ETV Bharat / bharat

फैसल पटेल की चाहत, राजस्थान की कांग्रेस सरकार पूरा करे अपना कार्यकाल - राजस्थान की राजनीति

दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने कहा कि राजस्थान की राजनीति में बहुत ज्यादा तकलीफ है. पटेल ने कहा कि वह प्रार्थना करेंगे कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में यूनाइटेड रहे और गहलोत सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे और दोबारा सत्ता में भी आए.

फैसल पटेल
फैसल पटेल
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 9:58 PM IST

जयपुर : सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे अहमद पटेल की कांग्रेस पार्टी में क्या हैसियत थी, यह किसी से छिपी नहीं है. अब अहमद पटेल का निधन हो चुका है, ऐसे में अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल से भी यह उम्मीद लगाई जा रही है कि वह कांग्रेस में अपने पिता की तरह ही बड़ा चेहरा बनेंगे.

फैसल पटेल का बयान

फैसल पटेल अहमद पटेल के बेटे हैं, ऐसे में राजस्थान ही नहीं पूरे देश की कांग्रेस की सियासत को उन्होंने अपने पिता से जाना होगा. यही कारण है कि उन्होंने राजस्थान की राजनीति को लेकर कहा कि वह सालों से राजस्थान की राजनीति को देख रहे हैं. राजस्थान की राजनीति में बहुत ज्यादा तकलीफ है और वह चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में यूनाइटेड रहे और यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे.

फैसल पटेल ने कहा कि उनके पिता के जाने के बाद हजारों लोग हेल्पलेस हो गए हैं. आज यह जरूरी है कि जो उनके पिता ने किया, उसे लोग समझें और पार्टी यूनाइटेड रहे.

पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल विशेष विमान से केरल रवाना

असदुद्दीन ओवैसी को लेकर उन्होंने कहा कि वह एक सीनियर लीडर हैं. उन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत कुछ किया है. उनके पिता के निधन के बाद वह उनसे मिलने आए थे और वह अल्पसंख्यकों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. जो लोग अपनी कौम के लिए अच्छा काम करते हैं, वह अच्छे लोग ही होते हैं.

राजस्थान की राजनीति को लेकर फैसल पटेल ने कहा, 'मैं यहां के लिए नया तो हूं, लेकिन मैं जानता हूं कि कांग्रेस की राजस्थान की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और जो भी पार्टी में आपसी मतभेद है वह दूर हो.'

गौरतलब है कि फैसल पटेल गुरुवार को अजमेर शरीफ में जियारत करने भी गए थे.

जयपुर : सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे अहमद पटेल की कांग्रेस पार्टी में क्या हैसियत थी, यह किसी से छिपी नहीं है. अब अहमद पटेल का निधन हो चुका है, ऐसे में अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल से भी यह उम्मीद लगाई जा रही है कि वह कांग्रेस में अपने पिता की तरह ही बड़ा चेहरा बनेंगे.

फैसल पटेल का बयान

फैसल पटेल अहमद पटेल के बेटे हैं, ऐसे में राजस्थान ही नहीं पूरे देश की कांग्रेस की सियासत को उन्होंने अपने पिता से जाना होगा. यही कारण है कि उन्होंने राजस्थान की राजनीति को लेकर कहा कि वह सालों से राजस्थान की राजनीति को देख रहे हैं. राजस्थान की राजनीति में बहुत ज्यादा तकलीफ है और वह चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में यूनाइटेड रहे और यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे.

फैसल पटेल ने कहा कि उनके पिता के जाने के बाद हजारों लोग हेल्पलेस हो गए हैं. आज यह जरूरी है कि जो उनके पिता ने किया, उसे लोग समझें और पार्टी यूनाइटेड रहे.

पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल विशेष विमान से केरल रवाना

असदुद्दीन ओवैसी को लेकर उन्होंने कहा कि वह एक सीनियर लीडर हैं. उन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत कुछ किया है. उनके पिता के निधन के बाद वह उनसे मिलने आए थे और वह अल्पसंख्यकों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. जो लोग अपनी कौम के लिए अच्छा काम करते हैं, वह अच्छे लोग ही होते हैं.

राजस्थान की राजनीति को लेकर फैसल पटेल ने कहा, 'मैं यहां के लिए नया तो हूं, लेकिन मैं जानता हूं कि कांग्रेस की राजस्थान की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और जो भी पार्टी में आपसी मतभेद है वह दूर हो.'

गौरतलब है कि फैसल पटेल गुरुवार को अजमेर शरीफ में जियारत करने भी गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.