ETV Bharat / bharat

बस्तर बॉर्डर पर नक्सलियों की सभा में तेलंगाना के टॉप नक्सली जुटे, सुरक्षा बलों के दावे पर उठे सवाल

बस्तर में नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह के अंतिम दिन जनसभा का आयोजन (meeting of Naxalites on Bastar border ) किया. नक्सलियों का दावा है कि इस आयोजन में बस्तर और तेलंगाना के टॉप नक्सली (Top Naxalites of Telangana gathered in Bastar) जुटे. इसके अलावा इस जनसभा में हजारों लोग भी शामिल हुए हैं. बस्तर आईजी पी सुंदरराज का कहना है कि "यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है. वैसे भी नक्सली बाहर से ही आए हैं. मुठभेड़ में कईयों को ढेर किया है. नक्सली हर साल अपने मारे गए साथियों की याद में शहीदी सप्ताह मनाते हैं. ग्रामीणों पर दबाव बनाते हैं और अपनी सभा में शामिल (Naxalite public meeting on Bastar border) करते हैं"

martyrdom week of naxalites
बस्तर बॉर्डर पर नक्सलियों की सभा
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 9:41 PM IST

बस्तर: शहीदी सप्ताह के अंतिम दिन बस्तर और तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों की बड़ी सभा देखने को (meeting of Naxalites on Bastar border ) मिली. इस सभा में भारी संख्या में नक्सलियों के साथ साथ बस्तर के आस पास के गांवों के लोग भी (Top Naxalites of Telangana gathered in Bastar) जुटे. नक्सलियों की तरफ से दावा किया गया है कि इस सभा में करीब 10 हजार से ज्यादा ग्रामीण जुटे. इसके साथ ही यह दावा किया जा रहा है कि इस रैली में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बड़े नक्सली भी शामिल हुए हैं. अगर ये सच है तो नक्सलियों के खात्मे को लेकर सुरक्षाबलों की तरफ से जो दावे किए जा रहे हैं उस पर सवाल उठ रहे हैं. अगर नक्सली कैडर बैकफुट पर हैं तो शहीदी सप्ताह में नक्सलियों ने इतना बड़ा आयोजन कैसे (Naxalite public meeting on Bastar border) किया.

नक्सली 28 अगस्त से तीन जुलाई तक मनाते हैं शहीदी सप्ताह: नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं. शहीदी सप्ताह का आयोजन कर नक्सली कैडर अपनी सक्रियता दिखाने का काम करता है. ऐसे में हजारों ग्रामीणों के साथ भारी संख्या में नक्सलियों का जमघट लगना चिंता की बात (martyrdom week of naxalites) है.


अरसे से चल रही थी नक्सलियों के जनसभा की तैयारियां: सूत्रों की माने तो पिछले कई महीनों से बस्तर के जंगलों में नक्सलियों के इस आयोजन की तैयारी चल रही थी. साथ ही बड़े लीडर समेत दक्षिण बस्तर और तेलंगाना राज्य की सीमा के नजदीक एक जगह को नक्सलियों ने चिन्हाकित किया और ग्रामीणों की मदद से एक बड़ा मंच तैयार किया गया. इसके साथ ही नक्सलियों का एक भव्य स्मारक तैयार किया गया जो अब तक का सबसे बड़ा स्मारक बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सली कैम्प ध्वस्त



नक्सलियों और सुरक्षाबलों के दावों पर उठे सवाल: तेलंगाना और छत्तीसगढ़ इन दोनों राज्यों की पुलिस दावा करती है की नक्सली कुछ हिस्सों में सिमट कर रह गए हैं बावजूद दोनों राज्यों के बॉर्डर इलाकों में सुरक्षाबलों के कई कैंप भी खोले गए. गांव गांव में पुलिस की इंटेलिजेंस टीम भी काम करती है. सूचना तंत्र भी मजबूत करने की बात पुलिस कहती है. बावजूद आधुनिक हथियारों से लैस नक्सली लीडर समेत कई नक्सली आखिर कैसे राज्यों की सीमा पार कर यहां पहुंचे. यह सवाल पुलिस और सुरक्षाबलों पर कई सवाल खड़े करता है.

