी देखी जा रही थी. जिसके चलते सरकार ने यह अहम निर्णय लिया है.

2. कूच बिहार में नेताओं की एंट्री पर बैन लगाकर तथ्य दबाने की कोशिश कर रहा निर्वाचन आयोग : ममता

सिलीगुड़ी में एक संवाददाता सम्मेलन में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'ईसी (निर्वाचन आयोग) को एमसीसी (आदर्श आचार संहिता) का नाम बदलकर मोदी आचार संहिता कर देना चाहिए.'

3. कूचबिहार की घटना का राजनीतिकरण करना बेहद दुखद : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कूचबिहार की घटना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने इसे दुखद करार दिया. उन्होंने सवाल किया कि क्या कूचबिहार की घटना के लिए ममता बनर्जी का कुछ दिन पहले का भाषण जिम्मेदार नहीं है.

4 . मादक पदार्थों की तस्करी भारत के लिए बड़ी चुनौती

पाकिस्तान चाहता है कि भारत से उसके रिश्ते सामान्य हो जाए. लेकिन वह अपनी कारस्तानी से बाज भी नहीं आना चाहता है. भारत के खिलाफ ड्रग तस्करों को पनाह देता रहा है. एनसीबी के लिए यह बड़ी चुनौती है. समय की जरूरत है कि एनसीबी के साथ सभी एजेंसियां तालमेल के साथ काम करें, ताकि पाकिस्तानी मंसूबों को कभी भी सफल होने न दें.

5. उद्धव सरकार के मंत्री ने उठाया सवाल : महाराष्ट्र में ही कैसे बढ़ रहे कोरोना केस, चुनावी राज्यों में क्यों नहीं?

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार पूरे देश से ज्यादा है. हर दिन आने वाले नए केसों में से कमोबेश आधे मामले महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं. इस बीच सूबे के मंत्री असलम शेख ने तंज कसते हुए कहा है कि हमने अपनी टास्क फोर्स से कहा है कि वह जांच करे कि आखिर चुनावी राज्यों में केस क्यों नहीं बढ़ रहे हैं.

6. जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने 72 घंटे में 12 आतंकवादियों का किया खात्मा

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पिछले 72 घंटे में 12 आतंकवादियों को ढेर किया है. इस बात की जानकारी डीजीपी दिलबाग सिंह ने दी है.

7. पंजाब में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर बने सोनू सूद

पंजाब सरकार ने कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लिए अभिनेता सोनू सूद को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का कहना है कि सोनू सूद कोरोना वैक्सीन लेने के लिए लोगों को प्रेरित और प्रभावित कर सकते हैं. सोनू सूड ने भी ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर खुश जाहिर की है.

8. गुजरात : भाजपा कार्यालय से बांटी जा रही कोरोना वैक्सीन पर राजनीति गरमाई, पार्टी विधायक ने दिया जवाब

सूरत में भाजपा कार्यालय से लाेगाें काे नि:शुल्क रेमडेसिविर इंजेक्शन मुहैया कराया जा रहा है. इस पर विपक्ष ने सवाल भी उठाते हैं. वहीं विपक्ष को विधायक हर्ष संघवी ने जवाब दिया और बताया कि ये इंजेक्शन कहां से आएं हैं.

9. किसान आंदोलन को शाहीनबाग का प्रदर्शन न समझे सरकार : राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि हम धरने खत्म नहीं करेंगे. कोरोना का डर दिखा कर सरकार किसान आंदोलन को उठाना चाहती है, लेकिन सरकार किसान आंदोलन को शाहीन बाग का आंदोलन न समझे.

10. काेराेना पर याेगी सख्त : धार्मिक स्थलों में एक साथ नहीं जा सकेंगे पांच से ज्यादा लोग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक ही. इस दौरान सीएम योगी ने निर्देश दिए कि धार्मिक स्थलों में एक साथ पांच से अधिक लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए. उन्होंने राजधानी में तत्काल कम से कम दो हजार ICU बेड की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.