हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. परमबीर-देशमुख प्रकरण : कानून मंत्री का उद्धव से सवाल, एक मंत्री का टारगेट 100 करोड़ तो बाकी का कितना
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख प्रकरण में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सीएम उद्धव ठाकरे की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पूछा कि एक मंत्री का टार्गेट 100 करोड़ तो बाकी का कितना है.
2. असम में आक्रामक दिखे पीएम, कहा- कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी
असम के गोलाघाट अंतर्गत बोकाखाट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि असम नई बुलंदी से आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा असम में दूसरी बार सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि 2016 के चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा ने जीतोड़ मेहनत की है.
3. पश्चिम बंगाल: मेदिनीपुर में शाह बोले- यहां हर काम के लिए देना पड़ता है कटमनी
मेदिनीपुर में शाह ने कहा कि मैं आज बंगाल के इस कोने में एग्रा की इस धरती पर आपको बताने आया हूं, 37 साल तक आपने कम्युनिस्टों की सरकार चुनी और फिर आपने दीदी की सरकार चुनी, लेकिन इसने बंगाल का भला नहीं किया.
4. महाराष्ट्र : परमबीर के पत्र पर भाजपा आक्रामक, राउत बोले- 'हमको तो बस तलाश नए रास्तों की है...'
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का कथित पत्र सामने आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मची हुई है. भाजपा गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा मांग रही है. मुंबई में देशमुख के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी बीच शिवसेना सांसद संजय राउत के एक ट्वीट को प्रदेश की सियासी उथल-पुथल और राजनीतिक बदलाव के दृष्टिकोण से अहम संदेश माना जा रहा है.
5. प. बंगाल : शाह जारी करेंगे बीजेपी का घोषणा पत्र, विजन डॉक्यूमेंट सुझाव आधारित
भारतीय जनता पार्टी के सांसद और वर्तमान में विधानसभा के उम्मीदवार बनाए गए जगन्नाथ सरकार ने ईटीवी भारत को बताया कि पार्टी ने घोषणा पत्र राज्य के तमाम नागरिकों के सुझाव पत्र में दिए गए सुझाव के आधार पर ही तैयार किया है और इसमें सभी समुदाय के लोगों का ध्यान रखा गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज वरिष्ठ भाजपा नेताओं की मौजूदगी में आज भाजपा का घोषणा जारी करेंगे.
6. अमित शाह की रैली में दिखे तृणमूल सांसद शिशिर अधिकारी, भाजपा में जाने की अटकलें
तृणमूल कांग्रेस के सांसद शिशिर अधिकारी आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मेदिनीपुर में आयोजित रैली में शामिल हुए. अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा, 'बंगाल को अत्याचार से मुक्त कराएं. हम आपके साथ हैं, हमारा परिवार भी आपके साथ है. जय सिया राम, जय भारत.' बता दें कि शिशिर के पुत्र और ममता सरकार में कद्दावर मंत्री रहे शुभेंदु ने टीएमसी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिशिर भी औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
7. आरएसएस में नंबर दो बने दत्तात्रेय होसबले के मोदी-शाह के साथ अच्छे संबंध
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मिलनसार प्रचारक दत्तात्रेय होसबले को शनिवार को आरएसएस का नया सरकार्यवाह चुन लिया गया. बता दें कि होसबले के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अच्छे संबंध हैं.
8. असम चुनाव को लेकर कांग्रेस आक्रामक, आज तीन चुनावी रैलियां करेंगी प्रियंका गांधी
असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने के लिए प्रियंका गांधी आज असम के जोरहट में जनसभा को संबोधित किया. इसके अलावा प्रियंका नाजिरा और खुमटाई में भी रैली को संबोधित करेंगी. बता दें कि असम में पहले चरण का विधानसभा चुनाव 27 मार्च को है.
9. पश्चिम बंगाल : चुनाव आयोग का नगरपालिका प्रशासकों को हटाने का आदेश
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य की नगरपालिकाओं से उन सभी प्रशासकों को हटाने का आदेश दिया है, जो राजनेता हैं. राज्य के मुख्य सचिव को 22 मार्च को सुबह 10 बजे तक इस आदेश का अनुपालन करने को कहा गया है.
10. पांच राज्यों के चुनाव के बाद सीएम पद से हट सकते हैं येदियुरप्पा : यतनाल
कर्नाटक में बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने एक बार फिर सीएम बीएस येदियुरप्पा पर तंज कसा है. विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतना ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव के बाद कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदल जायेगा.