ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - top 10 news at 7 PM

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 PM
top 10 news at 7 PM
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 7:14 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 9:35 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. Cabinet Briefing : मोदी सरकार के बड़े फैसले, कृषि मंडियों को मिलेंगे और संसाधन

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद 43 मंत्रियों ने शपथ ली. आज इनमें से तीन कैबिनेट मंत्रियों ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में किसानों को लाभ देने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार मंडियों का सशक्तिकरण करना चाहती है. सरकार ने कहा है कि मंडियां इंफ्रास्ट्रकचर फंड का इस्तेमाल कर सकती हैं.

2. दिल्ली दंगे : फेसबुक भारत के उपाध्यक्ष अजित मोहन की याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सौहार्द समिति द्वारा जारी सम्मन के खिलाफ फेसबुक भारत के उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक अजित मोहन (Ajit Mohan) की याचिका खारिज कर दी. दरअसल, विधानसभा ने पिछले साल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों से संबंधित एक मामले में मोहन को गवाह के तौर पर पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके बाद उन्हें सम्मन भेजे गए. न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने मोहन की याचिका को अपरिपक्व बताया और कहा कि दिल्ली विधानसभा के समक्ष उनके खिलाफ कुछ नहीं हुआ है.

3. मिशन 2022 को ध्यान में रखकर हुआ है मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार

बुधवार 7 जुलाई को मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. टीम मोदी में 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. इस दौरान 7 मंत्रियों का प्रमोशन हुआ जबकि 12 मंत्रियों की टीम मोदी से छुट्टी कर दी गई. इस सबके अलावा टीम मोदी के नए सदस्यों को चुनने में जिस बात का सबसे अधिक ध्यान रखा गया वो है चुनावी और जातिगत समीकरण. कह सकते हैं कि इस विस्तार के जरिये बीजेपी ने मिशन 2022 की तैयारी कर ली है.

4. स्वास्थ्य मंत्री बदले जाने पर राहुल का कटाक्ष, यानी अब टीकों की कमी नहीं होगी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पद से डॉ हर्षवर्धन को हटाए जाने और मनसुख मंडाविया को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने पर कटाक्ष किया है. बृहस्पतिवार को राहुल ने कहा कि इसका मतलब है कि अब देश में टीकों की कमी नहीं होगी.

5. फ्यूचर-रिलायंस सौदा : अमेजन की याचिका पर 20 जुलाई को SC में सुनवाई

उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि वह फ्यूचर-रिलायंस सौदे को लेकर 20 जुलाई को दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अमेजन की याचिका पर सुनवाई करेगा.

6. येदियुरप्पा को निशाना बनाने वालों के निष्कासन की मांग करेंगे भाजपा विधायक : रेणुकाचार्य

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को भाजपा के ही लोगों द्वारा निशाना बनाए जाने बीच बृहस्पतिवार को उनके राजनीतिक सचिव एमपी रेणुकाचार्य ने कहा कि पार्टी के विधायक दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात कर ऐसे लोगों को पार्टी से निष्कासित करने की मांग करेंगे. होन्नाली से विधायक रेणुकाचार्य ने येदियुरप्पा के विरोधियों को इस्तीफा देने और नए सिरे से चुनाव का सामना करने की भी चुनौती दी. इसके साथ ही उन्होंने राज्य में पार्टी के सत्ता में आने और इसकी प्रगति का श्रेय भी येदियुरप्पा को दिया.

7. ट्विटर को नए आईटी मंत्री की खरी-खरी, करना होगा नियमों का पालन

नए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साफ कर दिया है कि भारत में काम करने वाली हर कंपनी को देश के नियमों का पालन करना होगा. अमेरिकी कंपनी ट्विटर भारत में नए आईटी नियमों का अनुपालन करने में नाकाम रहा है. हालांकि, आज उसने दिल्ली हाईकोर्ट में यह कहा कि वह शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति करने के लिए बाध्य है.

8. रामभद्राचार्य ने RSS चीफ के DNA वाले बयान को ठहराया गलत, योगी सरकार के कामकाज पर नाराजगी

सात दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कल शाम जगद्गुरु रामभद्राचार्य से उनके तुलसी पीठ निवास पर मुलाकात की. करीब डेढ़ घंटे चली मुलाकात में दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. जगद्गुरु ने मोहन भागवत के उनके डीएनए वाले बयान पर नाराजगी भी जताई.

9. पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दामों ने लगाया शतक, CNG ने भी दिया झटका

तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर से आम लोगों को झटका दिया है. आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. इसी के साथ दिल्ली में सीएनजी के दाम में आज से बढ़ोतरी कर दी गई है. वहीं, पीएनजी की कीमत में बदलाव देखे गए हैं.

