ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - परमवीर सिंह

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 9:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. अगर रक्षक ही अपराधी बन जाए तो सुरक्षा कौन करेगा : फडणवीस

एंटीलिया मामले में सचिन वाजे का नाम आने के मामले को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर रक्षा करने वाले इस प्रकार से अपराधी तत्व बन जाए तो सुरक्षा कौन करेगा

2. परमवीर सिंह और विवादों का पुराना रिश्ता, एक नजर

महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को अचानक ही मुंबई पुलिस प्रमुख परमवीर सिंह के तबादले की घोषणा कर दी. उन्हें होमगार्ड का डीजी बनाया गया है. परमवीर सिंह को पुलिस प्रमुख के पद से क्यों हटाया गया, सरकार ने इसकी जानकारी नहीं दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके नाम से कई विवाद जुड़े हैं. संभव है इसकी वजह से उन्हें हटाने का निर्णय लिया गया हो. आइए एक नजर डालते हैं उनके नाम से जुड़े प्रमुख विवादों पर.

3. तीसरे मोर्चे के लिए शरद पवार की रस्साकशी कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी

कांग्रेस पार्टी जहां लंबे समय से नेतृत्व संकट से जूझ रही है, वहीं अन्य विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए विकल्पों की तलाश शुरू कर दी है. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार द्वारा तीसरे मोर्चे की आवश्यकता पर जोर दिए जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि वह अन्य दलों के संपर्क में हैं. यह कांग्रेस के लिए खतरा हो सकता है.

4. 26/11 आतंकी हमले के दौरान दिलेरी दिखाने वाले नागराले के नाम कई उपलब्धियां

हेमंत नागराले को परमबीर सिंह की जगह मुंबई पुलिस का प्रमुख बनाया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को इसकी घोषणा की. हेमंत नागराले 1987 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. मुंबई में आतंकी हमले को दौरान भी नागराले ने अपनी दिलेरी से सैकड़ों लोगों की जान बचाई.

5. देशभर में एनआरसी शुरू करने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया : केंद्र

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में कहा कि एनआरसी को देशव्यापी स्तर पर शुरू करने का अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

6. कोविड-19 के नए मामलों पर स्वास्थ मंत्रालय ने जताई चिंता

केंद्र सरकार ने कोविड-19 के लगातार बढ़ते आंकड़ों पर चिंता जताई है. सरकार का कहना है कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी महामारी की दूसरी लहर के रूप में उभर रही है.

7. . प. बंगाल चुनाव : TMC का घोषणा पत्र जारी, वादों की झड़ी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसमें टीएमसी ने लोक-लुभावने वादे किए हैं. टीएमसी ने वादा किया है कि पांच लाख लोगों को रोजगार देंगे और विधवा पेंशन बढ़ाकर एक हजार रुपये किया जाएगा.

8. एनआईए का बड़ा खुलासा- एंटीलिया के बाहर सीसीटीवी में दिख रहा शख्स सचिन वाजे ही था

एनआईए ने पुष्टि की है कि अंबानी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में दिख रहा व्यक्ति सचिन वाजे ही था. गौरतलब है कि 25 फरवरी को अंबानी की एंटीलिया इमारत के बाहर एक परित्यक्त एसयूवी मिली थी, जिसमें जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद हुईं. आरोप है कि एसयूवी में वाजे ने ही जिलेटिन रखा था.

9. मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह का तबादला, हेमंत नगराले को मिली कमान

महाराष्ट्र सरकार ने प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले से 'निपटने' को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे मुंबई पुलिस के आयुक्त परमबीर सिंह का तबादला कर दिया.