क्या है बस्तर आईजी का बयान: इधर इस मामले पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि हमारा इंटेलिजेंस काफी मजबूत है. हमने पिछले कुछ महीनों में ही ऐसी जगहों पर कैंप स्थापित किया है. जहां किसी का जाना काफी मुश्किल था. विकास पहुंचाने का काम हम लगातार बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में कर रहे हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा अब ऐसे इलाकों में कोई भी व्यक्ति सातों दिन 24 घंटों में आना-जाना कर सकता है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के नक्सलियों का बस्तर में जमावड़ा होना आश्चर्य की बात नहीं है. वैसे भी नक्सली बाहर से ही आए हैं. मुठभेड़ में कईयों को ढेर किया है. नक्सली हर साल अपने मारे गए साथियों की याद में शहीदी सप्ताह मनाते हैं. ग्रामीणों पर दबाव बनाते हैं और अपनी सभा में शामिल करते हैं.

बस्तर: शहीदी सप्ताह के अंतिम दिन बस्तर और तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों की बड़ी सभा देखने को (meeting of Naxalites on Bastar border ) मिली. इस सभा में भारी संख्या में नक्सलियों के साथ साथ बस्तर के आस पास के गांवों के लोग भी (Top Naxalites of Telangana gathered in Bastar) जुटे. नक्सलियों की तरफ से दावा किया गया है कि इस सभा में करीब 10 हजार से ज्यादा ग्रामीण जुटे. इसके साथ ही यह दावा किया जा रहा है कि इस रैली में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बड़े नक्सली भी शामिल हुए हैं. अगर ये सच है तो नक्सलियों के खात्मे को लेकर सुरक्षाबलों की तरफ से जो दावे किए जा रहे हैं उस पर सवाल उठ रहे हैं. अगर नक्सली कैडर बैकफुट पर हैं तो शहीदी सप्ताह में नक्सलियों ने इतना बड़ा आयोजन कैसे (Naxalite public meeting on Bastar border) किया.

नक्सली 28 अगस्त से तीन जुलाई तक मनाते हैं शहीदी सप्ताह: नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं. शहीदी सप्ताह का आयोजन कर नक्सली कैडर अपनी सक्रियता दिखाने का काम करता है. ऐसे में हजारों ग्रामीणों के साथ भारी संख्या में नक्सलियों का जमघट लगना चिंता की बात (martyrdom week of naxalites) है.


अरसे से चल रही थी नक्सलियों के जनसभा की तैयारियां: सूत्रों की माने तो पिछले कई महीनों से बस्तर के जंगलों में नक्सलियों के इस आयोजन की तैयारी चल रही थी. साथ ही बड़े लीडर समेत दक्षिण बस्तर और तेलंगाना राज्य की सीमा के नजदीक एक जगह को नक्सलियों ने चिन्हाकित किया और ग्रामीणों की मदद से एक बड़ा मंच तैयार किया गया. इसके साथ ही नक्सलियों का एक भव्य स्मारक तैयार किया गया जो अब तक का सबसे बड़ा स्मारक बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सली कैम्प ध्वस्त



नक्सलियों और सुरक्षाबलों के दावों पर उठे सवाल: तेलंगाना और छत्तीसगढ़ इन दोनों राज्यों की पुलिस दावा करती है की नक्सली कुछ हिस्सों में सिमट कर रह गए हैं बावजूद दोनों राज्यों के बॉर्डर इलाकों में सुरक्षाबलों के कई कैंप भी खोले गए. गांव गांव में पुलिस की इंटेलिजेंस टीम भी काम करती है. सूचना तंत्र भी मजबूत करने की बात पुलिस कहती है. बावजूद आधुनिक हथियारों से लैस नक्सली लीडर समेत कई नक्सली आखिर कैसे राज्यों की सीमा पार कर यहां पहुंचे. यह सवाल पुलिस और सुरक्षाबलों पर कई सवाल खड़े करता है.

क्या है बस्तर आईजी का बयान: इधर इस मामले पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि हमारा इंटेलिजेंस काफी मजबूत है. हमने पिछले कुछ महीनों में ही ऐसी जगहों पर कैंप स्थापित किया है. जहां किसी का जाना काफी मुश्किल था. विकास पहुंचाने का काम हम लगातार बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में कर रहे हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा अब ऐसे इलाकों में कोई भी व्यक्ति सातों दिन 24 घंटों में आना-जाना कर सकता है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के नक्सलियों का बस्तर में जमावड़ा होना आश्चर्य की बात नहीं है. वैसे भी नक्सली बाहर से ही आए हैं. मुठभेड़ में कईयों को ढेर किया है. नक्सली हर साल अपने मारे गए साथियों की याद में शहीदी सप्ताह मनाते हैं. ग्रामीणों पर दबाव बनाते हैं और अपनी सभा में शामिल करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.