ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:18 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना की स्थिति पर आज तीन अहम बैठकें करेंगे पीएम मोदी

देश में कोरोना कहर बरपा रहा है. इससे निबटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें हर संभव कदम उठा रही हैं. ताजा घटनाक्रम में पीएम मोदी आज कोरोना की ताजा लहर में सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी देश के अग्रणी ऑक्सीजन निर्माताओं सहित कुल तीन महत्वपूर्ण बैठकें कर महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेंगे.

2. देश में कोरोना से हाहाकर, 24 घंटे में मिले 3.32 लाख केस

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 25 कोविड मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गयी और 60 ऐसे अन्य अत्यंत अस्वस्थ मरीजों की जान भी खतरे में है. राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की कमी को लेकर गंभीर संकट की स्थिति पैदा होने के बीच अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में बताया. एक सूत्र ने बताया कि घटना के पीछे संभावित वजह ऑक्सीजन की कमी हो सकती है.

3. महाराष्ट्र: कोविड अस्पताल आगजनी में 13 मरीजों की मौत, मुआवजे का एलान

महाराष्ट्र के विरार स्थित विजय बल्लभ अस्पताल के ICU में भयंकर आग लगने की वजह से 13 मरीजों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.

4. SC ने कोविड-19 को बताया नेशनल इमरजेंसी, वेदांता की याचिका पर आज सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने देश में कोविड-19 से संबंधित स्थिति को गुरुवार को राष्ट्रीय आपातकाल करार दिया. हजारों टन ऑक्सीजन के उत्पादन तथा रोगियों के लिए इसकी निशुल्क आपूर्ति जैसे आधार पर तमिलनाडु में स्टरलाइट कॉपर संयंत्र को खोलने के वेदांता समूह के आग्रह पर सुनवाई को सहमत हो गया, जिस पर आज सुनवाई होगी.

5. अपने निधन की फेक खबरों पर सुमित्रा महाजन ने थरूर और न्यूज चैनलों को दी नसीहत

कांग्रेस नेता शशि थरूर गुरुवार को फेक न्यूज का शिकार हो गए थे. दरअसल, उन्होंने ट्वीट करके लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का निधन हो जाने की बात कही, इसके बाद सोशल मीडिया पर सुमित्रा महाजन के निधन की खबरें वायरल हो रही थी. हालांकि बाद में भाजपा नेताओं ने पुष्टि की सुमित्रा महाजन स्वस्थ हैं. इसके बाद सुमित्रा महाजन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंन कहा कि समाचार चैनल बिना क्रास चेक किए ऐसी खबरें कैसे चला सकते हैं.

6. राहुल गांधी ने ऑक्सीजन व आईसीयू बेड की कमी को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की मांग अचानक बढ़ गई है. इसकी वजह से देश के कई बड़े व छोटे अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. इसके अलावा संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था पर दबाव पड़ रहा है, जिसकी वजह से अस्पतालों में सामान्य बेड तक मिल पाना मुश्किल हो रहा है. कांग्रेस के राहुल गांधी ने इन्हीं मुद्दों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है.

7. झारखंड में फ्री वैक्सीनेशन, जानें कब से

काेराेना काे लेकर मचे हाहाकर के बीच झारखंड के लाेगाें के लिए राहत भरी खबर है. राज्य सरकार ने फ्री वैक्सीनेशन का फैसला लिया है. इसका लाभ यहां के लाेगाें काे 1 मई से मिलेगा. जानें क्या आप आते हैं इस दायरे में.

8. आंध्र प्रदेशः वाइजाग स्टील के निजीकरण पर एक्टर चिरंजीवी ने उठाया सवाल

टॉलीवुड अभिनेता चिरंजीवी ने यहां ट्वीट कर विशाखापत्तनम स्टील के निजीकरण पर सवाल उठाया है. उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया है कि क्या विशाखापट्टनम स्टील प्लांट को इसके नुकसान के कारण निजीकरण करने का फैसला सही है.

9. हरियाणा : पानीपत से सिरसा को निकली ऑक्सीजन टैंकर बीच रास्ते से गायब

देश में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है. देशभर में फिलहाल सबसे अधिक किल्लत ऑक्सीजन की दिखाई दे रही है. ऑक्सीजन देश की सबसे कीमती चीजों में शुमार हो चुका है, ऐसी परिस्थिति में हरियाणा के पानीपत में ऑक्सीजन का पूरा टैंकर चोरी होने का मामला सामने आया है.

