ETV Bharat / bharat

Tokyo Olympics Day 12: पदक तालिका में भारत का सफर रहा 'कभी खुशी कभी गम'

टोक्यो ओलंपिक का 12वां दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा. भारत के स्टार शॉट पुट खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. इससे पहले हॉकी में भारत की पुरुष टीम सेमीफाइनल का मुकाबला हार गई. टीम इंडिया के पास अब भी मेडल जीतने का मौका है. वह अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी. वहीं, रेसलिंग में सोनम मलिक को हार मिली है.

tokyo olympics 2020  Olympics Medal Tally  tokyo olympics  olympics medal tally  टोक्यो ओलंपिक 2020  मेडल टैली  भारत में पदक तालिका  पदक तालिका में भारत का स्थान
Tokyo Olympics Day 12
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 9:59 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 11:46 PM IST

हैदराबाद: भारतीय महिला हाकी टीम पहले ही इतिहास रच चुकी है और अब उसका लक्ष्य टोक्यो ओलिंपिक खेलों के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराकर अपनी उपलब्धियों को चरम पर पहुंचाना होगा. आत्मविश्वास से भरी भारतीय महिला टीम ने सोमवार को तीन बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार ओलिंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

वहीं टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) भारत के लिए बुधवार (5 अगस्त) का दिन महत्वपूर्ण है. भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Womens Hockey Team) और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) पहली बार फाइनल में प्रवेश की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें: पैरालंपिक थीम गीत लांच...'अगर आप सपने देख सकते हैं तो साकार भी कर सकते हैं'

इसके साथ ही पदक उम्मीद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भालाफेंक में चुनौती पेश करेंगे. वहीं बॉक्सिंग में रवि दहिया (57 किलो), दीपक पूनिया और अंशु मलिक पर नजर रहेगी. रवि दहिया तकनीक के धनी और काफी ताकतवर पहलवान हैं. इसके अलावा गोल्फ में महिला गोल्फर अदिति अशोक अपनी शुरुआत करेंगी.

देखें पदक तालिका, किस नंबर पर कौन सा देश

वहीं ओलंपिक इतिहास की बात करें, तो भारत ने अब तक कुल 28 मेडल अपने नाम किए हैं. इनमें नौ गोल्ड, सात सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत ने सबसे ज्यादा आठ गोल्ड मेडल हॉकी में जीते हैं.

tokyo olympics 2020  Olympics Medal Tally  tokyo olympics  olympics medal tally  टोक्यो ओलंपिक 2020  मेडल टैली  भारत में पदक तालिका  पदक तालिका में भारत का स्थान
टोक्यो ओलंपिक की पदक तालिका

वहीं एक गोल्ड व्यक्तिगत शूटिंग स्पर्धा में अभिनव बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में जीता था. 2012 का लंदन ओलंपिक भारत का सबसे शानदार अभियान रहा. 2012 के टूर्नामेंट में भारत ने कुल छह पदक अपने नाम किए थे.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Day 13: इतिहास रचने से एक कदम दूर मुक्केबाज सहित इन खिलाड़ियों से उम्मीद

हालांकि भारत गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब नहीं हो पाया था. भारतीय दल के प्रदर्शन को देखते हुए यह लग रहा है कि भारत इस साल इतिहास रच सकता है और टोक्यो में अभी कई और मेडल अपने नाम कर सकता है.

हैदराबाद: भारतीय महिला हाकी टीम पहले ही इतिहास रच चुकी है और अब उसका लक्ष्य टोक्यो ओलिंपिक खेलों के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराकर अपनी उपलब्धियों को चरम पर पहुंचाना होगा. आत्मविश्वास से भरी भारतीय महिला टीम ने सोमवार को तीन बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार ओलिंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

वहीं टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) भारत के लिए बुधवार (5 अगस्त) का दिन महत्वपूर्ण है. भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Womens Hockey Team) और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) पहली बार फाइनल में प्रवेश की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें: पैरालंपिक थीम गीत लांच...'अगर आप सपने देख सकते हैं तो साकार भी कर सकते हैं'

इसके साथ ही पदक उम्मीद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भालाफेंक में चुनौती पेश करेंगे. वहीं बॉक्सिंग में रवि दहिया (57 किलो), दीपक पूनिया और अंशु मलिक पर नजर रहेगी. रवि दहिया तकनीक के धनी और काफी ताकतवर पहलवान हैं. इसके अलावा गोल्फ में महिला गोल्फर अदिति अशोक अपनी शुरुआत करेंगी.

देखें पदक तालिका, किस नंबर पर कौन सा देश

वहीं ओलंपिक इतिहास की बात करें, तो भारत ने अब तक कुल 28 मेडल अपने नाम किए हैं. इनमें नौ गोल्ड, सात सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत ने सबसे ज्यादा आठ गोल्ड मेडल हॉकी में जीते हैं.

tokyo olympics 2020  Olympics Medal Tally  tokyo olympics  olympics medal tally  टोक्यो ओलंपिक 2020  मेडल टैली  भारत में पदक तालिका  पदक तालिका में भारत का स्थान
टोक्यो ओलंपिक की पदक तालिका

वहीं एक गोल्ड व्यक्तिगत शूटिंग स्पर्धा में अभिनव बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में जीता था. 2012 का लंदन ओलंपिक भारत का सबसे शानदार अभियान रहा. 2012 के टूर्नामेंट में भारत ने कुल छह पदक अपने नाम किए थे.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Day 13: इतिहास रचने से एक कदम दूर मुक्केबाज सहित इन खिलाड़ियों से उम्मीद

हालांकि भारत गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब नहीं हो पाया था. भारतीय दल के प्रदर्शन को देखते हुए यह लग रहा है कि भारत इस साल इतिहास रच सकता है और टोक्यो में अभी कई और मेडल अपने नाम कर सकता है.

Last Updated : Aug 3, 2021, 11:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.