हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1- यूपी में महामंथन : 52 घंटे चली बीजेपी की मैराथन बैठक, मंत्रियों-विधायकों को टटोला, पर सवाल बरकरार
उत्तर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष पार्टी के नेताओं और मंत्रियों से चर्चा के बाद दिल्ली वापस लौट गए हैं. अब वह अपनी रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को सौंपेंगे.
2- अलपन को नोटिस के जवाब में केंद्र को भेजे जाएंगे दो पत्र
आईएएस अधिकारी अलपन बंद्योपाध्याय को केंद्र के 'कारण बताओ नोटिस' के जवाब में बंगला सरकार दो स्तर पर जवाब दे रही है. एक तो खुद अलपन बंद्योपाध्याय जवाब देंगे. दूसरा यह कि नोटिस में मुख्य सचिव का नाम होने के कारण वर्तमान मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी अपने स्तर पर केंद्र को जवाब भेजेंगे.
3- सपा सांसद बोले- शरीयत में छेड़छाड़ से आए तूफान, भाजपा ने बताया ISIS की भाषा
सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने बीजेपी पर निशाना साधते कहा कि पिछले 7 सालों में ऐसे कानून बनाए गए हैं, जिनसे शरीयत के साथ छेड़छाड़ की गई. सरकार द्वारा किये गए ऐसे काम जिनसे नाइंसाफियों हुई है. इसी के चलते ही देश में दो बार बड़े तूफान आए हैं.
4- सेंट्रल विस्टा का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती
याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि निर्माण न केवल श्रमिकों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि दिल्ली वासियों के लिए भी खतरा पैदा कर रहा है. याचिकाकर्ता ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए परियोजना को पूरा करने की समयसीमा को आगे बढ़ाया सकता है.
5- कर्नाटक : डॉक्टर पर हमला करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में बीते 31 मई को एक डॉक्टर पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
6- जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में एसओजी कैंप पर गोलीबारी, अधिकारी घायल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) के कैंप पर गोलीबारी किए जाने की खबर है. इस वारदात में एक अधिकारी घायल हुए हैं.
7- भारतीय मूल की अबिनया ने जीता एप्पल WWDC21 चैलेंज
भारतीय मूल की 15 वर्षीय अबिनया दिनेश एप्पल के सालाना 'डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 21 स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज' की विजेता चुनी गई हैं. वह तीन विजेताओं में शामिल हैं. अबिनया ने 'गैस्ट्रो ऐट होम' नामक ऐप बनाया है, जिसे वह कुछ दिनों में ऐप स्टोर पर डालने की योजना बना रही हैं.
8- श्रीलंका के तट पर डूबा मालवाहक जहाज का एक हिस्सा
श्रीलंका के मुख्य बंदरगाह पर आग लगने के बाद केमिकल से लदे मालवाहक जहाज का एक हिस्सा डूब गया है. जिससे पर्यावरण को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं क्योंकि इसके ईंधन टैंक में अभी भी कई सौ टन तेल है.
9- इसाक हर्जोग इजराइल के 11वें राष्ट्रपति निर्वाचित
अनुभवी नेता इसाक हर्जोग (Isaac Herzog) इजराइल के 11वें राष्ट्रपति चुने गए हैं. 60 वर्षीय हर्जोग इजराइली लेबर पार्टी के पूर्व प्रमुख हैं और विपक्षी नेता हैं, जिन्होंने वर्ष 2013 में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ संसदीय चुनाव लड़ा था, लेकिन असफल हुए थे.
10- जूही की याचिका पर चल रही थी सुनवाई, शख्स गाने लगा 'घूंघट की आड़ में...' गीत
अभिनेत्री जूही चावला की 5जी वायरलेस नेटवर्क तकनीक को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने उनकी पुरानी फिल्मों के गाने गाए. जिससे असहज स्थिति पैदा हो गई और जज को सुनवाई रोकनी पड़ी.