ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - मुख्य खबरें

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top
top
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 1:15 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- दिलीप घोष नहीं लड़ेंगे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा है कि पार्टी ने फैसला लिया है कि वे चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर शामिल नहीं होंगे. घोष ने कहा है कि वे भाजपा में काम करना जारी रखेंगे.

2- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: 21 को जारी होगा भाजपा का घोषणा पत्र!

आगामी चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र 21 मार्च को जारी किया जा सकता है. बता दें कल तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कल विकासोन्मुखी घोषणापत्र जारी किया था.

3- पुरुलिया में बोले पीएम, दीदी ने माओवाद की नई नस्ल बनाई, राजनीतिक लाभ के लिए हिंसा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 27 मार्च को कराए जाने हैं. इससे पहले चुनावी रैलियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पुरुलिया में पानी का संकट बड़ी समस्या है.

4- 19 से शुरू होगी आरएसएस प्रतिनिधि सभा, 20 को चुना जाएगा नया सरकार्यवाह

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की 19 और 20 मार्च को यहां बैठक होगी.

5- प्रश्नकाल के बाद व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी पर गडकरी का बयान

लोक सभा में आज प्रश्नकाल के दौरान सरकार से कई अहम सवाल किए गए. इन्हीं में से एक सवाल के जवाब में केंद्रीय परिवहन और सड़क यातायात मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में एक सवाल के जवाब में कहा है कि फास्ट टैग पूरी तरह लागू करके एक साल में टोल लेने की व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी.

6- डायटम जांच रिपोर्ट के अनुसार हिरेन जब पानी में गिरे थे तब जिंदा थे: अधिकारी

मनसुख हिरेन की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. डायटम जांच रिपोर्ट से पता चला है कि जब वह पानी में गिरे थे, वह जिंदा थे. मालमे की जांच महाराष्ट्र एटीएस कर रही है.

7- उत्तर प्रदेश : यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी बस, 14 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के आगरा में हुए एक सड़क हादसे में 14 लोग घायल हो गए. यह हादसा बस के पलटने से हुआ. बताया जा रहा है कि बस में लगभग 100 लोग सवार थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने घयलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

8- पिछले 24 घंटे में 35,871 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 172 मौतें

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में 35,871 से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. देश में संक्रमितों की संख्या 1,14,74,605 हो गई है.

9- एंटीलिया मामला : सचिन वाजे से घटनास्थल पर की गई पूछताछ

एंटीलिया मामले में जांच कर रही एजेंसी सचिन वाजे को घटनास्थल पर लेकर गई और पूछताछ की. वाजे को मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. विस्फोटक से लदी कार अंबानी के घर के बाहर से बरामद की गई थी. वह हिरेन की थी. 25 फरवरी को कार बरामद होने के बाद, 5 मार्च को मनसुख हिरेन को ठाणे में मृत पाया गया था.

10- फडणवीस बोले- मेरे कार्यकाल में उद्धव ने वाजे को बहाल करने का बनाया था दबाव

फडणवीस ने आरोप लगाया कि जो लोग हिरन के शव को ठिकाने लगाना चाहते थे, उन्होंने उच्च ज्वार के दौरान उसे बहाने की कोशिश की लेकिन उनकी गणना गलत थी और उन्होंने निम्न ज्वार के दौरान शव क्रीक में फेंका जिसकी वजह से उनका मिल गया.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- दिलीप घोष नहीं लड़ेंगे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा है कि पार्टी ने फैसला लिया है कि वे चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर शामिल नहीं होंगे. घोष ने कहा है कि वे भाजपा में काम करना जारी रखेंगे.

2- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: 21 को जारी होगा भाजपा का घोषणा पत्र!

आगामी चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र 21 मार्च को जारी किया जा सकता है. बता दें कल तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कल विकासोन्मुखी घोषणापत्र जारी किया था.

3- पुरुलिया में बोले पीएम, दीदी ने माओवाद की नई नस्ल बनाई, राजनीतिक लाभ के लिए हिंसा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 27 मार्च को कराए जाने हैं. इससे पहले चुनावी रैलियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पुरुलिया में पानी का संकट बड़ी समस्या है.

4- 19 से शुरू होगी आरएसएस प्रतिनिधि सभा, 20 को चुना जाएगा नया सरकार्यवाह

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की 19 और 20 मार्च को यहां बैठक होगी.

5- प्रश्नकाल के बाद व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी पर गडकरी का बयान

लोक सभा में आज प्रश्नकाल के दौरान सरकार से कई अहम सवाल किए गए. इन्हीं में से एक सवाल के जवाब में केंद्रीय परिवहन और सड़क यातायात मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में एक सवाल के जवाब में कहा है कि फास्ट टैग पूरी तरह लागू करके एक साल में टोल लेने की व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी.

6- डायटम जांच रिपोर्ट के अनुसार हिरेन जब पानी में गिरे थे तब जिंदा थे: अधिकारी

मनसुख हिरेन की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. डायटम जांच रिपोर्ट से पता चला है कि जब वह पानी में गिरे थे, वह जिंदा थे. मालमे की जांच महाराष्ट्र एटीएस कर रही है.

7- उत्तर प्रदेश : यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी बस, 14 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के आगरा में हुए एक सड़क हादसे में 14 लोग घायल हो गए. यह हादसा बस के पलटने से हुआ. बताया जा रहा है कि बस में लगभग 100 लोग सवार थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने घयलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

8- पिछले 24 घंटे में 35,871 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 172 मौतें

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में 35,871 से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. देश में संक्रमितों की संख्या 1,14,74,605 हो गई है.

9- एंटीलिया मामला : सचिन वाजे से घटनास्थल पर की गई पूछताछ

एंटीलिया मामले में जांच कर रही एजेंसी सचिन वाजे को घटनास्थल पर लेकर गई और पूछताछ की. वाजे को मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. विस्फोटक से लदी कार अंबानी के घर के बाहर से बरामद की गई थी. वह हिरेन की थी. 25 फरवरी को कार बरामद होने के बाद, 5 मार्च को मनसुख हिरेन को ठाणे में मृत पाया गया था.

10- फडणवीस बोले- मेरे कार्यकाल में उद्धव ने वाजे को बहाल करने का बनाया था दबाव

फडणवीस ने आरोप लगाया कि जो लोग हिरन के शव को ठिकाने लगाना चाहते थे, उन्होंने उच्च ज्वार के दौरान उसे बहाने की कोशिश की लेकिन उनकी गणना गलत थी और उन्होंने निम्न ज्वार के दौरान शव क्रीक में फेंका जिसकी वजह से उनका मिल गया.

Last Updated : Mar 18, 2021, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.