हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. तीसरी बार प.बंगाल की मुख्यमंत्री बनीं ममता बनर्जी, पीएम मोदी ने दी बधाई
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर राजभवन में शपथ ली. कोविड-19 महामारी के चलते शपथ ग्रहण समारोह बेहद सादगी भरा रहा. पीएम मोदी ने ममता को बधाई दी है.
2. सुप्रीम कोर्ट ने मराठा आरक्षण किया खत्म, कहा- 50% सीमा का उल्लंघन
सुप्रीम कोर्ट ने मराठा आरक्षण को असंवैधानिक करार दे दिया है. इसके तहत महाराष्ट्र में नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले में मराठा समुदाय को आरक्षण का प्रावधान था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे 50 फीसदी आरक्षण सीमा का उल्लंघन बताया है और माना है कि ऐसी कोई असाधारण परिस्थिति नहीं थी जिसके तहत मराठा आरक्षण देने के लिए आरक्षण की सीमा को पार किया गया.
3. RBI: स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 50 हजार करोड़ की विशेष लिक्विडिटी सुविधा की घोषणा
आरबीआई ने मार्च 2022 तक कोविड-19 से संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 50,000 करोड़ रुपये की विशेष लिक्विडिटी सुविधा की घोषणा की. आरबीआई कोरोना संकट से त्रस्त अर्थव्यवस्था में वित्तीय संसाधनों का प्रवाह बढ़ाने के लिए सरकारी प्रतिभूति खरीद कार्यक्रम (जी-सैप 1.0) के तहत 20 मई को 35,000 करोड़ रुपये की दूसरी खरीद करेगा.
4. सरकार पर बरसे मंत्री हरक, कहा- उद्घाटन का नहीं मदद करने का समय है
कोविड प्रभारी मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि यह दौर ना तो श्रेय लेने का है, ना ही उद्घाटन और लोकार्पण का है. उन्होंने कहा कि अभी जितना हो सकते ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करनी चाहिए.
5. असदुद्दीन ओवैसी का ऑडियो वायरल, लालू और तेजस्वी पर कसा तंज
सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि शहाबुद्दीन के गांव से एक लड़की असदुद्दीन ओवैसी को फोन कर मदद मांग रही है, लेकिन वे लड़की पर आक्रोशित हो जा रहे हैं, पढ़ें क्या है पूरा मामला...
6. ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त, कहा- यह नरसंहार से कम नहीं
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने से कोविड-19 मरीजों की मौत को आपराधिक कृत्य करार दिया है. लखनऊ और मेरठ में ऑक्सीजन की कमी से काेराेना मरीजाें की माैत के मामले में अदालत ने वहां के जिलाधिकारियों को 48 घंटों के भीतर जांच के निर्देश दिये हैं.
7. टीका और रोजगार उपलब्ध कराने में सरकार विफल: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीर स्थिति को लेकर सरकार पर निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा लोगों को टीका और रोजगार उपलब्ध कराने में मोदी सरकार नाकाम रही है.
8. काेराेना संक्रमिताें काे फ्री में भाेजन मुहैया करा रहे पटना के कुछ रेस्तरां
कोरोना महामारी अब तक कई की जिंदगियां निगल चुकी है. राेजाना संक्रमितों की मौत की हो रही है. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 15 मई तक लॉकडाउन की घाेषणा की गई है. इस बीच, राजधानी के कुछ रेस्टोंरेंट ने अपने कुछ सहयाेगियाें के साथ मिलकर कोरोना संक्रमितों को फ्री में खाना देने का फैसला किया है. देखें रिपोर्ट...
9. व्हाट्सएप की गोपनीयता नीति के खिलाफ दायर याचिका पर केंद्र से जवाब तलब
दिल्ली उच्च न्यायालय ने व्हाट्सएप की नयी गोपनीयता नीति के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और सोशल मीडिया मंचों - फेसबुक एवं व्हाट्सएप से जवाब मांगा है.
10. गाजियाबाद में ऑक्सीजन के लिए कूपन सिस्टम
गाजियाबाद में अब ऑक्सीजन के लिए मशक्कत नहीं करनी होगी. नगर निगम की ओर से इसके लिए कूपन सिस्टम लागू किया गया है. बकायदा कुछ जगह निर्धारित किए गए हैं, जहां ऑक्सीजन मिलेगी.