ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - नगरोटा मुठभेड़ पर बोले पीएम

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 9:00 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 नगरोटा मुठभेड़ पर बोले पीएम, सुरक्षाबलों के अदम्य साहस से हारे आतंकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नगरोटा हमले पर उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और शीर्ष खुफिया अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में यह पाया गया कि आतंकवादी 26/11 की वर्षगांठ पर एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे.

2. बेलगाम आपराधिक राजनीति : क्या निर्वाचन आयोग की कोई जिम्मेदारी नहीं?

बिहार चुनाव में 89 प्रतिशत से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले तीन से अधिक उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. आपराधिक राजनीति को खत्म न कर पाने के लिए दोषी कौन और कैसे मिलेगी इससे निजात को जानने के लिए

3. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की भेंट चढ़ा 'हुनर हाट', दो दिन पहले हुआ बंद

दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसके चलते दिल्ली में आयोजित 'हुनर हाट' को दो दिन पहले ही बंद करना पड़ा. इसकी वजह से हुनर हाट में देशभर के विभिन्न हिस्सों से आए दुकानदार मायूस हैं. ईटीवी भारत ने हुनर हाट में आए दुकानदारों से बात की.

4. 2024 तक भारत के हर नागरिक तक पहुंचेगी कोरोना की वैक्सीन : सीरम

टीका बनाने वाले संस्थान सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गों के लिए ऑक्सफोर्ड कोविड-19 का टीका अगले वर्ष फरवरी तक और आम लोगों के लिए अप्रैल तक उपलब्ध होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि नागरिकों के लिए इसकी दो आवश्यक खुराकों की कीमत अधिकतम 1,000 रुपये रखने की उम्मीद है.

5. 'ऐसा नहीं कि पीएम मोदी के कार्यकाल में गलतियां नहीं होतीं'

पत्रकार और लेखक उदय माहुरकर को सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह एक मराठी पत्रकार के रूप में काम करते थे. बता दें कि उदय माहुरकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक किताब लिखी है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उदय माहुरकर ने कहा कि एक पत्रकार और सूचना आयुक्त का काम न्याय दिलाना ही है.

6. कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन से रेलवे को हुआ करोड़ों का नुकसान

कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसके चलते यहां पर यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों का परिचालन ठप हो गया. इससे रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. रेलवे को अब तक 2,220 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

7. आईफोन के लिए जीमेल, ड्राइव और फिट विजेट्स

आईफोन 12 के लॉन्च के साथ, गूगल ने आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए कुछ उपयोगी विजेट्स लॉन्च किए हैं. अगले कुछ दिनों में, गूगल जीमेल, ड्राइव और फिट से जोड़ दिया जाएगा. गूगल ने यह भी घोषणा की कि कैलेंडर और क्रोम विजेट भी जल्द ही लॉन्च किए जाएंगे.

8. डगलस स्टुअर्ट के उपन्यास 'शग्गी बैन' को मिला 2020 का बुकर पुरस्कार

स्कॉटलैंड के लेखक डगलस स्टुअर्ट को 2020 के बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. स्टुअर्ट को उपन्यास 'शग्गी बैन' के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.

9. केसीआर का पीएम से आग्रह, क्षेत्रीय भाषाओं में हो प्रतियोगी परीक्षाएं

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने क्षेत्रीय भाषा में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को कराने का अनुरोध किया है.

10. बिक्रम सिंह मजीठिया की जेड श्रेणी सुरक्षा छिनी, शिरोमणि अकाली दल हुई 'लाल'

केंद्र सरकार ने पंजाब के पूर्व मंत्री और अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को दी गई जेड श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली है. शिरोमणि अकाली दल ने इसे राजनीतिक रूप से प्रेरित और अलोकतांत्रिक बताया है.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 नगरोटा मुठभेड़ पर बोले पीएम, सुरक्षाबलों के अदम्य साहस से हारे आतंकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नगरोटा हमले पर उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और शीर्ष खुफिया अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में यह पाया गया कि आतंकवादी 26/11 की वर्षगांठ पर एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे.

2. बेलगाम आपराधिक राजनीति : क्या निर्वाचन आयोग की कोई जिम्मेदारी नहीं?

बिहार चुनाव में 89 प्रतिशत से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले तीन से अधिक उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. आपराधिक राजनीति को खत्म न कर पाने के लिए दोषी कौन और कैसे मिलेगी इससे निजात को जानने के लिए

3. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की भेंट चढ़ा 'हुनर हाट', दो दिन पहले हुआ बंद

दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसके चलते दिल्ली में आयोजित 'हुनर हाट' को दो दिन पहले ही बंद करना पड़ा. इसकी वजह से हुनर हाट में देशभर के विभिन्न हिस्सों से आए दुकानदार मायूस हैं. ईटीवी भारत ने हुनर हाट में आए दुकानदारों से बात की.

4. 2024 तक भारत के हर नागरिक तक पहुंचेगी कोरोना की वैक्सीन : सीरम

टीका बनाने वाले संस्थान सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गों के लिए ऑक्सफोर्ड कोविड-19 का टीका अगले वर्ष फरवरी तक और आम लोगों के लिए अप्रैल तक उपलब्ध होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि नागरिकों के लिए इसकी दो आवश्यक खुराकों की कीमत अधिकतम 1,000 रुपये रखने की उम्मीद है.

5. 'ऐसा नहीं कि पीएम मोदी के कार्यकाल में गलतियां नहीं होतीं'

पत्रकार और लेखक उदय माहुरकर को सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह एक मराठी पत्रकार के रूप में काम करते थे. बता दें कि उदय माहुरकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक किताब लिखी है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उदय माहुरकर ने कहा कि एक पत्रकार और सूचना आयुक्त का काम न्याय दिलाना ही है.

6. कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन से रेलवे को हुआ करोड़ों का नुकसान

कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसके चलते यहां पर यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों का परिचालन ठप हो गया. इससे रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. रेलवे को अब तक 2,220 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

7. आईफोन के लिए जीमेल, ड्राइव और फिट विजेट्स

आईफोन 12 के लॉन्च के साथ, गूगल ने आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए कुछ उपयोगी विजेट्स लॉन्च किए हैं. अगले कुछ दिनों में, गूगल जीमेल, ड्राइव और फिट से जोड़ दिया जाएगा. गूगल ने यह भी घोषणा की कि कैलेंडर और क्रोम विजेट भी जल्द ही लॉन्च किए जाएंगे.

8. डगलस स्टुअर्ट के उपन्यास 'शग्गी बैन' को मिला 2020 का बुकर पुरस्कार

स्कॉटलैंड के लेखक डगलस स्टुअर्ट को 2020 के बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. स्टुअर्ट को उपन्यास 'शग्गी बैन' के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.

9. केसीआर का पीएम से आग्रह, क्षेत्रीय भाषाओं में हो प्रतियोगी परीक्षाएं

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने क्षेत्रीय भाषा में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को कराने का अनुरोध किया है.

10. बिक्रम सिंह मजीठिया की जेड श्रेणी सुरक्षा छिनी, शिरोमणि अकाली दल हुई 'लाल'

केंद्र सरकार ने पंजाब के पूर्व मंत्री और अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को दी गई जेड श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली है. शिरोमणि अकाली दल ने इसे राजनीतिक रूप से प्रेरित और अलोकतांत्रिक बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.