हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. नासिक में बड़ा हादसा, ऑक्सीजन लीकेज से 22 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के नासिक में ऑक्सीजन लीकेज से 22 लोगों की मौत हो गई है. घटना जाकिर हुसैन अस्पताल की है.
2. देश की बागडोर नेहरू नहीं मोदी के पास, अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते : प्रियंका
प्रियंका ने कहा कि संकट के समय विपक्ष की ओर से दिए जा रहे रचनात्मक सुझावों को स्वीकार करने की बजाय खारिज किया जा रहा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राजनीति से इतर हमें साथ खड़े होना चाहिए और लोगों की जिंदगी बचाने के लिए हम जो कर सकते हैं वह करना चाहिए.
3. जानें क्या होगी कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत
भारत में बीते 24 घंटे में करीब कोरोना संक्रमण के तीन लाख नए मामले आए हैं. वायरस के खिलाफ लड़ाई को और तेज करते हुए केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए टीकाकरण की अनुमति दी. केंद्र के फैसले के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों की घोषणा की है.
4. प्रियंका गांधी पर बीजेपी का पलटवार, कहा- राजनीति कर रही है कांग्रेस
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना संक्रमण महामारी से हो रही मौतों पर केंद्र की मोदी सरकार को आडे़ हाथ लिया है. इस पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जब राजनीति नहीं होनी चाहिए तब कांग्रेस पार्टी और खासतौर पर गांधी परिवार राजनीति कर रहा है.
5. फेसबुक, वॉट्सएप की याचिका पर कल आ सकता दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला
फेसबुक और वॉट्सएप की याचिका पर गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय फैसला सुना सकता है. सोशल मीडिया कंपनियों ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा नई निजता नीति की जांच के लिए जारी आदेश को चुनौती दी है.
6. केंद्र की टीका संबंधी रणनीति नोटबंदी से कम नहीं : राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की टीका संबंधी रणनीति नोटबंदी से कम नहीं है क्योंकि इसमें भी लोग कतारों में लगेंगे और धन, स्वास्थ्य एवं जान का नुकसान सहेंगे.
7. केंद्र पर बरसीं प्रियंका, बोलीं- यह सरकार दुबई में ISI से बात कर सकती है, विपक्ष से नहीं
कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने कहा कि कोरोना महामारी में बिना इलाज के देश की जनता मर रही है.
8. वायराेलॉजिस्ट डॉ. गगनदीप कांग ने कहा, काेराेना नियमाें का पालन बेहद जरूरी
पूरी दुनिया के साथ हमारा देश भी इस वक्त काेराेना की दूसरी लहर की चपेट में है. आये दिन काेराेना संक्रमिताें की संख्या में इजाफा हाे रहा है. ऐसे में हम इस वायरस काे राेकने में कितने सक्षम हैं और आगे हमें क्या करना चाहिए. आइये जानते हैं इस विषय पर वायराेलॉजिस्ट डॉ. गगनदीप कांग क्या कहती हैं.
9. 'नया टीका कोरोना के मौजूदा, भविष्य के स्वरूपों से बचाव करा सकता है उपलब्ध'
एक नए प्रायोगिक कोरोना टीके के पशुओं पर शुरुआती परीक्षण में आशाजनक परिणाम सामने आए हैं. अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि यह टीका नए कोरोना वायरस के मौजूदा और भविष्य के स्वरूपों से बचाव उपलब्ध कराएगा तथा इसकी एक खुराक की कीमत करीब एक डॉलर है.
10. भयावह स्थिति: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 2,95,041 लोग संक्रमित
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,95,041 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,56,16,130 हुई. 2,023 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,82,553 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,57,538 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,32,76,039 है.