ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - कस्टम के पास ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

खबरों पर डालें एक नजर
खबरों पर डालें एक नजर
author img

By

Published : May 6, 2021, 1:30 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. चुनाव आयोग पर मद्रास हाई कोर्ट की टिप्पणी थी कठोर : SC

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को हत्या का आरोपी बताने वाली मद्रास हाई कोर्ट की टिप्पणी को कठोर बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अदालतें मीडिया को रिपोर्टिंग करने से नहीं रोक सकतीं.

2. प. बंगाल हिंसा की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम कोलकाता पहुंची

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई कथित हिंसा के कारणों की पड़ताल करने और राज्य में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए चार सदस्यीय दल का गठन किया है. यह टीम आज कोलकाता पहुंची.

3. कोविड सेंटर में मिकी और मिन्नी माउस संग मरीजों ने किया जमकर डांस

डिज्नी वर्ल्ड के बच्चों के पसंदीदा मिन्नी माउस और मिकी माउस बुधवार को सूरत (गुजरात) के अटल कोविड केयर सेंटर पहुंचे. जहां उन्होंने सभी रोगियों के साथ बातचीत की और कोरोना रोगियों में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए नृत्य भी किया.

4. 24 घंटे में 4.12 लाख नए केस यानि हर घंटे 17 हजार से ज्यादा कोविड संक्रमित

मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, मौजूदा मृत्यु दर पिछले साल की तुलना में कम है. हमने शहर में कोरोना के स्थिति की निगरानी के लिए एक वार रूम बनाया है. हम वार रूम के माध्यम से अस्पताल के बेड की उपलब्धता के बारे में लोगों को सूचित कर रहे हैं.

5. प. बंगाल में राजनीतिक हिंसा से याद आए बंटवारे के दिन : नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के कई ग्राउंड वर्कर्स को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भले ही ममता बनर्जी जीत गईं हों, लेकिन मानवता हार गई. उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा चुनाव हार गई हो, लेकिन हम निर्णायक मोड़ तक जंग लड़ेंगे. नड्डा ने आक्रमक लहजे में कहा कि हिंसा पर ममता बनर्जी की चुप्पी उनकी संलिप्तता को बताती है, उनके हाथ खून से सने हैं.

6. कस्टम के पास ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की कोई खेप लंबित नहीं : वित्त मंत्रालय

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कहा है कि कस्टम अधिकारियों के पास 3,000 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की कोई खेप लंबित नहीं है.

7. जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम बापू कोरोना पॉजिटिव, ICU में भर्ती

जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम बापू को कोरोना वायरस के लक्षणों के बाद बुधवार रात को अस्पताल में शिफ्ट किया गया. यहां महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना टेस्ट के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

8. कोरोना संकट के कारण गुजरात के राष्ट्रीय पार्क और चिड़ियाघर बंद

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से न सिर्फ इंसानों को बल्कि जानवरों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है. इस कड़ी में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है. केंद्र के निर्देशों के क्रम में गुजरात में भी सभी राष्ट्रीय पार्क, अभयारण्य, कंजर्वेशन रिजर्व और चिड़ियाघरों के दरवाजे पर्यटकों के लिए अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया गया है.
9. कोरोना महामारी : ले डूबी सरकार की अदूरदर्शिता !

जब दुनिया के दूसरे देश अग्रिम पेशगी देकर वैक्सीन निर्माताओं को अधिक से अधिक दवा का उत्पादन करने की डील कर रहे थे, भारत का राजनीतिक नेतृत्व कोरोना को समाप्त मान बैठा. परिणाम ये हुआ कि दूसरी लहर ने पूरी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. हालत ये हो गया कि न तो वैक्सीन मिल पा रहे हैं, न दवाई और न ऑक्सीजन.

10. क्या गडकरी को मिलेगी स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी ?