10. CAPF और असम राइफल्स के करीब 40,000 जवानों ने स्वैच्छिक सेवानिवृति मांगी या दिया इस्तीफा

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि पिछसे पांच वर्षों के दौरान 40 हजार से ज्यादा जवानों ने वीआरएस लिया है, जबकि साढ़े छह हजार से ज्यादा जवानों ने इस्तीफा दिया है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. अगर रक्षक ही अपराधी बन जाए तो सुरक्षा कौन करेगा : फडणवीस

एंटीलिया मामले में सचिन वाजे का नाम आने के मामले को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर रक्षा करने वाले इस प्रकार से अपराधी तत्व बन जाए तो सुरक्षा कौन करेगा

2. परमवीर सिंह और विवादों का पुराना रिश्ता, एक नजर

महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को अचानक ही मुंबई पुलिस प्रमुख परमवीर सिंह के तबादले की घोषणा कर दी. उन्हें होमगार्ड का डीजी बनाया गया है. परमवीर सिंह को पुलिस प्रमुख के पद से क्यों हटाया गया, सरकार ने इसकी जानकारी नहीं दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके नाम से कई विवाद जुड़े हैं. संभव है इसकी वजह से उन्हें हटाने का निर्णय लिया गया हो. आइए एक नजर डालते हैं उनके नाम से जुड़े प्रमुख विवादों पर.

3. तीसरे मोर्चे के लिए शरद पवार की रस्साकशी कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी

कांग्रेस पार्टी जहां लंबे समय से नेतृत्व संकट से जूझ रही है, वहीं अन्य विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए विकल्पों की तलाश शुरू कर दी है. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार द्वारा तीसरे मोर्चे की आवश्यकता पर जोर दिए जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि वह अन्य दलों के संपर्क में हैं. यह कांग्रेस के लिए खतरा हो सकता है.

4. 26/11 आतंकी हमले के दौरान दिलेरी दिखाने वाले नागराले के नाम कई उपलब्धियां

हेमंत नागराले को परमबीर सिंह की जगह मुंबई पुलिस का प्रमुख बनाया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को इसकी घोषणा की. हेमंत नागराले 1987 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. मुंबई में आतंकी हमले को दौरान भी नागराले ने अपनी दिलेरी से सैकड़ों लोगों की जान बचाई.

5. देशभर में एनआरसी शुरू करने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया : केंद्र

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में कहा कि एनआरसी को देशव्यापी स्तर पर शुरू करने का अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

6. कोविड-19 के नए मामलों पर स्वास्थ मंत्रालय ने जताई चिंता

केंद्र सरकार ने कोविड-19 के लगातार बढ़ते आंकड़ों पर चिंता जताई है. सरकार का कहना है कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी महामारी की दूसरी लहर के रूप में उभर रही है.

7. . प. बंगाल चुनाव : TMC का घोषणा पत्र जारी, वादों की झड़ी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसमें टीएमसी ने लोक-लुभावने वादे किए हैं. टीएमसी ने वादा किया है कि पांच लाख लोगों को रोजगार देंगे और विधवा पेंशन बढ़ाकर एक हजार रुपये किया जाएगा.

8. एनआईए का बड़ा खुलासा- एंटीलिया के बाहर सीसीटीवी में दिख रहा शख्स सचिन वाजे ही था

एनआईए ने पुष्टि की है कि अंबानी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में दिख रहा व्यक्ति सचिन वाजे ही था. गौरतलब है कि 25 फरवरी को अंबानी की एंटीलिया इमारत के बाहर एक परित्यक्त एसयूवी मिली थी, जिसमें जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद हुईं. आरोप है कि एसयूवी में वाजे ने ही जिलेटिन रखा था.

9. मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह का तबादला, हेमंत नगराले को मिली कमान

महाराष्ट्र सरकार ने प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले से 'निपटने' को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे मुंबई पुलिस के आयुक्त परमबीर सिंह का तबादला कर दिया.

10. CAPF और असम राइफल्स के करीब 40,000 जवानों ने स्वैच्छिक सेवानिवृति मांगी या दिया इस्तीफा

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि पिछसे पांच वर्षों के दौरान 40 हजार से ज्यादा जवानों ने वीआरएस लिया है, जबकि साढ़े छह हजार से ज्यादा जवानों ने इस्तीफा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.