ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - देश की 10 बड़ी खबरें

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

Top 10 National News
टॉप 10 न्यूज
author img

By

Published : May 17, 2021, 7:25 PM IST

  • गुजरात तट के करीब पहुंचा तूफान तौकते, कई जिलों में अलर्ट

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी से टेलीफोन पर बातचीत की और तौकते तूफान से निपटने के लिए राज्य की तैयारियों पर चर्चा की. पीएम ने केंद्र सरकार की ओर से राज्य को हर तरह की मदद के लिए अपनी तत्परता भी व्यक्त की. गुजरात सीएमओ ने यह जानकारी दी.

  • टीएमसी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को राज्यपाल ने 'अव्यवस्था और अराजकता' करार दिया

नारदा स्टिंग मामले में दो मंत्रियों और अन्य की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल में सीबीआई कार्यालय के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे उग्र आंदोलन पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य में पूरी तरह से अराजकता है और प्रशासन मौन मोड में है.

  • पश्चिम बंगाल : नारदा केस में सीबीआई कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

नारदा स्टिंग ऑपरेशन से संबंधित मामले में पश्चिम बंगाल सरकार के तत्कालीन मंत्रियों की गिरफ्तारी को लेकर कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई शुरू पूरी हो गई है. फिलहाल कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. सुनवाई के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआई दफ्तर से बाहर चली गई हैं. वह लगभग छह घंटे तक सीबीआई दफ्तर में मौजूद रहीं.

  • नारदा मामला : ममता के शपथ ग्रहण के दो दिन बाद मुकदमा चलाने की मिली थी मंजूरी

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने ,ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण के ठीक दो दिन बाद ही तृणमलू कांग्रेस के नेताओं पर मुकदमा चलाने की मंजूरी प्रदान कर दी थी. अपने नेताओं पर सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ ममता ने विरोध जताया. आज वह स्वंय ही सीबीआई दफ्तर पर पहुंच गई थीं.

  • कैट ने लिखा पीयूष गोयल को लिखा पत्र, FDI नीति पर नये प्रेस नोट की मांग

देश में FDI पॉलिसी को लेकर व्यापारी संगठन कैट ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने एफडीआई नीति, 2018 के प्रेस नोट नंबर 2 की जगह एक नया प्रेस नोट तुरंत जारी करने का आग्रह किया है.

  • सुप्रीम कोर्ट ने दिया देशद्रोह के आरोपी सांसद रघुराम राजू की मेडिकल जांच कराने का आदेश

उच्चतम न्यायालय ने देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार वाईएसआर कांग्रेस के बागी सांसद रघुराम कृष्णम राजू को सोमवार को चिकित्सा परीक्षण के लिए सिकंदराबाद (तेलंगाना) स्थित सेना के अस्पताल ले जाने का निर्देश दिया. न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति बी आर गवई की अवकाशकालीन पीठ ने निर्देश दिया

  • दिल्ली: सिंगल डिजिट में आई पॉजिटिविटी दर, लेकिन 24 घंटे में 340 की मौत

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 340 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 300 से नीचे आ गया था. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण दर आज घटकर 8.42 फीसदी पर आ गई है. यह 8 अप्रैल के बाद से सबसे कम है.

  • सेंट्रल विस्टा के निर्माण के खिलाफ दायर याचिका पर फैसला सुरक्षित

दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया.

  • नेताओं को दवाइयों का स्टॉक करने का अधिकार नहीं है : दिल्ली हाई कोर्ट

दिल्ली हाई कोर्ट ने नेताओं से कहा कि वे अपने यहां मौजूद स्टॉक स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक के पास सरेंडर करें, ताकि आगे सरकारी अस्पतालों में उसे वितरित किया जा सके. नेताओं को दवाइयों का स्टॉक करने का अधिकार नहीं है.

  • प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ वाट्सऐप के जवाब पर हलफनामा दाखिल करे केंद्र- दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने वाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वो वाट्सऐप के हलफनामे पर जवाब दाखिल करे. इस मामले पर अगली सुनवाई 3 जून को होगी.