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने नितिन गडकरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेवारी देने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि अभी अगर सख्त सावधानियां नहीं बरतीं गईं, तो एक और लहर आ सकती है जिसमें बच्चे प्रभावित होंगे. इसलिए मोदी को इस लड़ाई का मोर्चा गडकरी को संभालने देना चाहिए. पीएमओ पर भरोसा करना बेकार है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. चुनाव आयोग पर मद्रास हाई कोर्ट की टिप्पणी थी कठोर : SC

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को हत्या का आरोपी बताने वाली मद्रास हाई कोर्ट की टिप्पणी को कठोर बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अदालतें मीडिया को रिपोर्टिंग करने से नहीं रोक सकतीं.

2. प. बंगाल हिंसा की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम कोलकाता पहुंची

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई कथित हिंसा के कारणों की पड़ताल करने और राज्य में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए चार सदस्यीय दल का गठन किया है. यह टीम आज कोलकाता पहुंची.

3. कोविड सेंटर में मिकी और मिन्नी माउस संग मरीजों ने किया जमकर डांस

डिज्नी वर्ल्ड के बच्चों के पसंदीदा मिन्नी माउस और मिकी माउस बुधवार को सूरत (गुजरात) के अटल कोविड केयर सेंटर पहुंचे. जहां उन्होंने सभी रोगियों के साथ बातचीत की और कोरोना रोगियों में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए नृत्य भी किया.

4. 24 घंटे में 4.12 लाख नए केस यानि हर घंटे 17 हजार से ज्यादा कोविड संक्रमित

मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, मौजूदा मृत्यु दर पिछले साल की तुलना में कम है. हमने शहर में कोरोना के स्थिति की निगरानी के लिए एक वार रूम बनाया है. हम वार रूम के माध्यम से अस्पताल के बेड की उपलब्धता के बारे में लोगों को सूचित कर रहे हैं.

5. प. बंगाल में राजनीतिक हिंसा से याद आए बंटवारे के दिन : नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के कई ग्राउंड वर्कर्स को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भले ही ममता बनर्जी जीत गईं हों, लेकिन मानवता हार गई. उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा चुनाव हार गई हो, लेकिन हम निर्णायक मोड़ तक जंग लड़ेंगे. नड्डा ने आक्रमक लहजे में कहा कि हिंसा पर ममता बनर्जी की चुप्पी उनकी संलिप्तता को बताती है, उनके हाथ खून से सने हैं.

6. कस्टम के पास ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की कोई खेप लंबित नहीं : वित्त मंत्रालय

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कहा है कि कस्टम अधिकारियों के पास 3,000 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की कोई खेप लंबित नहीं है.

7. जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम बापू कोरोना पॉजिटिव, ICU में भर्ती

जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम बापू को कोरोना वायरस के लक्षणों के बाद बुधवार रात को अस्पताल में शिफ्ट किया गया. यहां महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना टेस्ट के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

8. कोरोना संकट के कारण गुजरात के राष्ट्रीय पार्क और चिड़ियाघर बंद

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से न सिर्फ इंसानों को बल्कि जानवरों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है. इस कड़ी में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है. केंद्र के निर्देशों के क्रम में गुजरात में भी सभी राष्ट्रीय पार्क, अभयारण्य, कंजर्वेशन रिजर्व और चिड़ियाघरों के दरवाजे पर्यटकों के लिए अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया गया है.
9. कोरोना महामारी : ले डूबी सरकार की अदूरदर्शिता !

जब दुनिया के दूसरे देश अग्रिम पेशगी देकर वैक्सीन निर्माताओं को अधिक से अधिक दवा का उत्पादन करने की डील कर रहे थे, भारत का राजनीतिक नेतृत्व कोरोना को समाप्त मान बैठा. परिणाम ये हुआ कि दूसरी लहर ने पूरी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. हालत ये हो गया कि न तो वैक्सीन मिल पा रहे हैं, न दवाई और न ऑक्सीजन.

10. क्या गडकरी को मिलेगी स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी ?

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने नितिन गडकरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेवारी देने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि अभी अगर सख्त सावधानियां नहीं बरतीं गईं, तो एक और लहर आ सकती है जिसमें बच्चे प्रभावित होंगे. इसलिए मोदी को इस लड़ाई का मोर्चा गडकरी को संभालने देना चाहिए. पीएमओ पर भरोसा करना बेकार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.