ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 4:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत पर पिता को गोलियों से भूना, एक गिरफ्तार

हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करना पिता को महंगा पड़ गया. शिकायत से चिढ़े बदमाशों ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले को सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं.

2. पश्चिम बंगाल में गरजे सीएम योगी, कहा- बंगाल हमेशा से परिवर्तन की धरती रही

योगी आदित्यनाथ आज पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. उन्होंने एक चुनावी सभा में कहा कि बंगाल हमेशा से परिवर्तन की धरती रही है. योगी ने कहा कि बंगाल में आज गरीबी और बदहाली है. उन्होंने कहा कि भारत में राम के बिना कोई काम शुरू नहीं होता है.

3. संबित पात्रा का तंज-कांग्रेस का आईएसएफ के साथ गठबंधन नहीं ठगबंधन है

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा में कांग्रेस की 'अंदरूनी कलह' पर जमकर निशाना साधा. पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के अंदर गठबंधन की लड़ाई है. असल में ये ठगबंधन है.

4. पीएम मोदी ने ई-बुक 'मैरीटाइम इंडिया विजन 2030' जारी किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 का उद्घाटन किया. मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ई-बुक मैरीटाइम इंडिया विजन 2030 जारी किया.

5. उपचुनाव से पूर्व कार्यकर्ताओं में जोश भरने जयपुर पहुंचे नड्डा का जोरदार स्वागत

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. माना जा रहा है कि वह राजस्थान में चार विधानसभा में उपचुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.

6. सारदा घोटाला : ईडी कार्यालय पहुंचे तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सारदा चिटफंड घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष को समन किया है. घोष सारदा मामले में जमानत पर बाहर हैं.

7. केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने लगवाया कोविड वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पत्नी सहित टीका की पहली खुराक ली. उन्होंने लोगों से टीका लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण से घबराने की जरुरत नहीं है. यह बिलकुल सुरक्षित है.

8. निकिता जैकब की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई 9 मार्च तक टली

टूलकिट मामले की सह-आरोपी निकिता जैकब की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई 9 मार्च को होगी.

9. कर्नाटक : 97 वर्षीय बुजुर्ग को लगाया गया कोरोना का टीका

कोरोना से जंग जितने के लिए अब भारत में पूरी तैयारी हो चुकी है. इसके तहत कर्नाटक का पहला वैक्सीन 97 वर्षीय बुजुर्ग रामास्वामी पार्थसारथी को लगाया गया. वैक्सीनेशन के बाद उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा, वैक्सीनेशन के दौरान मुझे कोई दर्द नहीं हुआ. वैक्सीनेशन कराने में कोई एतराज नहीं है.

10. प्रियंका गांधी ने तोड़ीं चाय की पत्तियां, देखें वीडियो

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा असम के दौरे पर हैं. इस दौरान वे बिश्वनाथ पहुंची, जहां उन्होंने महिला चाय बागान मजदूरों से मुलाकात की. साधूरू के चाय बागान में वे टोकरी लेकर मजदूरों की तरह चाय की पत्तियां तोड़ती हुईं नजर आईं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत पर पिता को गोलियों से भूना, एक गिरफ्तार

हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करना पिता को महंगा पड़ गया. शिकायत से चिढ़े बदमाशों ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले को सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं.

2. पश्चिम बंगाल में गरजे सीएम योगी, कहा- बंगाल हमेशा से परिवर्तन की धरती रही

योगी आदित्यनाथ आज पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. उन्होंने एक चुनावी सभा में कहा कि बंगाल हमेशा से परिवर्तन की धरती रही है. योगी ने कहा कि बंगाल में आज गरीबी और बदहाली है. उन्होंने कहा कि भारत में राम के बिना कोई काम शुरू नहीं होता है.

3. संबित पात्रा का तंज-कांग्रेस का आईएसएफ के साथ गठबंधन नहीं ठगबंधन है

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा में कांग्रेस की 'अंदरूनी कलह' पर जमकर निशाना साधा. पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के अंदर गठबंधन की लड़ाई है. असल में ये ठगबंधन है.

4. पीएम मोदी ने ई-बुक 'मैरीटाइम इंडिया विजन 2030' जारी किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 का उद्घाटन किया. मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ई-बुक मैरीटाइम इंडिया विजन 2030 जारी किया.

5. उपचुनाव से पूर्व कार्यकर्ताओं में जोश भरने जयपुर पहुंचे नड्डा का जोरदार स्वागत

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. माना जा रहा है कि वह राजस्थान में चार विधानसभा में उपचुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.

6. सारदा घोटाला : ईडी कार्यालय पहुंचे तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सारदा चिटफंड घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष को समन किया है. घोष सारदा मामले में जमानत पर बाहर हैं.

7. केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने लगवाया कोविड वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पत्नी सहित टीका की पहली खुराक ली. उन्होंने लोगों से टीका लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण से घबराने की जरुरत नहीं है. यह बिलकुल सुरक्षित है.

8. निकिता जैकब की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई 9 मार्च तक टली

टूलकिट मामले की सह-आरोपी निकिता जैकब की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई 9 मार्च को होगी.

9. कर्नाटक : 97 वर्षीय बुजुर्ग को लगाया गया कोरोना का टीका

कोरोना से जंग जितने के लिए अब भारत में पूरी तैयारी हो चुकी है. इसके तहत कर्नाटक का पहला वैक्सीन 97 वर्षीय बुजुर्ग रामास्वामी पार्थसारथी को लगाया गया. वैक्सीनेशन के बाद उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा, वैक्सीनेशन के दौरान मुझे कोई दर्द नहीं हुआ. वैक्सीनेशन कराने में कोई एतराज नहीं है.

10. प्रियंका गांधी ने तोड़ीं चाय की पत्तियां, देखें वीडियो

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा असम के दौरे पर हैं. इस दौरान वे बिश्वनाथ पहुंची, जहां उन्होंने महिला चाय बागान मजदूरों से मुलाकात की. साधूरू के चाय बागान में वे टोकरी लेकर मजदूरों की तरह चाय की पत्तियां तोड़ती हुईं नजर आईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.