हैदराबाद : देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कोरोना को लेकर मुख्यमंत्रियों संग संवाद करेंगे पीएम, बड़ा फैसला संभव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और टीकाकरण अभियान पर आज मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री कोरोना महामारी की स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा करेंगे. कहा जा रहा है कि कोरोना की वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
2. क्रिप्टोकरेंसी के बजाए डिजिटल लेन-देन ज्यादा मुफीद
हार्ड करेंसी की जगह डिजिटल करेंसी का प्रचलन अधिक से अधिक बढ़ रहा है. लोग क्रिप्टोकरेंसी की ओर न बढ़ें, इसके लिए जरूरी है कि डिजिटल लेन-देन को नई गति मिले. लेकिन भारत जैसे देश में जहां के ग्रामीण इलाकों में आज भी इंटरनेट की पहुंच नहीं है, डिजिटल करेंसी किस हद तक सफल होगा, कहना मुश्किल है. आइए इसके हर पहलुओं पर एक नजर डालते हैं.
3. पीएम मोदी और अमेरिकी दूत जॉन केरी ने जलवायु से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा
चार दिवसीय यात्रा पर भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के विशेष दूत जॉन केरी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान केरी ने पीएम मोदी को पिछले दो दिनों में भारत में अपनी उपयोगी और उत्पादक चर्चाओं की जानकारी दी. साथ दोनों नेताओं ने 40 वैश्विक नेताओं के आगामी सम्मेलन सहित जलवायु से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.
4. ममता को नोटिस जारी करने पर टीएमसी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी को नोटिस जारी करने को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. साथ ही चुनाव आयोग पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. टीएमसी प्रवक्ता महुआ मोइत्रा ने कहा कि चुनाव आयोग भेदभाव करना बंद करे.
5. कोविड-19 : पंजाब में नाइट कर्फ्यू की घोषणा, राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक
कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए पंजाब सरकार ने राज्य के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. साथ ही 30 अप्रैल तक राज्य में सभी सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और खेलकूद संबंधी आयोजनों पर रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पुलिस महानिदेशक को नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
6. सरकार को टीकाकरण के लिए सभी संसाधनों का उपयोग करना चाहिए : विशेषज्ञ
देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी उछाल के बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोरोना टीकाकरण प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण के किएल सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल करना चाहिए. विस्तार से जानें कोरोना टीकाकरण पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय...
7. एनआईए का कोर्ट में दावा, एंटीलिया कांड में मनसुख हिरेन भी था शामिल
मुंबई के एंटीलिया कांड की जांच कर रही एनआईए ने कोर्ट में दावा किया है कि मनसुख हिरेन भी एंटीलिया के पास विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो कार खड़ी करने में शामिल था, जिसके कारण ही उसकी हत्या की गई.
8. अवमानना मामले में जिलाधिकारी की जुर्माने के बदले समाज सेवा की पेशकश मंजूर
तेलंगाना हाईकोर्ट ने अवमानना मामले में नलगोंडा के जिलाधिकारी और एक महिला अधिकारी की जुर्माने के बदले समाज सेवा की पेशकश स्वीकार कर लिया है. इससे पहले एकल न्यायाधीश ने अवमानना के मामले में दोनों को दोषी ठहराया था और 2000-2000 रुपये का जुर्माना लगाया था.
9. काेराेना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार कहीं 'आप खुद' ताे नहीं, जानें कैसे
काेराेना की दूसरी लहर में पॉजिटिविटी रेड ज्यादा है. बुधवार काे एक दिन में एक लाख 15 हजार संक्रमण के मामले देखने काे मिले. संक्रमण के इतनी तेजी से फैलने के पीछे काफी हद तक लाेगाें की लापरवाही जिम्मेदार है.
10. तेलंगाना : टीडीपी विधायक दल का सत्तारूढ़ टीआरएस में विलय
तेलंगाना में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) को झटका लगा है. टीडीपी विधायक दल के दो विधायकों ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी टीआरएस में विलय कर लिया है. इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद तेलंगाना विधानसभा में टीडीपी का अब एक भी विधायक नहीं है.