ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - ओडिशा का केंद्र से आग्रह

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. छह जिलों में 45 सीटों पर मतदान जारी, पीएम ने की वोटिंग की अपील

पश्चिम बंगाल के मंत्री और बिधाननगर के टीएमसी उम्मीदवार सुजीत बोस ने विधानसभा क्षेत्र में ईस्ट कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज में मतदान केंद्र का दौरा किया.

2. उपचुनाव लाइव : दो लोकसभा और 13 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

कर्नाटक में बेलगावी लोकसभा सीट के साथ बसवकल्याण और मस्की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. यहां सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक मतदान होगा. कोरोना महामारी के कारण स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान का समय बढ़ा दिया है. आखिरी का एक घंटा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए रखा गया.

3. कोरोना : मौत के सरकारी आंकड़ों पर क्यों उठे सवाल, देखिए भयावह सच्चाई

प्रत्येक 24 घंटे में जारी होने वाला कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा डरा रहा है. बीते 2 दिनों से रोज 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं, जबकि दो दिनों से लगातार देशभर में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. मौत के ये आंकड़े सरकार की ओर से जारी किए गए हैं. पर, हकीकत कुछ और है. कोरोना संक्रमण की वजह से मौतों की संख्या सरकारी आंकड़ों से कहीं अधिक है. पूरा सच जानना है, तो पढ़ें ये रिपोर्ट.

4. प. बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित

बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी आज दो बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे. बता दें कि 294 सदस्यीय बंगाल विधानसभा के लिए आठ चरण के विधानसभा चुनावों के 5वें चरण के लिए मतदान हो रहा है. अगले तीन चरण 22, 26 और 29 अप्रैल को होंगे.

5. कर्टनाक : कच्चे नारियल से तेल का उत्पादन कर रहे दो इंजीनियर

कर्नाटक के हासन जिले में दो युवकों ने कच्चे नारियल से तेल का उत्पादन शुरू किया है, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है. दोनों युवक मैकेनिकल इंजीनियर में स्नातक हैं और किसी कंपनी में नौकरी भी कर चुके हैं. लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़कर नारियल तेल उत्पादन प्लांट स्थापित किया.

6. कोरोना के खिलाफ भारत की पहली क्लिनिकली टेस्टेड मेडिसिन की घोषणा

कोरोना के खिलाफ भारत को फिर से बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. भारत की पहली क्लिनिकली टेस्टेड मेडिसिन की घोषणा की गई है. प्लांट बेस्ड लिक्विड फॉर्मूलेशन 'आयुध एडवांस' को दो विस्तृत मानव नैदानिक ​​परीक्षणों (क्लिनिकली टेस्ट) में अत्यधिक प्रभावी और सुरक्षित पाया गया है. इससे कोरोना का उपचार किया जा सकता है.

7. जम्मू-कश्मीर में मानवता की मिसाल, तीन अनाथ बच्चों का सहारा बने फारूक

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में एक मुस्लिम युवक ने तीन अनाथ बच्चों को सहारा देकर मानवता की मिसाल कायम की है. युवक फारूक की इस पहल से धार्मिक सौहार्द का भी उदाहरण मिलता है. तीनों अनाथ बच्चे हिंदू हैं. फारूक दो साल पहले इन तीनों बच्चों को हिंदू अनाथालय से लाए थे. तब से वह बच्चों के सारे खर्चे उठा रहे हैं. जबकि प्रशासनिक स्तर से आजतक बच्चों को कोई मदद नहीं मिली है.

8. भोपाल के अब्दुल ताहिर बने विकलांग बच्चों के मसीहा, जानें कैसे

मध्य प्रदेश के भोपाल में अब्दुल ताहिर पिछले 12 वर्षों से मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए मुफ्त स्कूल चला रहे हैं. स्कूल किसी भी बच्चे से कोई शुल्क नहीं लेता है.

9. केरल राज्यसभा चुनाव: माकपा ने दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) केरल से राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उसने अपने राज्य समिति के सदस्य डॉ. वी शिवदासन और कैराली न्यूज के प्रबंध निदेशक (एमडी) जॉन ब्रिट्स को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है.

10.ओडिशा का केंद्र से आग्रह : छत्तीसगढ़ से आने वाली रेलगाडियां रोकी जाएं

कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए छत्तीसगढ़ से आने वाली रेलगाड़ियों को रोकने के लिए ओडिशा सरकार ने केंद्र को पत्र लिखा है. ओडिशा सरकार के मुताबिक पड़ोसी राज्य में कोविड-19 की चिंताजनक स्थिति की वजह से उसके कम से कम 10 सीमावर्ती जिले प्रभावित हुए हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. छह जिलों में 45 सीटों पर मतदान जारी, पीएम ने की वोटिंग की अपील

पश्चिम बंगाल के मंत्री और बिधाननगर के टीएमसी उम्मीदवार सुजीत बोस ने विधानसभा क्षेत्र में ईस्ट कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज में मतदान केंद्र का दौरा किया.

