हैदराबाद : देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. 44 सीटों पर वोटिंग जारी, अब तक 15.85 फीसद वोटिंग
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है. इस चरण में जिन 44 सीटों पर मतदान होना है उनपर कुल 373 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनकी किस्मत 1,15,81,022 मतदाता ईवीएम में कैद करेंगे. पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रिकॉर्ड मतदान करें. वहीं, कूचबिहार में नताबरी निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार रवीन्द्र नाथ घोष ने हेलमेट पहनकर वोट डाल. उन्होंने कहा कि में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह पहन रहा हूं.
2. बिहार के थानेदार की बंगाल में पीट-पीटकर हत्या
बिहार-बंगाल सीमा पर छापेमारी के दौरान अपराधियों ने एसएचओ की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार एसएचओ छापेमारी के दौरान बंगाल की सीमा में गए थे. जहां अपराधियों ने घेरकर उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. एसपी इस घटना की पुष्टि करते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
3. कोरोना का कहर- देश के इन राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमण
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,46,631 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,90,859 है.
4. बंगाल चुनाव : टीएमसी के जिला अध्यक्ष के गांव से 200 बम बरामद, तीन गिरफ्तार
टीएमसी के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के गांव नानूर स्थित एक सरकारी सामुदायिक हॉल से लगभग 200 बम बरामद किए गए हैं.पश्चिम बंगाल में चाैथे चरण के मतदान के दाैरान हिंसा
5. ममता को पश्चिम बंगाल से हटाना सबसे बड़ी चुनौती: बाबुल सुप्रियो
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. इसी दौरान भाजपा नेता और टॉलीगंज से उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी तथा अरूप बिस्वास की राजनीतिक किस्मत का फैसला शनिवार को चौथे चरण के चुनाव के लिए हो रहे मतदान में होगा.
6. प.बंगाल विधानसभा चुनाव : नंदीग्राम के बाद अब सिंगूर की बारी
नंदीग्राम के बाद अब बारी सिंगूर की है. शनिवार को यहां पर चुनाव है. यहां भी ममता के पूर्व सहयोगी मास्टर मोशाय मैदान में हैं, लेकिन वह टीएमसी से नहीं, बल्कि भाजपा से हैं. टीएमसी ने यहां से बेचाराम मन्ना को मैदान में उतारा है. वाम ने यहां से जाधवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र नेता को मौका दिया है. वह मात्र 27 साल के हैं. ईटीवी भारत के न्यूज को-ऑर्डिनेटर दीपांकर भट्टाचार्य की एक रिपोर्ट.
7. पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल में दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित
चौथे चरण में आज 5 जिलों की 55 सीटों पर मतदान चल रहा है. वहीं, पीएम मोदी दो रैलियों को संबोधित करेंगे.
8. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: एक क्लिक में जानिये चौथे चरण की हर बात
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान 10 अप्रैल को होगा. इस चरण में जिन 44 सीटों पर मतदान होना है उनपर कुल 373 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनकी किस्मत 1,15,81,022 मतदाता ईवीएम में कैद करेंगे. अब तक बंगाल में तीन चरणों में 91 सीटों पर मतदान हो चुका है. पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं जिनपर कुल 8 चरणों में मतदान पूरा होगा और 2 मई को मतगणना होगी.
9. कोरोना: 24 घंटे में 1.45 लाख मामले, सक्रिय मामले 10 लाख पार
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,45,384 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,32,05,926 हुई. 780 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,68,436 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,46,631 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,90,859 है.
10. कम जांच के सहारे 'कोरोना कंट्रोल' कर रहे चुनावी राज्य!
देश भर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं वहीं, चुनावी राज्यों में कोरोना के मरीजों के आंकड़े कम हैं. राजनेताओं की बड़ी-बड़ी रैलियां और लोगों के हुजूम के बावजूद चुनावी राज्यों में कोरोना मरीजों की कम संख्या हैरत में डालती है.