10. कोरोना से संक्रमित संगीतकार श्रवण का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

कोरोना वायरस से संक्रमित संगीतकार श्रवण राठौर का निधन हो गया है. श्रवण के बेटे ने यह जानकारी दी. प्रीतम और अदनान सामी जैसी हस्तियों ने श्रवण के निधन को हिंदी फिल्म उद्योग के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया है और संगीतकार को श्रद्धांजलि दी है.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना की स्थिति पर आज तीन अहम बैठकें करेंगे पीएम मोदी

देश में कोरोना कहर बरपा रहा है. इससे निबटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें हर संभव कदम उठा रही हैं. ताजा घटनाक्रम में पीएम मोदी आज कोरोना की ताजा लहर में सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी देश के अग्रणी ऑक्सीजन निर्माताओं सहित कुल तीन महत्वपूर्ण बैठकें कर महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेंगे.

2. देश में कोरोना से हाहाकर, 24 घंटे में मिले 3.32 लाख केस

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 25 कोविड मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गयी और 60 ऐसे अन्य अत्यंत अस्वस्थ मरीजों की जान भी खतरे में है. राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की कमी को लेकर गंभीर संकट की स्थिति पैदा होने के बीच अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में बताया. एक सूत्र ने बताया कि घटना के पीछे संभावित वजह ऑक्सीजन की कमी हो सकती है.

3. महाराष्ट्र: कोविड अस्पताल आगजनी में 13 मरीजों की मौत, मुआवजे का एलान

महाराष्ट्र के विरार स्थित विजय बल्लभ अस्पताल के ICU में भयंकर आग लगने की वजह से 13 मरीजों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.

4. SC ने कोविड-19 को बताया नेशनल इमरजेंसी, वेदांता की याचिका पर आज सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने देश में कोविड-19 से संबंधित स्थिति को गुरुवार को राष्ट्रीय आपातकाल करार दिया. हजारों टन ऑक्सीजन के उत्पादन तथा रोगियों के लिए इसकी निशुल्क आपूर्ति जैसे आधार पर तमिलनाडु में स्टरलाइट कॉपर संयंत्र को खोलने के वेदांता समूह के आग्रह पर सुनवाई को सहमत हो गया, जिस पर आज सुनवाई होगी.

5. अपने निधन की फेक खबरों पर सुमित्रा महाजन ने थरूर और न्यूज चैनलों को दी नसीहत

कांग्रेस नेता शशि थरूर गुरुवार को फेक न्यूज का शिकार हो गए थे. दरअसल, उन्होंने ट्वीट करके लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का निधन हो जाने की बात कही, इसके बाद सोशल मीडिया पर सुमित्रा महाजन के निधन की खबरें वायरल हो रही थी. हालांकि बाद में भाजपा नेताओं ने पुष्टि की सुमित्रा महाजन स्वस्थ हैं. इसके बाद सुमित्रा महाजन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंन कहा कि समाचार चैनल बिना क्रास चेक किए ऐसी खबरें कैसे चला सकते हैं.

6. राहुल गांधी ने ऑक्सीजन व आईसीयू बेड की कमी को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की मांग अचानक बढ़ गई है. इसकी वजह से देश के कई बड़े व छोटे अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. इसके अलावा संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था पर दबाव पड़ रहा है, जिसकी वजह से अस्पतालों में सामान्य बेड तक मिल पाना मुश्किल हो रहा है. कांग्रेस के राहुल गांधी ने इन्हीं मुद्दों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है.

7. झारखंड में फ्री वैक्सीनेशन, जानें कब से

काेराेना काे लेकर मचे हाहाकर के बीच झारखंड के लाेगाें के लिए राहत भरी खबर है. राज्य सरकार ने फ्री वैक्सीनेशन का फैसला लिया है. इसका लाभ यहां के लाेगाें काे 1 मई से मिलेगा. जानें क्या आप आते हैं इस दायरे में.

8. आंध्र प्रदेशः वाइजाग स्टील के निजीकरण पर एक्टर चिरंजीवी ने उठाया सवाल

टॉलीवुड अभिनेता चिरंजीवी ने यहां ट्वीट कर विशाखापत्तनम स्टील के निजीकरण पर सवाल उठाया है. उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया है कि क्या विशाखापट्टनम स्टील प्लांट को इसके नुकसान के कारण निजीकरण करने का फैसला सही है.

9. हरियाणा : पानीपत से सिरसा को निकली ऑक्सीजन टैंकर बीच रास्ते से गायब

देश में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है. देशभर में फिलहाल सबसे अधिक किल्लत ऑक्सीजन की दिखाई दे रही है. ऑक्सीजन देश की सबसे कीमती चीजों में शुमार हो चुका है, ऐसी परिस्थिति में हरियाणा के पानीपत में ऑक्सीजन का पूरा टैंकर चोरी होने का मामला सामने आया है.

10. कोरोना से संक्रमित संगीतकार श्रवण का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

कोरोना वायरस से संक्रमित संगीतकार श्रवण राठौर का निधन हो गया है. श्रवण के बेटे ने यह जानकारी दी. प्रीतम और अदनान सामी जैसी हस्तियों ने श्रवण के निधन को हिंदी फिल्म उद्योग के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया है और संगीतकार को श्रद्धांजलि दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.