10. बॉलीवुड से एक और दुखद खबर, दिलीप कुमार के बाद अब इस मशहूर फिल्ममेकर का निधन

मशहूर फिल्ममेकर और स्क्रीनराइटर कुमार रामसे (Kumar Ramsey) का बृस्पतिवार को कार्डियक अटैक (Cardiac Attack) से निधन हो गया. उन्होंने 85 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. Cabinet Briefing : मोदी सरकार के बड़े फैसले, कृषि मंडियों को मिलेंगे और संसाधन

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद 43 मंत्रियों ने शपथ ली. आज इनमें से तीन कैबिनेट मंत्रियों ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में किसानों को लाभ देने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार मंडियों का सशक्तिकरण करना चाहती है. सरकार ने कहा है कि मंडियां इंफ्रास्ट्रकचर फंड का इस्तेमाल कर सकती हैं.

2. दिल्ली दंगे : फेसबुक भारत के उपाध्यक्ष अजित मोहन की याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सौहार्द समिति द्वारा जारी सम्मन के खिलाफ फेसबुक भारत के उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक अजित मोहन (Ajit Mohan) की याचिका खारिज कर दी. दरअसल, विधानसभा ने पिछले साल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों से संबंधित एक मामले में मोहन को गवाह के तौर पर पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके बाद उन्हें सम्मन भेजे गए. न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने मोहन की याचिका को अपरिपक्व बताया और कहा कि दिल्ली विधानसभा के समक्ष उनके खिलाफ कुछ नहीं हुआ है.

3. मिशन 2022 को ध्यान में रखकर हुआ है मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार

बुधवार 7 जुलाई को मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. टीम मोदी में 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. इस दौरान 7 मंत्रियों का प्रमोशन हुआ जबकि 12 मंत्रियों की टीम मोदी से छुट्टी कर दी गई. इस सबके अलावा टीम मोदी के नए सदस्यों को चुनने में जिस बात का सबसे अधिक ध्यान रखा गया वो है चुनावी और जातिगत समीकरण. कह सकते हैं कि इस विस्तार के जरिये बीजेपी ने मिशन 2022 की तैयारी कर ली है.

4. स्वास्थ्य मंत्री बदले जाने पर राहुल का कटाक्ष, यानी अब टीकों की कमी नहीं होगी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पद से डॉ हर्षवर्धन को हटाए जाने और मनसुख मंडाविया को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने पर कटाक्ष किया है. बृहस्पतिवार को राहुल ने कहा कि इसका मतलब है कि अब देश में टीकों की कमी नहीं होगी.

5. फ्यूचर-रिलायंस सौदा : अमेजन की याचिका पर 20 जुलाई को SC में सुनवाई

उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि वह फ्यूचर-रिलायंस सौदे को लेकर 20 जुलाई को दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अमेजन की याचिका पर सुनवाई करेगा.

6. येदियुरप्पा को निशाना बनाने वालों के निष्कासन की मांग करेंगे भाजपा विधायक : रेणुकाचार्य

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को भाजपा के ही लोगों द्वारा निशाना बनाए जाने बीच बृहस्पतिवार को उनके राजनीतिक सचिव एमपी रेणुकाचार्य ने कहा कि पार्टी के विधायक दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात कर ऐसे लोगों को पार्टी से निष्कासित करने की मांग करेंगे. होन्नाली से विधायक रेणुकाचार्य ने येदियुरप्पा के विरोधियों को इस्तीफा देने और नए सिरे से चुनाव का सामना करने की भी चुनौती दी. इसके साथ ही उन्होंने राज्य में पार्टी के सत्ता में आने और इसकी प्रगति का श्रेय भी येदियुरप्पा को दिया.

7. ट्विटर को नए आईटी मंत्री की खरी-खरी, करना होगा नियमों का पालन

नए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साफ कर दिया है कि भारत में काम करने वाली हर कंपनी को देश के नियमों का पालन करना होगा. अमेरिकी कंपनी ट्विटर भारत में नए आईटी नियमों का अनुपालन करने में नाकाम रहा है. हालांकि, आज उसने दिल्ली हाईकोर्ट में यह कहा कि वह शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति करने के लिए बाध्य है.

8. रामभद्राचार्य ने RSS चीफ के DNA वाले बयान को ठहराया गलत, योगी सरकार के कामकाज पर नाराजगी

सात दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कल शाम जगद्गुरु रामभद्राचार्य से उनके तुलसी पीठ निवास पर मुलाकात की. करीब डेढ़ घंटे चली मुलाकात में दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. जगद्गुरु ने मोहन भागवत के उनके डीएनए वाले बयान पर नाराजगी भी जताई.

9. पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दामों ने लगाया शतक, CNG ने भी दिया झटका

तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर से आम लोगों को झटका दिया है. आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. इसी के साथ दिल्ली में सीएनजी के दाम में आज से बढ़ोतरी कर दी गई है. वहीं, पीएनजी की कीमत में बदलाव देखे गए हैं.

10. बॉलीवुड से एक और दुखद खबर, दिलीप कुमार के बाद अब इस मशहूर फिल्ममेकर का निधन

मशहूर फिल्ममेकर और स्क्रीनराइटर कुमार रामसे (Kumar Ramsey) का बृस्पतिवार को कार्डियक अटैक (Cardiac Attack) से निधन हो गया. उन्होंने 85 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

Last Updated : Jul 8, 2021, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.