ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 7:01 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आसमां का सीना चीर ऑक्सीजन की 'संजीवनी' पहुंचा रही वायुसेना

कोरोना महामारी की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है. ऑक्सीजन की कमी से देश के कई शहरों में इंसाने की सांसें साथ छोड़ रही हैं. ऐसे में एक बार फिर भारतीय वायुसेना में ऑक्सीजन रुपी संजवनी को शहर-शहर पहुंचाने के लिए दिन-रात एक कर दिए हैं.

2. प.बंगाल में खेला 'शेष', तमिलनाडु-केरल-असम में निर्णायक बढ़त के अनुमान

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के मतदान समाप्त होने के बाद अब पांचों राज्यों के लिए एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने लगे हैं. जानिए किस राज्य में किस दल की सरकार बनने का अनुमान है.

3. इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस और मौत के मामले

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और कोरोना से होने वाली मौत का बढ़ता आंकड़ा बता रहा है कि हालात बेकाबू हो रहे हैं. खासकर महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, गुजरात जैसे उन राज्यों में जहां सबसे ज्यादा मामले और मौत का आंकड़ा सामने आ रहा है. देश के करीब 10 से 12 राज्यों में मौजूदा कुल एक्टिव केस के करीब 80 फीसदी मामले हैं.

4. देशभर में कोरोना से हाहाकार, कई राज्‍यों में टूटे सारे रिकॉर्ड

देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर राज्‍य में कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड स्‍तर पर आ रहे हैं. अस्‍पतालों में बेड और ऑक्‍सीजन की कमी हो रही है. महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली के साथ ही दक्षिण में कर्नाटक और केरल तक में बड़ी संख्‍या में नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को बेहद सावधानी बरतने और सतर्क रहने की जरूरत है.

5. पीएम मोदी ने बुलाई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानी 30 अप्रैल को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक सभी मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शिरकत करेंगे.

6. वायुसेना के विशेषज्ञों ने आगरा में बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट शुरू कराया

उत्तर प्रदेश के आगरा में कई वर्षों से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को भारतीय वायुसेना के विशेषज्ञों ने शुरू करा दिया है. जिलाधिकारी आगरा ने इसकी जानकारी दी है.

7. कोविड के ज्यादा मामले वाले जिलों में स्थानीय निरूद्ध क्षेत्र जैसे उपाय करें : गृह मंत्रालय

जिन जिलों में कोविड-19 के ज्यादा मामले हैं वहां गहन और स्थानीय निरूद्ध क्षेत्र बनाने जैसे उपाय किए जाएं ताकि वायरस फैलने से रोका जा सके. ये दिशा निर्देश गृह मंत्रालय ने जारी किए हैं.

8. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी महामारी से हाहाकार, जानें क्या है हाल

आप बिहार के बक्सर में हैं तो कोरोना महामारी के इस दौर में भगवान से दुआ कीजिए कि आप स्वस्थ ही रहें. क्योंकि कोरोना संक्रमित हो गए और अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आई तो फिर आपका भगवान ही मालिक है. ऐसा क्यों देखिए यह रिपोर्ट.

9. भारत, दुनिया में कोविड से सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में शामिल : स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में कोविड से मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है, लेकिन प्रत्येक मृत्यु दुखद और पीड़ादायी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मृत्यु दर कम हो रही है और फिलहाल यह 1.11 फीसदी है.

10. शिरसी की बेटी जिसे जलवायु न्याय के लिए वैश्विक नागरिक संघ ने दी मान्यता

जाने-माने वन्यजीव विशेषज्ञ और पर्यावरणविद बालचंद्र साइमन की बेटी वान्या साइमन को उन पांच महिलाओं में से एक के रूप में मान्यता दी गई है, जो ग्लोबल सिटिजन यूनियन द्वारा जलवायु न्याय के लिए लड़ रही हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आसमां का सीना चीर ऑक्सीजन की 'संजीवनी' पहुंचा रही वायुसेना

कोरोना महामारी की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है. ऑक्सीजन की कमी से देश के कई शहरों में इंसाने की सांसें साथ छोड़ रही हैं. ऐसे में एक बार फिर भारतीय वायुसेना में ऑक्सीजन रुपी संजवनी को शहर-शहर पहुंचाने के लिए दिन-रात एक कर दिए हैं.

2. प.बंगाल में खेला 'शेष', तमिलनाडु-केरल-असम में निर्णायक बढ़त के अनुमान

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के मतदान समाप्त होने के बाद अब पांचों राज्यों के लिए एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने लगे हैं. जानिए किस राज्य में किस दल की सरकार बनने का अनुमान है.

3. इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस और मौत के मामले

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और कोरोना से होने वाली मौत का बढ़ता आंकड़ा बता रहा है कि हालात बेकाबू हो रहे हैं. खासकर महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, गुजरात जैसे उन राज्यों में जहां सबसे ज्यादा मामले और मौत का आंकड़ा सामने आ रहा है. देश के करीब 10 से 12 राज्यों में मौजूदा कुल एक्टिव केस के करीब 80 फीसदी मामले हैं.

4. देशभर में कोरोना से हाहाकार, कई राज्‍यों में टूटे सारे रिकॉर्ड

देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर राज्‍य में कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड स्‍तर पर आ रहे हैं. अस्‍पतालों में बेड और ऑक्‍सीजन की कमी हो रही है. महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली के साथ ही दक्षिण में कर्नाटक और केरल तक में बड़ी संख्‍या में नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को बेहद सावधानी बरतने और सतर्क रहने की जरूरत है.

5. पीएम मोदी ने बुलाई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानी 30 अप्रैल को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक सभी मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शिरकत करेंगे.

6. वायुसेना के विशेषज्ञों ने आगरा में बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट शुरू कराया

उत्तर प्रदेश के आगरा में कई वर्षों से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को भारतीय वायुसेना के विशेषज्ञों ने शुरू करा दिया है. जिलाधिकारी आगरा ने इसकी जानकारी दी है.

7. कोविड के ज्यादा मामले वाले जिलों में स्थानीय निरूद्ध क्षेत्र जैसे उपाय करें : गृह मंत्रालय

जिन जिलों में कोविड-19 के ज्यादा मामले हैं वहां गहन और स्थानीय निरूद्ध क्षेत्र बनाने जैसे उपाय किए जाएं ताकि वायरस फैलने से रोका जा सके. ये दिशा निर्देश गृह मंत्रालय ने जारी किए हैं.

8. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी महामारी से हाहाकार, जानें क्या है हाल

आप बिहार के बक्सर में हैं तो कोरोना महामारी के इस दौर में भगवान से दुआ कीजिए कि आप स्वस्थ ही रहें. क्योंकि कोरोना संक्रमित हो गए और अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आई तो फिर आपका भगवान ही मालिक है. ऐसा क्यों देखिए यह रिपोर्ट.

9. भारत, दुनिया में कोविड से सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में शामिल : स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में कोविड से मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है, लेकिन प्रत्येक मृत्यु दुखद और पीड़ादायी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मृत्यु दर कम हो रही है और फिलहाल यह 1.11 फीसदी है.

10. शिरसी की बेटी जिसे जलवायु न्याय के लिए वैश्विक नागरिक संघ ने दी मान्यता

जाने-माने वन्यजीव विशेषज्ञ और पर्यावरणविद बालचंद्र साइमन की बेटी वान्या साइमन को उन पांच महिलाओं में से एक के रूप में मान्यता दी गई है, जो ग्लोबल सिटिजन यूनियन द्वारा जलवायु न्याय के लिए लड़ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.