ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 PM
top 10 news at 7 PM
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 7:02 PM IST

  • कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से पहली मौत, 3 राज्यों में 30 से ज्यादा मामले

अब तक देश के 3 राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 30 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि मध्य प्रदेश में इससे पहली मौत भी हो चुकी है. आखिर क्या है ये डेल्टा प्लस वैरिएंट और इसने क्यों बजाई है खतरे की घंटी, जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

  • Covaxin तीसरे चरण के ट्रायल में 77.8 प्रतिशत प्रभावी

भारत सरकार के ड्रग रेगुलेटर, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने मंगलवार को कोवैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण का परिणाम जारी किया. सूत्रों के मुताबिक SEC के मुताबिक तीसरे चरण के परीक्षण में डेटा की समीक्षा के बाद भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 77.8 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है.

  • गत सप्ताह 533 जिलों में 5 फीसद से कम रही कोरोना पॉजिटिविटी रेट : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि गत सप्ताह 533 जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5 फीसद से कम रही है. यह 15 से 21 जून की अवधि में दर्ज किया गया है.

  • बुजुर्ग पिटाई मामला : उम्मेद पहलवान की जमानत पर 30 जून को होगी सुनवाई

बुजुर्ग की पिटाई के मामले में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले आरोपी उम्मेद पहलवान की जमानत पर सुनवाई के लिए 30 जून की तारीख मुकर्रर की गई है. बता दें कि आज ही उम्मेद के वकील ने सेशन कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी. गौरतलब है कि 3 दिन पहले आरोपी उम्मेद पहलवान को गिरफ्तार किया गया था. 2 दिन पहले उसे स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इस मामले में लोअर कोर्ट में भी जमानत के लिए अर्जी दी गई थी, लेकिन वहां से खारिज हो गई थी. इसके बाद सेशन कोर्ट में अर्जी दी गई है.

  • केरल HC ने लक्षद्वीप प्रशासक के दो विवादास्पद आदेश पर रोक लगाई

लक्षद्वीप सरकार (Lakshadweep Govt) के नए सुधारों पर केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) ने पलटवार करते हुए लक्षद्वीप प्रशासक द्वारा जारी दो विवादास्पद आदेशों पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने डेयरी फार्म बंद करने और बच्चों के लंच से मीट को बाहर करने के प्रशासक के आदेश पर रोक लगा दी.

  • सुप्रीम कोर्ट ने आईसीएसई और सीबीएसई द्वारा तैयार फॉर्मूले पर विश्वास जताया

उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने आज कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा ( board exams) आयोजित करने को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया और पिछले वर्षों में छात्रों की आंतरिक परीक्षाओं (inetrnal exams ) के आधार पर आकलन करने के लिए आईसीएसई और सीबीएसई द्वारा तैयार किए गए फॉर्मूले में अपना विश्वास जताया. कोर्ट का कहना है कि उसे दोनों बोर्डों के फैसलों में हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं लगता, क्योंकि छात्र इसका समर्थन कर रहे हैं और यह उचित भी लगता है.

  • तमिलनाडु विधानसभा से कृषि कानूनों एवं सीएए के खिलाफ पारित किये जाएंगे प्रस्ताव: स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि विधानसभा के आगामी बजट सत्र में केंद्र के कृषि कानून एवं संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरूद्ध प्रस्ताव पारित किये जाएंगे. इस विषय पर सदन में अपनी बात रख रहे द्रमुक के सदस्य तमिलझारसी के बीच में दखल देते हुए स्टालिन ने कहा कि केंद्र ने जब ये तीनों कृषि कानून बनाए तब से ही द्रमुक ने उन्हें वापस लेने की मांग की है क्योंकि ये किसानों के हितों के खिलाफ हैं.

  • पीएम मोदी ने लिखा ब्लॉग बताया, भारत ने कैसे किया कोरोना काल में चुनौतियों का सामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने एक ब्लॉग में लिखा है कि किस तरह भारत ने केंद्र और राज्य की भागीदारी के दम पर कोरोना संकट के दौरान सामने आई चुनौतियों का मुकाबला किया है. पीएम ने लिखा, 'कोविड -19 महामारी (Covid-19 pandemic) नीति-निर्माण के लिए दुनिया भर की सरकारों के लिए चुनौतियों का एक नया सेट लेकर आई है. भारत कोई अपवाद नहीं है.

  • कर्नाटक : भारत में पहले मेडिकल ड्रोन डिलीवरी का परीक्षण चिक्कबल्लापुर में शुरू

मेडिकल ड्रोन डिलीवरी (medical drone delivery ) का परीक्षण कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले (Chikkaballapura district ) स्थित गौरीबिदनूर तालुक (Gauribidanur taluk) में शुरू हो गया.परीक्षण का नेतृत्व थ्रॉटल एयरोस्पेस सिस्टम्स कर रहा है.

  • यूपी के काला नमक चावल की 'खुशबू' सिंगापुर पहुंची, फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए भेजी गई पहली खेप

उत्तर प्रदेश का काला नमक चावल अब सिंगापुर में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. दरअसल, सिंगापुर की कंपनी कपिलवस्तु किसान निर्माता कंपनी लिमिटेड द्वारा सिद्धार्थ नगर के प्रसिद्ध काले चावल की एक खेप को भेजे जाने का ऑर्डर दिया गया था. जिसके बाद सिद्धार्थ नगर से 250 किलोग्राम काला नमक चावल की एक खेप सिंगापुर के लिए भेज दी गई है.

  • कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से पहली मौत, 3 राज्यों में 30 से ज्यादा मामले

अब तक देश के 3 राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 30 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि मध्य प्रदेश में इससे पहली मौत भी हो चुकी है. आखिर क्या है ये डेल्टा प्लस वैरिएंट और इसने क्यों बजाई है खतरे की घंटी, जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

  • Covaxin तीसरे चरण के ट्रायल में 77.8 प्रतिशत प्रभावी

भारत सरकार के ड्रग रेगुलेटर, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने मंगलवार को कोवैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण का परिणाम जारी किया. सूत्रों के मुताबिक SEC के मुताबिक तीसरे चरण के परीक्षण में डेटा की समीक्षा के बाद भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 77.8 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है.

  • गत सप्ताह 533 जिलों में 5 फीसद से कम रही कोरोना पॉजिटिविटी रेट : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि गत सप्ताह 533 जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5 फीसद से कम रही है. यह 15 से 21 जून की अवधि में दर्ज किया गया है.

  • बुजुर्ग पिटाई मामला : उम्मेद पहलवान की जमानत पर 30 जून को होगी सुनवाई

बुजुर्ग की पिटाई के मामले में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले आरोपी उम्मेद पहलवान की जमानत पर सुनवाई के लिए 30 जून की तारीख मुकर्रर की गई है. बता दें कि आज ही उम्मेद के वकील ने सेशन कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी. गौरतलब है कि 3 दिन पहले आरोपी उम्मेद पहलवान को गिरफ्तार किया गया था. 2 दिन पहले उसे स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इस मामले में लोअर कोर्ट में भी जमानत के लिए अर्जी दी गई थी, लेकिन वहां से खारिज हो गई थी. इसके बाद सेशन कोर्ट में अर्जी दी गई है.

  • केरल HC ने लक्षद्वीप प्रशासक के दो विवादास्पद आदेश पर रोक लगाई

लक्षद्वीप सरकार (Lakshadweep Govt) के नए सुधारों पर केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) ने पलटवार करते हुए लक्षद्वीप प्रशासक द्वारा जारी दो विवादास्पद आदेशों पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने डेयरी फार्म बंद करने और बच्चों के लंच से मीट को बाहर करने के प्रशासक के आदेश पर रोक लगा दी.

  • सुप्रीम कोर्ट ने आईसीएसई और सीबीएसई द्वारा तैयार फॉर्मूले पर विश्वास जताया

उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने आज कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा ( board exams) आयोजित करने को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया और पिछले वर्षों में छात्रों की आंतरिक परीक्षाओं (inetrnal exams ) के आधार पर आकलन करने के लिए आईसीएसई और सीबीएसई द्वारा तैयार किए गए फॉर्मूले में अपना विश्वास जताया. कोर्ट का कहना है कि उसे दोनों बोर्डों के फैसलों में हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं लगता, क्योंकि छात्र इसका समर्थन कर रहे हैं और यह उचित भी लगता है.

  • तमिलनाडु विधानसभा से कृषि कानूनों एवं सीएए के खिलाफ पारित किये जाएंगे प्रस्ताव: स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि विधानसभा के आगामी बजट सत्र में केंद्र के कृषि कानून एवं संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरूद्ध प्रस्ताव पारित किये जाएंगे. इस विषय पर सदन में अपनी बात रख रहे द्रमुक के सदस्य तमिलझारसी के बीच में दखल देते हुए स्टालिन ने कहा कि केंद्र ने जब ये तीनों कृषि कानून बनाए तब से ही द्रमुक ने उन्हें वापस लेने की मांग की है क्योंकि ये किसानों के हितों के खिलाफ हैं.

  • पीएम मोदी ने लिखा ब्लॉग बताया, भारत ने कैसे किया कोरोना काल में चुनौतियों का सामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने एक ब्लॉग में लिखा है कि किस तरह भारत ने केंद्र और राज्य की भागीदारी के दम पर कोरोना संकट के दौरान सामने आई चुनौतियों का मुकाबला किया है. पीएम ने लिखा, 'कोविड -19 महामारी (Covid-19 pandemic) नीति-निर्माण के लिए दुनिया भर की सरकारों के लिए चुनौतियों का एक नया सेट लेकर आई है. भारत कोई अपवाद नहीं है.

  • कर्नाटक : भारत में पहले मेडिकल ड्रोन डिलीवरी का परीक्षण चिक्कबल्लापुर में शुरू

मेडिकल ड्रोन डिलीवरी (medical drone delivery ) का परीक्षण कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले (Chikkaballapura district ) स्थित गौरीबिदनूर तालुक (Gauribidanur taluk) में शुरू हो गया.परीक्षण का नेतृत्व थ्रॉटल एयरोस्पेस सिस्टम्स कर रहा है.

  • यूपी के काला नमक चावल की 'खुशबू' सिंगापुर पहुंची, फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए भेजी गई पहली खेप

उत्तर प्रदेश का काला नमक चावल अब सिंगापुर में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. दरअसल, सिंगापुर की कंपनी कपिलवस्तु किसान निर्माता कंपनी लिमिटेड द्वारा सिद्धार्थ नगर के प्रसिद्ध काले चावल की एक खेप को भेजे जाने का ऑर्डर दिया गया था. जिसके बाद सिद्धार्थ नगर से 250 किलोग्राम काला नमक चावल की एक खेप सिंगापुर के लिए भेज दी गई है.

Last Updated : Jun 22, 2021, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.