हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट 27 अप्रैल को करेगा सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने देश में कोविड-19 से संबंधित स्थिति को गुरुवार को राष्ट्रीय आपातकाल करार दिया. हजारों टन ऑक्सीजन के उत्पादन तथा रोगियों के लिए इसकी निशुल्क आपूर्ति जैसे आधार पर तमिलनाडु में स्टरलाइट कॉपर संयंत्र को खोलने के वेदांता समूह के आग्रह पर सुनवाई को सहमत हो गया, जिस पर आज सुनवाई हुई. CJI ने कहा कि इस मामले को मंगलवार 27 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
2. 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक हुई
देशभर में जारी कोरोना के कहर के बीच पीएम मोदी दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, यूपी, एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक हुई.
3. प्रधानमंत्री जी, दिल्ली का सीएम होने के बाद भी मैं असहाय- केजरीवाल
कोरोना की दूसरी लहर के बीच दिल्ली के अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. प्रधानमंत्री के साथ 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम से अपील की है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा तो बढ़ा दिया है लेकिन इस ऑक्सीजन के कोटे को कुछ राज्य दिल्ली नहीं पहुंचने दे रहे हैं. जिसपर केजरीवाल ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है.
4. दिल्ली : सांसों के लिए तड़पती जिंदगियां, सर गंगाराम अस्पताल में पहुंची ऑक्सीजन
देशभर की तरह राष्ट्रीय राजधानी की हालत भी बद से बदतर है. दिल्ली के कई अस्पताल अभी भी ऑक्सीजन की समस्या का सामना कर रहे हैं. सर गंगा राम अस्पताल में कई कोरोना मरीज भर्ती हैं, जिसमें कई मरीज अब भी को हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.
5. कोरोना का एक ही उपाय, नियमों का पालन कर जान बचाएं
देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. इससे बड़ी कोई त्रासदी हो नहीं सकती कि एक तरफ वायरस की लहर है और दूसरी तरफ अव्यवस्थाओं का कहर है. देश में कोरोना काल बहुत विकराल है... दवाएं कम हैं, ऑक्सीजन पर त्राहिमाम मचा हुआ है. सरकारें लाख जतन करके भी कुछ कर नहीं पा रही हैं और जनता अस्पताल में एक अदद बेड के लिए तरस रही है... पूरे देश के अस्पताल बदहाल हैं... दिल्ली स्टेट हेड विशाल सूर्यकांत की इस रिपोर्ट में महसूस कीजिए कोरोना मर्ज, देश का दर्द...
6. देश में कोरोना से हाहाकर, 24 घंटे में मिले 3.32 लाख केस
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 31,47,782 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,54,78,420 हुआ.
7. महाराष्ट्र: कोविड अस्पताल में आग लगने से 14 मरीजों की मौत, मुआवजे का एलान
महाराष्ट्र के विरार स्थित विजय बल्लभ अस्पताल के ICU में भयंकर आग लगने की वजह से 14 मरीजों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.
8. वेंटिलेशन की जरूरत वाले मरीजों पर रेमडेसिविर प्रभावी नहीं : पीजीआई डॉक्टर
रेमेडिसविर एक एंटीवायरल दवा है, जो मृत्युदर को कम करने में कोई प्रभाव नहीं डालती और यह उच्च ऑक्सीजन सहायता या वेंटिलेशन की जरूरत वाले मरीजों के लिए कारगर नहीं है। यह बात स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने यहां गुरुवार को कही।
9. कोविड-19 : देशभर में ऑक्सीजन समेत दूसरी सुविधाओं की क्या है स्थिति, जानिए
देशभर में कोरोना महामारी से संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच देश के विभिन्न हिस्सों से अब ऑक्सीजन की कमी की समस्या से हाहाकार मच गया है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 25 कोविड मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गयी. इसके कई कारणों में से एक कारण ऑक्सीजन की कमी थी. इसी समस्या के कारण 60 ऐसे अन्य अत्यंत अस्वस्थ मरीजों की जान भी खतरे में है. आइये आपको बताते हैं, किस राज्य में ऑक्सीजन की कमी से कैसी है स्थितिः
10. एंटीलिया मामले में मुंबई पुलिस का इंस्पेक्टर गिरफ्तार
एंटीलिया मामले में एनआईए ने मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर काे गिरफ्तार किया है.