ETV Bharat / bharat

TOP 10@1PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : May 17, 2021, 1:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. नारदा केस: टीएमसी के दो मंत्री समेत 4 नेता गिरफ्तार, ममता पहुंचीं CBI दफ्तर

सीबीआई ने आज पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के 2 मंत्रियों समेत 4 नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. ममता बनर्जी सीबीआई दफ्तर पहुंच चुकी हैं. एजेंसी ने आज मंत्री फिरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी को अरेस्ट किया है. इसके अलावा टीएमसी के विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व मेयर सुवन चटर्जी को भी अरेस्ट किया गया है.

2. राजनाथ सिंह और डॉ. हर्षवर्धन ने लॉन्च की DRDO की एंटी कोरोना दवा 2DG

रक्षा मंत्रालय ने इस महीने के शुरू में कहा था कि कोविड-19 के मध्यम लक्षण वाले तथा गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर इस दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) की ओर से मंजूरी मिल चुकी है.

3. कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक! 24 घंटे में 2.81 लाख नए केस

भारत में कोरोना के 2,81,386 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,49,65,463 हुई. 4,106 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,74,390 हो गई है. 3,78,741 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,11,74,076 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,16,997 है.

4. तौकते तूफान से अबतक 8 मौतें, मुंबई में भारी बारिश

गुजरात तट की ओर चक्रवात तौकते के तेजी से बढ़ने के साथ भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात में मछली पकड़ने वाली सभी नौकाएं नजदीकी बंदरगाहों पर पहुंच गई हैं.

5. खुल गए भगवान केदारनाथ के कपाट, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

आज ब्रह्म मुहूर्त में भगवान केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं. इस मौके पर केदारनाथ मंदिर को 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया. मंदिर में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केदारनाथ के कपाट खुलने पर शुभकामनाएं दी हैं.

6. शिक्षामंत्री की राज्‍य शिक्षा सचिवों के साथ वर्चुअल बैठक आज, एग्‍जाम्स पर फैसला संभव

राज्‍यों में रुके हुए यूनिवर्सिटी के एग्‍जाम्‍स पर भी शिक्षा सचिव अपने विचार रखेंगे. छोटी कक्षाओं के लिए अगले सेशन की पढ़ाई ऑनलाइन शुरू करने पर भी शिक्षा विभाग कोई फैसला कर सकता है. बैठक के बाद शिक्षामंत्री स्‍थगित हुए एग्‍जाम पर कोई बड़ा फैसला सुना सकते हैं.

7. यशवंत सिन्हा का मोदी पर हमला- 'विदेशों को दी ज्यादा वैक्सीन, भारत को नरक में जाने के लिए छोड़ा'

बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने 16 मई को एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी को एक्सपोज करने वाला 10 सेकेंड का वीडियो. यूएन में भारत के प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र को ये जानकारी दी है कि भारत ने अपने स्वयं के लोगों की तुलना में विदेशों में अधिक वैक्सीन भेजे हैं.

8. एडिशनल सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने कोरोना को हराकर मनाया 59वां जन्मदिन

गाजियाबाद के कौशाम्बी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शनिवार को भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल संजय जैन का 59वां जन्मदिन मनाया गया.

9. जम्मू-कश्मीर:श्रीनगर के खानमोह मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

श्रीनगर के खानमोह इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

10. ऑक्सीजन कालाबाजारी केस: दिल्ली पुलिस ने आरोपी नवनीत कालरा को किया गिरफ्तार

दिल्ली के मशहूर खान चाचा रेस्टोरेंट के मालिक नवनीत कालरा को क्राइम ब्रांच ने रविवार को गिरफ्तार किया. कालरा ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था, लेकिन उसे वहां जमानत नहीं मिली.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. नारदा केस: टीएमसी के दो मंत्री समेत 4 नेता गिरफ्तार, ममता पहुंचीं CBI दफ्तर

सीबीआई ने आज पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के 2 मंत्रियों समेत 4 नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. ममता बनर्जी सीबीआई दफ्तर पहुंच चुकी हैं. एजेंसी ने आज मंत्री फिरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी को अरेस्ट किया है. इसके अलावा टीएमसी के विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व मेयर सुवन चटर्जी को भी अरेस्ट किया गया है.

2. राजनाथ सिंह और डॉ. हर्षवर्धन ने लॉन्च की DRDO की एंटी कोरोना दवा 2DG

रक्षा मंत्रालय ने इस महीने के शुरू में कहा था कि कोविड-19 के मध्यम लक्षण वाले तथा गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर इस दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) की ओर से मंजूरी मिल चुकी है.

3. कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक! 24 घंटे में 2.81 लाख नए केस

भारत में कोरोना के 2,81,386 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,49,65,463 हुई. 4,106 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,74,390 हो गई है. 3,78,741 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,11,74,076 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,16,997 है.

4. तौकते तूफान से अबतक 8 मौतें, मुंबई में भारी बारिश

गुजरात तट की ओर चक्रवात तौकते के तेजी से बढ़ने के साथ भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात में मछली पकड़ने वाली सभी नौकाएं नजदीकी बंदरगाहों पर पहुंच गई हैं.

5. खुल गए भगवान केदारनाथ के कपाट, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

आज ब्रह्म मुहूर्त में भगवान केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं. इस मौके पर केदारनाथ मंदिर को 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया. मंदिर में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केदारनाथ के कपाट खुलने पर शुभकामनाएं दी हैं.

6. शिक्षामंत्री की राज्‍य शिक्षा सचिवों के साथ वर्चुअल बैठक आज, एग्‍जाम्स पर फैसला संभव

राज्‍यों में रुके हुए यूनिवर्सिटी के एग्‍जाम्‍स पर भी शिक्षा सचिव अपने विचार रखेंगे. छोटी कक्षाओं के लिए अगले सेशन की पढ़ाई ऑनलाइन शुरू करने पर भी शिक्षा विभाग कोई फैसला कर सकता है. बैठक के बाद शिक्षामंत्री स्‍थगित हुए एग्‍जाम पर कोई बड़ा फैसला सुना सकते हैं.

7. यशवंत सिन्हा का मोदी पर हमला- 'विदेशों को दी ज्यादा वैक्सीन, भारत को नरक में जाने के लिए छोड़ा'

बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने 16 मई को एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी को एक्सपोज करने वाला 10 सेकेंड का वीडियो. यूएन में भारत के प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र को ये जानकारी दी है कि भारत ने अपने स्वयं के लोगों की तुलना में विदेशों में अधिक वैक्सीन भेजे हैं.

8. एडिशनल सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने कोरोना को हराकर मनाया 59वां जन्मदिन

गाजियाबाद के कौशाम्बी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शनिवार को भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल संजय जैन का 59वां जन्मदिन मनाया गया.

9. जम्मू-कश्मीर:श्रीनगर के खानमोह मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

श्रीनगर के खानमोह इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

10. ऑक्सीजन कालाबाजारी केस: दिल्ली पुलिस ने आरोपी नवनीत कालरा को किया गिरफ्तार

दिल्ली के मशहूर खान चाचा रेस्टोरेंट के मालिक नवनीत कालरा को क्राइम ब्रांच ने रविवार को गिरफ्तार किया. कालरा ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था, लेकिन उसे वहां जमानत नहीं मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.