ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - accident in jalpaiguri west bengal

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. SC का ट्रैक्टर रैली मामले में दखल से इनकार, कहा- पुलिस जारी करे जरूरी आदेश

शीर्ष अदालत ने आज प्रस्तावित ट्रैक्टर या ट्रॉली रैली या गणतंत्र दिवस पर समारोहों और सभाओं को बाधित करने की कोशिश करने अन्य प्रकार के प्रदर्शनों पर रोक लगाने के लिए केंद्र की याचिका पर सुनवाई की.

2. पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सौगात, मोदी बोले- हर गरीब को घर देना लक्ष्य

प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2020-21 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पांच लाख 30 हजार लाभार्थियों को आवास निर्माण की पहली किस्त तथा 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किस्‍त की धनराशि ट्रांसफर की गई.

3. बंगाल : जलपाईगुड़ी सड़क हादसे में 14 की मौत, 17 घायल

जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुरी में सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है. सरकार की ओर से मृतकों को 2-2 लाख की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है.

4. आत्महत्या कर रहे किसान कमजोर हैं, ऐसी मौतों का कारण सरकार नहीं : कर्नाटक के कृषि मंत्री

कर्नाटक के कृषि मंत्री बीसी पाटिल ने कहा है कि आत्महत्या कर रहे किसान कमजोर हैं. उन्होंने सरकार की जवाबदेही के संबंध में कहा कि ऐसी मौतों का कारण सरकार नहीं है.

5. जम्मू कश्मीर : एलओसी पर तीन घुसपैठिए ढेर, चार जवान घायल

जम्मू कश्मीर में एलओसी पर बीती रात सीमा पार करते घुसपैठियों की कोशिशें सेना ने नाकाम कर दी. सेना ने एलओसी पर तीन घुसपैठियों को मार गिराया, जबकि सेना के चार जवान घायल हो गए हैं.

6. VIDEO : सूरत दुर्घटना में मारे गए 15 लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार

सूरत में एक हादसे में मारे गए 15 मजदूरों के शव उनके गांव पहुंचे, जिसके बाद पर्जनों ने शवों की शिनाख्त की और फिर अंतिम संस्कार किया गया.

7. पंजाब में कश्मीरी युवक पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

पंजाब के पटियाला जिले में एक कश्मीरी युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. पंजाब के पटियाला जिले के अनंतनाग के दानिश कुमार नामक 19 वर्षीय युवक को कुछ व्यक्तियों ने कैंची मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया.

8. केंद्र सरकार का तोहफा, बदरीनाथ-केदार मार्ग योजना को दी स्वीकृति

जल्द केदारनाथ और बदरीनाथ की दूरी महज कुछ ही घंटों में तय किया जा सकेगा. केंद्र सरकार दोनों धाम को जोड़ने के लिए एक सड़क बनाने जा रही है, जिससे यात्रियों की आवाजाही सुगम होगी.

9. मार्च में होगा आरएसएस का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन बेंगलुरु में

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन मार्च में होगा. बता दें, यह आयोजन नागपुर में होने की संभावना थी, लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के उपचाररत मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए स्थान बदलकर बेंगलुरु कर दिया गया है.

10. कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लेंगे उद्धव ठाकरे और शरद पवार

राकांपा ने कृषि कानूनों का पहले भी विरोध किया है. मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा गठबंधन) के नेता भी उसमें हिस्सा लेंगे.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. SC का ट्रैक्टर रैली मामले में दखल से इनकार, कहा- पुलिस जारी करे जरूरी आदेश

शीर्ष अदालत ने आज प्रस्तावित ट्रैक्टर या ट्रॉली रैली या गणतंत्र दिवस पर समारोहों और सभाओं को बाधित करने की कोशिश करने अन्य प्रकार के प्रदर्शनों पर रोक लगाने के लिए केंद्र की याचिका पर सुनवाई की.

2. पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सौगात, मोदी बोले- हर गरीब को घर देना लक्ष्य

प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2020-21 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पांच लाख 30 हजार लाभार्थियों को आवास निर्माण की पहली किस्त तथा 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किस्‍त की धनराशि ट्रांसफर की गई.

3. बंगाल : जलपाईगुड़ी सड़क हादसे में 14 की मौत, 17 घायल

जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुरी में सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है. सरकार की ओर से मृतकों को 2-2 लाख की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है.

4. आत्महत्या कर रहे किसान कमजोर हैं, ऐसी मौतों का कारण सरकार नहीं : कर्नाटक के कृषि मंत्री

कर्नाटक के कृषि मंत्री बीसी पाटिल ने कहा है कि आत्महत्या कर रहे किसान कमजोर हैं. उन्होंने सरकार की जवाबदेही के संबंध में कहा कि ऐसी मौतों का कारण सरकार नहीं है.

5. जम्मू कश्मीर : एलओसी पर तीन घुसपैठिए ढेर, चार जवान घायल

जम्मू कश्मीर में एलओसी पर बीती रात सीमा पार करते घुसपैठियों की कोशिशें सेना ने नाकाम कर दी. सेना ने एलओसी पर तीन घुसपैठियों को मार गिराया, जबकि सेना के चार जवान घायल हो गए हैं.

6. VIDEO : सूरत दुर्घटना में मारे गए 15 लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार

सूरत में एक हादसे में मारे गए 15 मजदूरों के शव उनके गांव पहुंचे, जिसके बाद पर्जनों ने शवों की शिनाख्त की और फिर अंतिम संस्कार किया गया.

7. पंजाब में कश्मीरी युवक पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

पंजाब के पटियाला जिले में एक कश्मीरी युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. पंजाब के पटियाला जिले के अनंतनाग के दानिश कुमार नामक 19 वर्षीय युवक को कुछ व्यक्तियों ने कैंची मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया.

8. केंद्र सरकार का तोहफा, बदरीनाथ-केदार मार्ग योजना को दी स्वीकृति

जल्द केदारनाथ और बदरीनाथ की दूरी महज कुछ ही घंटों में तय किया जा सकेगा. केंद्र सरकार दोनों धाम को जोड़ने के लिए एक सड़क बनाने जा रही है, जिससे यात्रियों की आवाजाही सुगम होगी.

9. मार्च में होगा आरएसएस का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन बेंगलुरु में

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन मार्च में होगा. बता दें, यह आयोजन नागपुर में होने की संभावना थी, लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के उपचाररत मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए स्थान बदलकर बेंगलुरु कर दिया गया है.

10. कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लेंगे उद्धव ठाकरे और शरद पवार

राकांपा ने कृषि कानूनों का पहले भी विरोध किया है. मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा गठबंधन) के नेता भी उसमें हिस्सा लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.