ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - बस एक क्लिक

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 10:05 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएम मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन में दिया 'एक धरती, एक स्वास्थ्य' का मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी-7 शिखर सम्मेलन के एक सत्र को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए कोरोना वायरस महामारी से प्रभावी तौर पर निपटने के लिए 'एक धरती, एक स्वास्थ्य' का दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया.

2. सरकार ने कोरोना की दवाओं, उपकरणों पर GST दरें घटाई

वित्त मंत्रालय ने कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाले वस्तुओं पर जीएसटी की दरें घटाई हैं.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने जीओएम की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है. जिन सामानों का इस्तेमाल कोविड-19 के इलाज में किया जा रहा है, उन पर छूट दी जाएगी.

3. कोटकपूरा गोलीकांड : एसआईटी ने पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को भेजा समन

पंजाब के चर्चित कोटकपूरा गोलीकांड में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ होगी. मामले की जांच कर रही एसआईटी ने बादल 16 जून को तलब किया है.

4. मिशन 2022 : भाजपा की बैठक में लोगों की नाराजगी दूर करने का लिया गया फैसला

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव काे ध्यान में रखकर भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है, इसके तहत संगठन काे मजबूत करने से लेकर पार्टी से हुई गलतियाें पर मंथन जारी है. इसी सिलसिले में शनिवार काे भी एक बैठक हुई.

5. मिजोरम में हथियारों के साथ पकड़े गए पांच म्यांमार आतंकी
असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस के संयुक्त अभियान के दाैरान पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया.

6. एचएएल निर्मित एएलएच एमके-तीन हेलीकॉप्टर भारतीय तटरक्षक बल में शामिल

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने शनिवार को कहा कि उसके द्वारा निर्मित तीन उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर एएलएच एमके-तीन को भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के बेड़े में शामिल किया गया है.

7. पेड़ से लटके मिले दो बहनों के शव, दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

असम के कोकराझार जिले में दो बहनों की कथित हत्या का मामला सामने आया है. दोनों बहनों का उनके गांव में ही पेड़ से लटका मिला. परिजनों ने दोनों किशोरियों के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

8. जम्मू-कश्मीर में देविका नदी परियोजना सद्भाव और एकता का प्रतीक : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में देविका नदी राष्ट्रीय परियोजना सामूहिक गौरव तथा विश्वास को दर्शाएगी. उत्तर भारत में अपनी तरह की यह पहली परियोजना होगी. एक बयान में यह कहा गया.

9. धोखाधड़ी के लिए चीन में इस्तेमाल हो रहे थे भारतीय सिम कार्ड, एजेंसियां जांच में जुटीं

भारतीय एजेंसियां 1,300 सिम कार्डो का विवरण हासिल करने में लगी हुई हैं क्योंकि इनका इस्तेमाल कथित तौर पर चीनियों के एक गिरोह द्वारा खातों को हैक करने और वित्तीय धोखाधड़ी करने के लिए किया जा रहा था. जो कि एक चीनी खुफिया एजेंसी की एक संदिग्ध गतिविधि है.

10. तीन साल की बेटी की हत्या कर कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने की खुदखुशी
ओडिशा के संबलपुर जिले के एक 50 वर्षीय कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति ने अपनी तीन साल की बेटी की हत्या कर आत्महत्या कर ली. इसके अलावा उसने हमला कर पत्नी और तीन अन्य बच्चों को भी घायल कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएम मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन में दिया 'एक धरती, एक स्वास्थ्य' का मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी-7 शिखर सम्मेलन के एक सत्र को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए कोरोना वायरस महामारी से प्रभावी तौर पर निपटने के लिए 'एक धरती, एक स्वास्थ्य' का दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया.

2. सरकार ने कोरोना की दवाओं, उपकरणों पर GST दरें घटाई

वित्त मंत्रालय ने कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाले वस्तुओं पर जीएसटी की दरें घटाई हैं.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने जीओएम की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है. जिन सामानों का इस्तेमाल कोविड-19 के इलाज में किया जा रहा है, उन पर छूट दी जाएगी.

3. कोटकपूरा गोलीकांड : एसआईटी ने पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को भेजा समन

पंजाब के चर्चित कोटकपूरा गोलीकांड में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ होगी. मामले की जांच कर रही एसआईटी ने बादल 16 जून को तलब किया है.

4. मिशन 2022 : भाजपा की बैठक में लोगों की नाराजगी दूर करने का लिया गया फैसला

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव काे ध्यान में रखकर भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है, इसके तहत संगठन काे मजबूत करने से लेकर पार्टी से हुई गलतियाें पर मंथन जारी है. इसी सिलसिले में शनिवार काे भी एक बैठक हुई.

5. मिजोरम में हथियारों के साथ पकड़े गए पांच म्यांमार आतंकी
असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस के संयुक्त अभियान के दाैरान पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया.

6. एचएएल निर्मित एएलएच एमके-तीन हेलीकॉप्टर भारतीय तटरक्षक बल में शामिल

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने शनिवार को कहा कि उसके द्वारा निर्मित तीन उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर एएलएच एमके-तीन को भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के बेड़े में शामिल किया गया है.

7. पेड़ से लटके मिले दो बहनों के शव, दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

असम के कोकराझार जिले में दो बहनों की कथित हत्या का मामला सामने आया है. दोनों बहनों का उनके गांव में ही पेड़ से लटका मिला. परिजनों ने दोनों किशोरियों के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

8. जम्मू-कश्मीर में देविका नदी परियोजना सद्भाव और एकता का प्रतीक : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में देविका नदी राष्ट्रीय परियोजना सामूहिक गौरव तथा विश्वास को दर्शाएगी. उत्तर भारत में अपनी तरह की यह पहली परियोजना होगी. एक बयान में यह कहा गया.

9. धोखाधड़ी के लिए चीन में इस्तेमाल हो रहे थे भारतीय सिम कार्ड, एजेंसियां जांच में जुटीं

भारतीय एजेंसियां 1,300 सिम कार्डो का विवरण हासिल करने में लगी हुई हैं क्योंकि इनका इस्तेमाल कथित तौर पर चीनियों के एक गिरोह द्वारा खातों को हैक करने और वित्तीय धोखाधड़ी करने के लिए किया जा रहा था. जो कि एक चीनी खुफिया एजेंसी की एक संदिग्ध गतिविधि है.

10. तीन साल की बेटी की हत्या कर कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने की खुदखुशी
ओडिशा के संबलपुर जिले के एक 50 वर्षीय कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति ने अपनी तीन साल की बेटी की हत्या कर आत्महत्या कर ली. इसके अलावा उसने हमला कर पत्नी और तीन अन्य बच्चों को भी घायल कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.