ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - देश की बड़ी घटना

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 9:52 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. यू-टर्न- लघु बचत योजनाओं पर पुरानी ब्याज दर जारी रहेंगी, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

केंद्र सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर पुरानी दरों पर कटौती का अपना आदेश वापस ले लिया है. इससे पहले बुधवार को लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) और एनएससी (राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र) समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक की कटौती की थी.

2. बीजेपी और विकास की होगी जीत, पूरे बंगाल में चल रही परिवर्तन की लहर: शुभेंदु

खड़गपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और अभिनेता हिरोन चटर्जी ने वोट डालने से पहले कहा कि यहां के लोग विकास चाहते हैं. हमें यहां एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और एक महिला कॉलेज की जरूरत है. आज बड़ी संख्या में लोग अपना वोट डालने के लिए निकले हैं.

3. 9 बजे तक 10.51 फीसद मतदान, BJP नेता का दावा- असम में दर्ज करेंगे जीत

असम में 39 सीटों के लिए मतदान जारी है, नौ बजे तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, 10.51 फीसद मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर चुके हैं.

4. सभी छोटी बचत योजनाओं पर चली कैंची, एक फीसदी से अधिक घटी ब्याज दर

केंद्र सरकार ने सभी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती की है. इसमें सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ योजना, नेशनल सेविंग स्कीम, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम भी शामिल हैं.

5. हरिद्वार महाकुंभ शुरू, जानें शाही स्नान की तारीख व कोविड गाइडलाइन

देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ मेले का आधिकारिक श्रीगणेश हो चुका है. महाकुंभ 30 अप्रैल तक चलेगा. इस महापर्व को देखते हुए प्रशासन द्वारा खास इंतजाम किए गए हैं.

6. रसोई गेस की कीमतों में राहत, एलपीजी 10 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता

एलपीजी की दरों में प्रति सिलेंडर 10 रुपये की कटौती हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम कम पड़ने के बाद कंपनियों ने यह कदम उठाया है, इससे पहले पिछले महीने रसोई गैस के दाम में प्रति सिलेंडर 125 रुपये की वृद्धि हुई थी.

7. तीन और राफेल लड़ाकू विमान फ्रांस से भारत पहुंचे

राफेल विमानों का चौथा जत्था कल शाम भारत पहुंच गया. इस जत्थे में तीन विमान आए हैं. देश में कुल राफेल विमानों की संख्या 14 हो गई है. आने वाले दिनों में और विमान भारत आ सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हें नए स्क्वाड्रन में शामिल किया जाएगा.

8. गुपचुप तरीके से सेंट्रल जेल से रिहा हुए बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह

प्रयागराज के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में बेल बांड कैंसिल करा कर जेल पहुंचे बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला ने बताया कि पूर्व सांसद की न्यायालय ने जमानत मंजूर कर ली थी.

9. ममता की चिट्ठी में छिपा है चुनाव बाद केंद्रीय राजनीति में आने का मुश्किल रास्ता

राजनीतिक दलों के नेताओं को लिखा गया ममता बनर्जी के पत्र की टाइमिंग और रुझान इस बात के संकेत दे रहे हैं कि उनकी नजरें चुनाव बाद गैर-भाजपा मोर्चे में अपने कद को मजबूत करने का प्रयास हो सकता है. चुनाव परिणाम आने के बाद इस तथ्य की पुष्टि भी हो सकती है. बता रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार संजीब कुमार बरूआ.

10. कर्नाटक : मंत्री ने सीएम येदियुरप्पा पर लगाया कामकाज में दखलअंदाजी का आरोप

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ उनके ही मंत्रिमंडल के एक सहयोगी ने मोर्चा खोल दिया है. कर्नाटक के वरिष्ठ मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने मुख्यमंत्री पर अपने विभाग के कामकाज में गैरजरूरी खदलअंदाजी का आरोप लगाया है. इस बाबत उन्होंने कर्नाटक के राज्यपाल और भाजपा हाईकमान को पत्र लिखा है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. यू-टर्न- लघु बचत योजनाओं पर पुरानी ब्याज दर जारी रहेंगी, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

केंद्र सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर पुरानी दरों पर कटौती का अपना आदेश वापस ले लिया है. इससे पहले बुधवार को लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) और एनएससी (राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र) समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक की कटौती की थी.