  • गुजरात तट के करीब पहुंचा तूफान तौकते, कई जिलों में अलर्ट

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी से टेलीफोन पर बातचीत की और तौकते तूफान से निपटने के लिए राज्य की तैयारियों पर चर्चा की. पीएम ने केंद्र सरकार की ओर से राज्य को हर तरह की मदद के लिए अपनी तत्परता भी व्यक्त की. गुजरात सीएमओ ने यह जानकारी दी.

  • टीएमसी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को राज्यपाल ने 'अव्यवस्था और अराजकता' करार दिया

नारदा स्टिंग मामले में दो मंत्रियों और अन्य की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल में सीबीआई कार्यालय के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे उग्र आंदोलन पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य में पूरी तरह से अराजकता है और प्रशासन मौन मोड में है.

  • पश्चिम बंगाल : नारदा केस में सीबीआई कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

नारदा स्टिंग ऑपरेशन से संबंधित मामले में पश्चिम बंगाल सरकार के तत्कालीन मंत्रियों की गिरफ्तारी को लेकर कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई शुरू पूरी हो गई है. फिलहाल कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. सुनवाई के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआई दफ्तर से बाहर चली गई हैं. वह लगभग छह घंटे तक सीबीआई दफ्तर में मौजूद रहीं.

  • नारदा मामला : ममता के शपथ ग्रहण के दो दिन बाद मुकदमा चलाने की मिली थी मंजूरी

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने ,ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण के ठीक दो दिन बाद ही तृणमलू कांग्रेस के नेताओं पर मुकदमा चलाने की मंजूरी प्रदान कर दी थी. अपने नेताओं पर सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ ममता ने विरोध जताया. आज वह स्वंय ही सीबीआई दफ्तर पर पहुंच गई थीं.

  • कैट ने लिखा पीयूष गोयल को लिखा पत्र, FDI नीति पर नये प्रेस नोट की मांग

देश में FDI पॉलिसी को लेकर व्यापारी संगठन कैट ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने एफडीआई नीति, 2018 के प्रेस नोट नंबर 2 की जगह एक नया प्रेस नोट तुरंत जारी करने का आग्रह किया है.

  • सुप्रीम कोर्ट ने दिया देशद्रोह के आरोपी सांसद रघुराम राजू की मेडिकल जांच कराने का आदेश

उच्चतम न्यायालय ने देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार वाईएसआर कांग्रेस के बागी सांसद रघुराम कृष्णम राजू को सोमवार को चिकित्सा परीक्षण के लिए सिकंदराबाद (तेलंगाना) स्थित सेना के अस्पताल ले जाने का निर्देश दिया. न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति बी आर गवई की अवकाशकालीन पीठ ने निर्देश दिया

  • दिल्ली: सिंगल डिजिट में आई पॉजिटिविटी दर, लेकिन 24 घंटे में 340 की मौत

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 340 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 300 से नीचे आ गया था. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण दर आज घटकर 8.42 फीसदी पर आ गई है. यह 8 अप्रैल के बाद से सबसे कम है.

  • सेंट्रल विस्टा के निर्माण के खिलाफ दायर याचिका पर फैसला सुरक्षित

दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया.

  • नेताओं को दवाइयों का स्टॉक करने का अधिकार नहीं है : दिल्ली हाई कोर्ट

दिल्ली हाई कोर्ट ने नेताओं से कहा कि वे अपने यहां मौजूद स्टॉक स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक के पास सरेंडर करें, ताकि आगे सरकारी अस्पतालों में उसे वितरित किया जा सके. नेताओं को दवाइयों का स्टॉक करने का अधिकार नहीं है.

  • प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ वाट्सऐप के जवाब पर हलफनामा दाखिल करे केंद्र- दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने वाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वो वाट्सऐप के हलफनामे पर जवाब दाखिल करे. इस मामले पर अगली सुनवाई 3 जून को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.