नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल और गैस के बाद अब सब्जियां कीचन का बजट बिगाड़ने में तुली हैं. इन दिनों टमाटर की कीमत शतक लगा रही है. सरकारी आकड़ों के अनुसार, सोमवार को टमाटर की खुदरा कीमत 93 रुपये प्रति किलो रही, जबकि राजधानी दिल्ली समेत अन्य कई शहरों में इसके भाव रुलाने वाले हो गए हैं.
देश की बड़ी-बड़ी सिटीज में टमाटर की कीमत 100 रुपये से 110 रुपये प्रति किलो है. वहीं, बेंगलुरु में 100 रुपये, कोलकाता में 93 रुपये, चेन्नई में 60 रुपये, दिल्ली में 59 रुपये और मुंबई में 53 रुपये प्रति किलो टमाटर बिक रहे हैं.
पढ़ें : दिल्ली की सड़कों पर आज उतरेंगी किराए की 550 बसें
वहीं, देश में कुछ ऐसे शहर हैं जहां टमाटर की खुदरा कीमत 50 रुपये प्रति किलो है.
गौरतलब है कि टमाटर के अलावा दूसरी सब्जियों की कीमतों में भी वृद्धि दर्ज की गई है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर सब्जियों की ढुलाई पर भी पड़ रहा है, जिसकी वजह से भाव में वृद्धि देखी गई है. टमाटर के अलावा अन्य सब्जियों के दामों में भी उछाल देखा जा रहा है. हरी मिर्च भी 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रही है जबकि गाजर 40 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं. शादी का सीजन शुरू हो गया है और आयोजनों के कारण टमाटर की डिमांड बढ़ गई है. बारिश के कारण उत्तर भारत के अन्य राज्यों में टमाटर के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है. उत्तर भारत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से टमाटर की सप्लाई जम्मू तक हो रही है.