2. बीजेपी और विकास की होगी जीत, पूरे बंगाल में चल रही परिवर्तन की लहर: शुभेंदु

खड़गपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और अभिनेता हिरोन चटर्जी ने वोट डालने से पहले कहा कि यहां के लोग विकास चाहते हैं. हमें यहां एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और एक महिला कॉलेज की जरूरत है. आज बड़ी संख्या में लोग अपना वोट डालने के लिए निकले हैं.

3. 9 बजे तक 10.51 फीसद मतदान, BJP नेता का दावा- असम में दर्ज करेंगे जीत

असम में 39 सीटों के लिए मतदान जारी है, नौ बजे तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, 10.51 फीसद मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर चुके हैं.

4. सभी छोटी बचत योजनाओं पर चली कैंची, एक फीसदी से अधिक घटी ब्याज दर

केंद्र सरकार ने सभी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती की है. इसमें सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ योजना, नेशनल सेविंग स्कीम, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम भी शामिल हैं.

5. हरिद्वार महाकुंभ शुरू, जानें शाही स्नान की तारीख व कोविड गाइडलाइन

देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ मेले का आधिकारिक श्रीगणेश हो चुका है. महाकुंभ 30 अप्रैल तक चलेगा. इस महापर्व को देखते हुए प्रशासन द्वारा खास इंतजाम किए गए हैं.

6. रसोई गेस की कीमतों में राहत, एलपीजी 10 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता

एलपीजी की दरों में प्रति सिलेंडर 10 रुपये की कटौती हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम कम पड़ने के बाद कंपनियों ने यह कदम उठाया है, इससे पहले पिछले महीने रसोई गैस के दाम में प्रति सिलेंडर 125 रुपये की वृद्धि हुई थी.

7. तीन और राफेल लड़ाकू विमान फ्रांस से भारत पहुंचे

राफेल विमानों का चौथा जत्था कल शाम भारत पहुंच गया. इस जत्थे में तीन विमान आए हैं. देश में कुल राफेल विमानों की संख्या 14 हो गई है. आने वाले दिनों में और विमान भारत आ सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हें नए स्क्वाड्रन में शामिल किया जाएगा.

8. गुपचुप तरीके से सेंट्रल जेल से रिहा हुए बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह

प्रयागराज के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में बेल बांड कैंसिल करा कर जेल पहुंचे बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला ने बताया कि पूर्व सांसद की न्यायालय ने जमानत मंजूर कर ली थी.

9. ममता की चिट्ठी में छिपा है चुनाव बाद केंद्रीय राजनीति में आने का मुश्किल रास्ता

राजनीतिक दलों के नेताओं को लिखा गया ममता बनर्जी के पत्र की टाइमिंग और रुझान इस बात के संकेत दे रहे हैं कि उनकी नजरें चुनाव बाद गैर-भाजपा मोर्चे में अपने कद को मजबूत करने का प्रयास हो सकता है. चुनाव परिणाम आने के बाद इस तथ्य की पुष्टि भी हो सकती है. बता रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार संजीब कुमार बरूआ.

10. कर्नाटक : मंत्री ने सीएम येदियुरप्पा पर लगाया कामकाज में दखलअंदाजी का आरोप

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ उनके ही मंत्रिमंडल के एक सहयोगी ने मोर्चा खोल दिया है. कर्नाटक के वरिष्ठ मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने मुख्यमंत्री पर अपने विभाग के कामकाज में गैरजरूरी खदलअंदाजी का आरोप लगाया है. इस बाबत उन्होंने कर्नाटक के राज्यपाल और भाजपा हाईकमान को पत्र लिखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.