ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 4 PM
top 10 news at 4 PM
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 4:20 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पूर्वोत्तर के दौरे पर शाह, बोले- बीजेपी की सरकार के बाद मणिपुर बंद नहीं हुआ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर दौरे में सात बड़ी विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और दो परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान शाह ने इंफाल में कहा, पहले मणिपुर की कानून-व्यवस्था की चर्चा होती थी, लेकिन बीजेपी सरकार बनने के बाद मणिपुर बंद नहीं हुआ है. अब मणिपुर विकास के पथ पर है. पिछले तीन साल में हमनें मणिपुर का चेहरा बदल दिया है.

2. तमिलनाडु में होने वाले 2021 विधानसभा चुनाव के लिए कवायद शुरू

तमिलनाडु विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2021 को समाप्त हो जाएगा. इसी के आसपास चुनाव कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. पढ़ें रिपोर्ट.

3. तबीयत सुधरने के बाद रजनीकांत को अस्पताल से छुट्टी, डॉक्टर बोले- कुछ भी चिंताजनक नहीं

मशहूर अभिनेता रजनीकांत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. तबीयत में सुधार होने के बाद हैदराबाद स्थित अपोलो अस्पताल से रजनीकांत को डिस्चार्ज कर दिया गया. उनके स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल ने एक चिकित्सकीय बुलेटिन में बताया, 'सभी जांच रिपोर्ट आ चुकी हैं और इनमें कोई चिंताजनक बात सामने नहीं आई है.'

4. फटाफट लोन देने वालों से रहें बचके, मौत के कुएं में ढकेल रहे मोबाइल ऐप के जरिए लोन देने वाले!

अगर आप अर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और पैसे की जरूरत है, तो किसी ऐप के जरिये रुपये उधार लेने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लीजिए. रुपये चुकाने में थोड़ी भी देरी होने पर कर्ज देने वाली ऐप आपको जान-पहचान वालों में बेइज्जत करने लगती है और मजबूरन आप खतरनाक फैसले लेने को विवश हो सकते हैं. ऐसी ही घटना तमिलनाडु के एक व्यक्ति के साथ हुई है.

5. कर्नाटक में ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी

कर्नाटक में आज यानी रविवार को ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सर्दी में भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है. मतदान केंद्रों में पहुंच कर लोग अपना वोट डाल रहे हैं.

6. हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, मतदाताओं में भारी उत्साह

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर संक्रमण रोकने के लिए तमाम एहतियाती उपायों और कड़ी सुरक्षा के बीच हरियाणा में नगर निकाय चुनाव में आज मतदान जारी है. नगर पालिका समिति, इंद्री (करनाल) के वार्ड नंबर सात, भूना (फतेहाबाद) के 13, राजौंद (कैथल) के 12, नगरपालिका परिषद फतेहाबाद के 14 और नगरपालिका परिषद सिरसा के वार्ड नंबर 29 के लिए उपचुनाव भी हो रहे हैं.

7. उत्तर भारत में शीतलहर, मौसम विभाग ने दी शराब से तौबा करने की सलाह

भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन में उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है, ऐसे में घर में बैठे-बैठे या नए साल की पार्टी में शराब पीना बहुत नुकसानदेह हो सकता है.

8.लार्सन एंड टूब्रो की 2021 में 1,100 इंजीनियर नियुक्त करने की योजना

इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) 2021 में करीब 1,100 इंजीनियर प्रशिक्षुओं की नियुक्ति करेगी. कंपनी ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया के तहत करीब 250 उम्मीदवारों को नौकरी की पेशकश पहले ही कर चुकी है.

9. पाक से आ रहे ड्रोन को रोकने के लिए भारत ने विकसित की एंटी-आरएफ टेक्नोलॉजी

पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स द्वारा उड़ाए गए ड्रोन के लिंक को तोड़कर खतरे को नियंत्रित करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मदद के लिए एक एंटी-रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ) ट्रांसमिशन सिस्टम विकसित किया जा रहा है. लाइव ट्रायल शुरू कर दिया गया है और दूसरा पायलट रन बस अभी खत्म हुआ है.

