हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. नंदीग्राम : राजनीतिक दलों ने पहचान की राजनीति, औद्योगीकरण के वादों में झोंकी ताकत
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सभी पार्टियां यहां पहचान की राजनीति और औद्योगीकरण के वादे कर रही हैं.
2. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार समाप्त
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होना है. इसके लिए चुनाव प्रचार बृहस्पतिवार को समाप्त हो गया.
3. जम्मू-कश्मीर : सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमला, दो जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के लावेपोरा में आतंकियों ने सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर हमला कर दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए. इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया जा रहा है.
4. टीबी उन्मूलन के लिए बजट आवंटन में वृद्धि की उम्मीद कर रहा स्वास्थ्य मंत्रालय
ईटीवी भारत से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव विकास शील ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए बढ़ोतरी का प्रस्ताव अभी भी संसद में विचाराधीन है.
5. उत्तर प्रदेश : प्रेमिका ने प्रेमी पर फेंका तेजाब, इस बात से थी नाराज
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गुरुवार को प्रेमी की दूसरी जगह शादी तय होने पर प्रेमिका ने उस पर तेजाब फेंक दिया, जिससे प्रेमी की मौत हो गई.
6. प.बंगाल-ओडिशा-यूपी के बाद अब बिहार में स्पेशल पुलिस विधेयक, बढ़ा विवाद
पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तर प्रदेश के बाद बिहार सरकार स्पेशल सशस्त्र पुलिस विधेयक लेकर आई है. इस पर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्षी दलों का आरोप है कि इसके जरिए प्रजातंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस को असीमित अधिकार मिल जाएंगे. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विधेयक को लेकर गलतफहमी है.
7. एंटीलिया मामला : आरोपी विनय शिंदे के घर से प्रिंटर जब्त, इसी से प्रिंट हुआ था धमकी भरा लेटर
मुंबई के हाई प्रोफाइल एंटीलिया मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे एक के बाद एक खुलासे कर रहा है. इसी क्रम में उसने कबूल किया है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली स्कार्पियो में धमकी भरा पत्र उसी ने रखा था. अब एनआईए ने वह प्रिंटर भी बरामद कर लिया है.
8. अनोखा प्यार : 10 साल की सिंहस्थिता का घोड़ों से प्रेम ने जीता सबका दिल
हमने कई बार बच्चों को संकट से घिरे जानवरों के लिए काम करते देखा है. बेंगलुरु की 10 वर्षीय सिंहस्थिता भी उसी रास्ते पर चल रही है, जिस पर बहुत कम लोग ही चलते हैं. कोरोना काल में संकटग्रस्त घोड़ों की मदद करने के लिए सिंहस्थिता ने 80,000 रुपये भी एकत्रित किए. सिंहस्थिता का घोड़ों के प्रति प्यार ने सभी पशु प्रेमियों का दिल जीत लिया है.
9. बंगाल चुनाव : दूसरे चरण के 25 प्रतिशत उम्मीदवार दागी, 15 प्रतिशत करोड़पति
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे 25 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 15 प्रतिशत करोड़पति हैं और पांच प्रतिशत के पास 5 करोड़ रुपये या उससे अधिक की संपत्ति है.
10. भारत बंद : रेल, सड़क परिवहन के प्रभावित होने की संभावना
26 मार्च को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक संपूर्ण भारत बंद का किसान संगठनों ने आह्वान किया है. इस दौरान देश के कई हिस्सों में रेल और सड़क परिवहन प्रभावित होने की संभावना है.