हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : छठे चरण के लिए मतदान आज
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में आज 43 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में एक करोड़ से अधिक मतदाता 306 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला कर सकेंगे.
2. कोरोना का कहर : महाराष्ट्र में एक मई तक लॉकडाउन का एलान
महाराष्ट्र में पाबंदियां लगाने के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही थी, राज्य में भारी संख्या में हर दिन कोरोना वायरस के मामले आ रहे थे. जिसके चलते उद्धव सरकार ने सख्त निर्णय लेते हुए संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया है. लॉकडाउन गुरुवार रात आठ बजे से शुरू होगा.
3. ऑक्सीजन का संकट : क्या है स्थिति, एक नजर
ऑक्सीजन पर ऐसी अफरा-तफरी मचेगी, किसी ने सोचा न होगा. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि कोरोना की वजह से लोगों की जान जा रही है और आप ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं. क्या आपके लिए स्टील उद्योग ज्यादा महत्वपूर्ण है. दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की ज्यादा मांग है. इन राज्यों में क्या है स्थिति, एक नजर.
4. बढ़ी ताकत : राफेल विमानों की पांचवीं खेप फ्रांस से भारत पहुंची
भारतीय वायुसेना की ताकत में और इजाफा हो गया है. राफेल विमान की पांचवीं खेप फ्रांस से लगभग आठ हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंच गई है.
5. रेमडेसिविर इंजेक्शनों की उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा रही : केंद्र
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वायरल-रोधी दवा रेमडेसिविर के लिए लोग परेशान हैं. इसे लेकर सरकार ने प्रभावी कदम उठाया है. सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के आदेश दिए हैं.
6. कोविड-19 रोगियों को रुक-रुककर ऑक्सीजन लेने से फायदा नहीं होगा : विशेषज्ञ
देश भर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऑक्सीजन की कमी के मामले सभी प्रदेशों में सामने आ रहे हैं, ऐसें में मरीजों और उनके तीमारदारों में डर का माहौल है. देश के शीर्ष डॉक्टरों ने कोरोना बीमारी और ऑक्सीजन को लेकर सलाह दी. जानिए क्या कहा.
7. ऑक्सीजन पर HC ने केंद्र को लगाई फटकार, कहा- हालात की गंभीरता को क्यों नहीं समझ रही सरकार
दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र को कोविड मरीजों के लिए अस्पतालों में जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति करने का निर्देश दिया. न्यायालय ने कहा कि सरकार स्थिति की गंभीरता को क्यों नहीं समझ पायी? हम चकित हैं कि अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं है, लेकिन इस्पात संयंत्र चल रहे हैं.
8. वनिता गुप्ता बनेंगी अमेरिका की एसोसिएट अटॉर्नी जनरल, सीनेट ने की पुष्टि
अमेरिकी सीनेट ने एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के रूप में वनिता गुप्ता को चुना है. इस भूमिका में सेवा करने वाली वह पहली भारतीय-अमेरिकी हैं.
9. पश्चिम बंगाल : छठे चरण में भाजपा-टीएमसी में टक्कर, वाम की कठिन परीक्षा
छठे चरण का मतदान आज होना है. 43 सीटों पर मुख्य मुकाबला तो भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच है लेकिन वाम के लिए भी ये कठिन परीक्षा का दौर है.
10. बंगाल चुनाव पर ईसी की दो टूक, एक साथ नहीं हो सकती अंतिम तीन चरणों की वोटिंग
देश में कोरोना कहर बरपा रहा है. इसके चलते टीएमसी ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि बंगाल विधानसभा चुनाव के शेष तीन चरणों के चुनाव एक साथ कराया जाए. इसपर निर्वाचन आयोग ने टीएमसी से कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के शेष तीन चरणों का मतदान एक साथ कराना संभव नहीं.