हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. मोदी कैबिनेट के 90 फीसद मंत्री करोड़पति, 33 के खिलाफ आपराधिक मामले : एडीआर
चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाले समूह एडीआर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री परिषद के 78 मंत्रियों में से 42 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की है. जिनमें से चार पर हत्या के प्रयास से संबंधित मामले भी हैं.
2. सख्ती: मसूरी में प्रवेश करने से पहले दिखानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट
कोरोना की तीसरी लहर (corona Third Wave) की आशंका को देखते ही पुलिस-प्रशासन मुस्तैद हो गया है. साथ ही देहरादून और मसूरी आने वाले सैलानियों को अब आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है.
3. अमित शाह का आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरा, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचेंगे. इस दौरान वो कई परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.
4.कोविड-19 : त्रिपुरा में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 90 से ज्यादा केस की पुष्टि
त्रिपुरा में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 90 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसे चिंता का विषय बताया है. बता दें कि कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वेरिएंट देश में तेजी से फैल रहा है, जिससे तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है.
5. Horoscope today 10 July 2021 राशिफल : मिथुन, सिंह, कन्या, तुला के लिए लाभदायक रहेगा दिन
कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका ? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल-
6. बैंक कर्मियों को मिलेगी 10 दिनों की सरप्राइज छुट्टी, पर सभी को नहीं
रिजर्व बैंक के अनुसार संवेदनशील पदों या संचालन के क्षेत्रों में तैनात कर्मचारियों को हर साल अनिवार्य रूप से कुछ दिनों (10 कार्य दिवसों से कम नहीं) के लिए छुट्टी पर भेजा जाएगा. यह छुट्टी इन कर्मचारियों को पूर्व सूचना दिए बिना दी जाएगी. यानी इसमें आश्चर्य का पुट होगा.
7. कर्नाटक के तुमकुर में झील हुई लापता, शिकायत दर्ज
कर्नाटक के तुमकुर जिले (Tumkur district) के गुब्बी थाने (Gubbi police station) में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने झील को लापता होने की शिकायत की है.
8. ज्ञानवापी मस्जिद के पुरातत्व सर्वेक्षण के खिलाफ दायर याचिका पर 27 जुलाई को होगी सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi masjid) मामले में सिविल कोर्ट ने टीम बनाकर पुरातात्विक सर्वेक्षण (ASI survey) कराने का आदेश जारी किया था. इसी आदेश के खिलाफ देश के खिलाफ सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. मंदिर पक्ष की तरफ से काउंटर दाखिल किया गया है. इसके बाद सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने रिजॉइंडर दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा. इस पर कोर्ट ने 27 जुलाई 2021 तक का समय दिया है.
9. वर्चुअल सुनवाई में वकील के साथ नंगे बदन दिखा शख्स, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी
हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई से पक्षकारों को तो जरूर सहूलियत हुई है, लेकिन कुछ मामलों में वकीलों का व्यवहार जज साहब को असहज कर रहा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में वर्चुअल सुनवाई के दौरान वकील के साथ एक शख्स नंगे बदन दिखा, जिसको लेकर हाईकोर्ट ने सख्त नाराजगी जताई.
10. जम्मू कश्मीर : क्वार्टरों की मरम्मत के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते लेप्रसी कॉलोनी के लोग
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित बहरार कॉलोनी (Bahrar Colony) के निवासी पिछले तीन साल से अपने क्वार्टर की मरम्मत के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगा रहे हैं. आग लगने से कॉलोनी के तीन क्वार्टर क्षतिग्रस्त हो गए थे.