हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. जम्मू-कश्मीर के नेताओं की पीएम के साथ बैठक आज, टिकीं सबकी निगाहें
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के 14 नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में बैठक कर रहे हैं. अनुच्छेद 370 रद्द होने बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में केंद्र और प्रदेश के नेताओं की बैठक हो रही है. बैठक में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के अलावा प्रदेश के कई नेता और गृहमंत्री अमित शाह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह भी शामिल हैं.
2. हम भारत को 2G मुक्त ही नहीं 5Gयुक्त भी बनाएंगे : मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो को 5जी में तेजी से और निर्बाध रूप से अपग्रेड करने की अनूठी स्थिति में है. 5G पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए हम 5G उपकरणों की एक श्रृंखला विकसित करने के लिए वैश्विक भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं. Jio न केवल भारत को 2G-मुक्त बनाने के लिए काम कर रहा है, बल्कि 5G-युक्त भी.
3. भारतीय सेना को मिलेंगे 1750 फ्यूचरिस्टिक इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल, 350 हल्के टैंक
दुश्मन के टैंक अब भारतीय सेना (Indian Army) से बच नहीं सकेंगे. भारतीय सेना 1,750 फ्यूचरिस्टिक इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल (Futuristic Infantry Combat Vehicles) और 350 लाइट टैंक (light tanks) खरीदेगी. मेक इन इंडिया पहल के तहत इन्हें खरीदे जाने के लिए गुरुवार को भारतीय सेना ने अनुरोध पत्र (आरएफआई) जारी किया.
4. अवमानना मामला : सूरत कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आपराधिक मानहानि के एक मुकदमे में अपना अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए बृहस्पतिवार को सूरत की एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए. गुजरात के एक विधायक ने मोदी उपनाम पर गांधी की टिप्पणी को लेकर यह मुकदमा दर्ज कराया था.
5. कश्मीर में 200 आतंकी मौजूद, सेना की साल के अंत तक सफाया करने की योजना
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने बताया कि कश्मीर घाटी में करीब 200 आतंकवादी हैं. उन्होंने कहा कि हमारी योजना है कि साल के अंत तक इनकी संख्या कम की जाए.
6. गजब : शख्स का धर्मांतरण भी हो गया और उसे खबर तक नहीं
देश में जबरन धर्मांतरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. यूपी एटीएस के हत्थे चढ़े दो आरोपियों ने देश के 14 राज्यों में धर्म परिवर्तन कराने की बात कबूल की है. दोनों ने करीब 1000 लोगों का अब तक धर्म परिवर्तन कराकर इस्लाम कबूल करवाया है. एटीएस को इसमें कई लोगों के नाम भी मिले हैं, जिनको ट्रेस कर एटीएस उनसे पूछताछ कर रही है.
7. 'वैक्सीन है पेप्सी'! ग्रामीण महिलाओं का अजब-गजब जवाब
जसोदा नाम की महिला से जब पूछा गया कि वह वैक्सीन सेंटर क्यों आई हैं, तो उनका कहना था कि, 'वह 'पेप्सी' लगवाने के लिए आई हैं'. उनसे जब पूछा गया कि ये वैक्सीन क्यों लग रही है? तो, 'उनका कहना था कि बीमारी के लिए लग रही है. लोग मास्क लगाए घूम रहे हैं, तो मोदी ने वैक्सीन लगवाने के लिए कहा है'.
8. पीएम की सर्वदलीय बैठक : जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाने की मांग करेगी कांग्रेस
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक आजाद के आधिकारिक आवास पर हुई बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर और पूर्व मंत्री तारा चंद शामिल हुए. ये नेता प्रधानमंत्री के साथ सर्वदलीय बैठक में शिरकत करेंगे. सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद के साथ हुई इन दो वरिष्ठ नेताओं की बैठक में इसको लेकर चर्चा की गई कि सर्वदलीय बैठक में पार्टी की ओर से किन मुद्दों को उठाना है.
9. नंदीग्राम चुनाव परिणाम : ममता की याचिका पर हाई कोर्ट में फैसला सुरक्षित
जस्टिस कौशिक चंदा की सिंगल बेंच ने नंदीग्राम के नतीजों को चुनौती देने वाली पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. ममता ने शुभेंदु अधिकारी की जीत को चुनौती दी थी.
10. दस दिन में मूल्यांकन कर 31 जुलाई तक परिणाम घोषित करें राज्य : सुप्रीम कोर्ट
भारत में सभी राज्य बोर्डों के मूल्यांकन के लिए एक समान योजना नहीं हो सकती है. 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी की. शीर्ष न्यायालय ने कहा 10 दिन के अंदर मूल्यांकन कर 31 जुलाई के पहले परिणाम घोषित करें राज्य. आंध्र प्रदेश सरकार के जुलाई में परीक्षा कराने के निर्णय पर कोर्ट ने कहा छात्रों के जीवन के साथ कैसे खिलवाड़ कर सकते हैं?