2. उपचुनाव लाइव : दो लोकसभा और 13 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

कर्नाटक में बेलगावी लोकसभा सीट के साथ बसवकल्याण और मस्की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. यहां सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक मतदान होगा. कोरोना महामारी के कारण स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान का समय बढ़ा दिया है. आखिरी का एक घंटा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए रखा गया.

3. कोरोना : मौत के सरकारी आंकड़ों पर क्यों उठे सवाल, देखिए भयावह सच्चाई

प्रत्येक 24 घंटे में जारी होने वाला कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा डरा रहा है. बीते 2 दिनों से रोज 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं, जबकि दो दिनों से लगातार देशभर में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. मौत के ये आंकड़े सरकार की ओर से जारी किए गए हैं. पर, हकीकत कुछ और है. कोरोना संक्रमण की वजह से मौतों की संख्या सरकारी आंकड़ों से कहीं अधिक है. पूरा सच जानना है, तो पढ़ें ये रिपोर्ट.

4. प. बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित

बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी आज दो बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे. बता दें कि 294 सदस्यीय बंगाल विधानसभा के लिए आठ चरण के विधानसभा चुनावों के 5वें चरण के लिए मतदान हो रहा है. अगले तीन चरण 22, 26 और 29 अप्रैल को होंगे.

5. कर्टनाक : कच्चे नारियल से तेल का उत्पादन कर रहे दो इंजीनियर

कर्नाटक के हासन जिले में दो युवकों ने कच्चे नारियल से तेल का उत्पादन शुरू किया है, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है. दोनों युवक मैकेनिकल इंजीनियर में स्नातक हैं और किसी कंपनी में नौकरी भी कर चुके हैं. लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़कर नारियल तेल उत्पादन प्लांट स्थापित किया.

6. कोरोना के खिलाफ भारत की पहली क्लिनिकली टेस्टेड मेडिसिन की घोषणा

कोरोना के खिलाफ भारत को फिर से बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. भारत की पहली क्लिनिकली टेस्टेड मेडिसिन की घोषणा की गई है. प्लांट बेस्ड लिक्विड फॉर्मूलेशन 'आयुध एडवांस' को दो विस्तृत मानव नैदानिक ​​परीक्षणों (क्लिनिकली टेस्ट) में अत्यधिक प्रभावी और सुरक्षित पाया गया है. इससे कोरोना का उपचार किया जा सकता है.

7. जम्मू-कश्मीर में मानवता की मिसाल, तीन अनाथ बच्चों का सहारा बने फारूक

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में एक मुस्लिम युवक ने तीन अनाथ बच्चों को सहारा देकर मानवता की मिसाल कायम की है. युवक फारूक की इस पहल से धार्मिक सौहार्द का भी उदाहरण मिलता है. तीनों अनाथ बच्चे हिंदू हैं. फारूक दो साल पहले इन तीनों बच्चों को हिंदू अनाथालय से लाए थे. तब से वह बच्चों के सारे खर्चे उठा रहे हैं. जबकि प्रशासनिक स्तर से आजतक बच्चों को कोई मदद नहीं मिली है.

8. भोपाल के अब्दुल ताहिर बने विकलांग बच्चों के मसीहा, जानें कैसे

मध्य प्रदेश के भोपाल में अब्दुल ताहिर पिछले 12 वर्षों से मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए मुफ्त स्कूल चला रहे हैं. स्कूल किसी भी बच्चे से कोई शुल्क नहीं लेता है.

9. केरल राज्यसभा चुनाव: माकपा ने दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) केरल से राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उसने अपने राज्य समिति के सदस्य डॉ. वी शिवदासन और कैराली न्यूज के प्रबंध निदेशक (एमडी) जॉन ब्रिट्स को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है.

10.ओडिशा का केंद्र से आग्रह : छत्तीसगढ़ से आने वाली रेलगाडियां रोकी जाएं

कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए छत्तीसगढ़ से आने वाली रेलगाड़ियों को रोकने के लिए ओडिशा सरकार ने केंद्र को पत्र लिखा है. ओडिशा सरकार के मुताबिक पड़ोसी राज्य में कोविड-19 की चिंताजनक स्थिति की वजह से उसके कम से कम 10 सीमावर्ती जिले प्रभावित हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.