10.सर्वसम्मति से जेडीयू के नए अध्यक्ष बने आरसीपी सिंह

आरसीपी सिंह जेडीयू के नए अध्यक्ष बन गए हैं. सीएम नीतीश कुमार का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया. जेडीयू के सभी सदस्यों ने सीएम के प्रस्ताव का समर्थन किया.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पूर्वोत्तर के दौरे पर शाह, बोले- बीजेपी की सरकार के बाद मणिपुर बंद नहीं हुआ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर दौरे में सात बड़ी विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और दो परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान शाह ने इंफाल में कहा, पहले मणिपुर की कानून-व्यवस्था की चर्चा होती थी, लेकिन बीजेपी सरकार बनने के बाद मणिपुर बंद नहीं हुआ है. अब मणिपुर विकास के पथ पर है. पिछले तीन साल में हमनें मणिपुर का चेहरा बदल दिया है.

2. तमिलनाडु में होने वाले 2021 विधानसभा चुनाव के लिए कवायद शुरू

तमिलनाडु विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2021 को समाप्त हो जाएगा. इसी के आसपास चुनाव कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. पढ़ें रिपोर्ट.

3. तबीयत सुधरने के बाद रजनीकांत को अस्पताल से छुट्टी, डॉक्टर बोले- कुछ भी चिंताजनक नहीं

मशहूर अभिनेता रजनीकांत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. तबीयत में सुधार होने के बाद हैदराबाद स्थित अपोलो अस्पताल से रजनीकांत को डिस्चार्ज कर दिया गया. उनके स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल ने एक चिकित्सकीय बुलेटिन में बताया, 'सभी जांच रिपोर्ट आ चुकी हैं और इनमें कोई चिंताजनक बात सामने नहीं आई है.'

4. फटाफट लोन देने वालों से रहें बचके, मौत के कुएं में ढकेल रहे मोबाइल ऐप के जरिए लोन देने वाले!

अगर आप अर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और पैसे की जरूरत है, तो किसी ऐप के जरिये रुपये उधार लेने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लीजिए. रुपये चुकाने में थोड़ी भी देरी होने पर कर्ज देने वाली ऐप आपको जान-पहचान वालों में बेइज्जत करने लगती है और मजबूरन आप खतरनाक फैसले लेने को विवश हो सकते हैं. ऐसी ही घटना तमिलनाडु के एक व्यक्ति के साथ हुई है.

5. कर्नाटक में ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी

कर्नाटक में आज यानी रविवार को ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सर्दी में भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है. मतदान केंद्रों में पहुंच कर लोग अपना वोट डाल रहे हैं.

6. हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, मतदाताओं में भारी उत्साह

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर संक्रमण रोकने के लिए तमाम एहतियाती उपायों और कड़ी सुरक्षा के बीच हरियाणा में नगर निकाय चुनाव में आज मतदान जारी है. नगर पालिका समिति, इंद्री (करनाल) के वार्ड नंबर सात, भूना (फतेहाबाद) के 13, राजौंद (कैथल) के 12, नगरपालिका परिषद फतेहाबाद के 14 और नगरपालिका परिषद सिरसा के वार्ड नंबर 29 के लिए उपचुनाव भी हो रहे हैं.

7. उत्तर भारत में शीतलहर, मौसम विभाग ने दी शराब से तौबा करने की सलाह

भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन में उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है, ऐसे में घर में बैठे-बैठे या नए साल की पार्टी में शराब पीना बहुत नुकसानदेह हो सकता है.

8.लार्सन एंड टूब्रो की 2021 में 1,100 इंजीनियर नियुक्त करने की योजना

इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) 2021 में करीब 1,100 इंजीनियर प्रशिक्षुओं की नियुक्ति करेगी. कंपनी ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया के तहत करीब 250 उम्मीदवारों को नौकरी की पेशकश पहले ही कर चुकी है.

9. पाक से आ रहे ड्रोन को रोकने के लिए भारत ने विकसित की एंटी-आरएफ टेक्नोलॉजी

पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स द्वारा उड़ाए गए ड्रोन के लिंक को तोड़कर खतरे को नियंत्रित करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मदद के लिए एक एंटी-रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ) ट्रांसमिशन सिस्टम विकसित किया जा रहा है. लाइव ट्रायल शुरू कर दिया गया है और दूसरा पायलट रन बस अभी खत्म हुआ है.

10.सर्वसम्मति से जेडीयू के नए अध्यक्ष बने आरसीपी सिंह

आरसीपी सिंह जेडीयू के नए अध्यक्ष बन गए हैं. सीएम नीतीश कुमार का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया. जेडीयू के सभी सदस्यों ने सीएम के प्रस्ताव का समर्थन किया.

Last Updated : Dec 27, 2020, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.