हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.\
1- केंद्र सरकार ने बनाई अहम गाइडलाइन, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पैरेंटल लॉक
ओटीटी गाइडलाइंस को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने नेशनल मीडिया सेंटर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. नए नियमों के तहत आदेश देने पर 36 घंटे के अंदर विवादित कंटेंट को हटाना होगा. जांच या साइबर सिक्योरिटी घटना में आग्रह के 72 घंटे के अंदर जानकारी देनी होगी. अश्लील कंटेंट से जुड़ी पोस्ट को शिकायत के एक दिन के अंदर हटाना होगा.
2- भारत-पाकिस्तान सीमा पर शांति कायम रखने पर बनी सहमति
भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी पर युद्धविराम को लेकर वर्ष 2003 में एक समझौता हुआ था, लेकिन इसके बावजूद बीते कई वर्षों से इस पर कोई अमल नहीं किया था, वहीं आज पर फिर भारत-पाकिस्तान LoC पर शांति कायम रखने के लिए एक समझौते पर सहमती जताई जा रही हैं. अब दोनों देश इस समझौते पर अमल करने के लिए तैयार हो गए हैं.
3- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ 'दीदी' की स्कूटी यात्रा
तेल के बढ़ते दामों के विरोध में आज ममता बनर्जी हाजरा से नाबन्ना तक इलेक्ट्रिक स्कूटी से सफर किया. इलेक्ट्रिक स्कूटी से ममता की यात्रा केंद्र सरकार पर तंज की तरह है. इस तरह का फैसला लेकर ममता बनर्जी ने सभी को हैरान कर दिया है.
4- 18,000 वर्ग फीट में बना मोजेक पोट्रेट, गिनीज बुक में दर्ज
जैन इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड के संस्थापक भवरलाल जैन की पुण्यतिथि के मौके पर महराष्ट्र के जलगांव में लगभग 150 फीट लंबा और 120 फीट चौड़ा मोजेक पोट्रेट बनाया गया है. इस मोजेक पोट्रेट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.
5- विशाखापट्टनम स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में कल 'रास्ता रोको' आंदोलन
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्टील प्लांट के निजीकरण को लेकर पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शनकारी राजमार्गों का कल यानी 26 फरवरी को रास्ता रोक आंदोलन आयोजित करने जा रहे हैं.
6- बंगाल में बीजेपी का सोनार बांग्ला अभियान शुरू, दो करोड़ लोगों के सुझाव पर बनेगा मेनिफेस्टो
नड्डा पश्चिम बंगाल स्टेट आर्म्ड पुलिस हेडक्वार्टर्स में शहीद मंगल पांडे स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और 'लोक्खो सोनार बांग्ला' बुद्धिजीवी वर्ग की एक बैठक को भी संबोधित करेंगे.
7- पीएम मोदी ने उत्तर पूर्व के विकास कार्यों को गति दी : अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह आज असम दौरे पर हैं. उन्होंने महामृत्युंजय मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे उत्तर पूर्व में विकास की नई शुरुआत हुई है.
8- पीएम मोदी का पुडुचेरी दौरा, कई परियोजना की दी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु और पुडुचेरी का दौरा किया .पीएम मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किए.
9- तमिलनाडु सरकार ने IPS अधिकारी के खिलाफ दिए जांच के आदेश, यौन उत्पीड़न का आरोप
बताया जा रहा है कि तमिलनाडु में यौन उत्पीड़न की ये घटना हाल ही में उस समय सामने आई थी, जब मुख्यमंत्री पलानीस्वामी राज्य के अंदर जिलों के दौरे पर गए हुए थे.
10- तमिलनाडु में बिना परीक्षा पास होंगे 9, 10 और 11वीं के छात्र: सीएम पलानीस्वामी
तमिलनाडु की पलानीस्वामी सरकार ने 9, 10 और 11वीं के छात्रो को बिना परीक्षा पास करने की घोषणा की है. कोरोना काल को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने यह फैसला लिया है. इसके साथ-साथ राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की आयु 59 से बढ़कर 60 साल कर दी है.