ETV Bharat / bharat

मेकेदातु परियोजना पर तमिलनाडु सीएम का मोदी को पत्र अवैध : बोम्मई

author img

By

Published : Jun 14, 2022, 2:00 PM IST

मेकेदातु परियोजना (Mekedatu project) को लेकर तमिलनाडु के सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने इसे अवैध करार दिया है. बोम्मई ने कहा कि 15 बैठकों में तमिलनाडु ने कोई आपत्ति नहीं जताई और अब राजनीतिक नौटंकी की जा रही है.

bommai
बोम्मई

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मेकेदातु परियोजना के विरोध को लेकर तमिलनाडु सरकार की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र को अवैध करार दिया. इसे संघवाद की भावना के खिलाफ एक अधिनियम बताते हुए सीएम बोम्मई ने कहा, 'वे (तमिलनाडु) राज्य द्वारा हमारे (कर्नाटक) हिस्से के पानी के उपयोग के खिलाफ साजिश कर रहे हैं. केंद्र सरकार को उनकी मांग पर विचार नहीं करना चाहिए.'

उन्होंने कहा कि 'मुझे न्याय मिलने का भरोसा है. हमारी मांग कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) से मेकेदातु परियोजना की डीपीआर की मंजूरी के लिए की गई है. इस संबंध में कई बैठकें की गई हैं. अंतिम बैठक जल्द ही निर्धारित की जाएगी.' उन्होंने कहा कि 'तमिलनाडु ने इस समय मेकेदातु परियोजना को लेकर विवाद खड़ा करना शुरू कर दिया है. कर्नाटक के हिस्से के पानी का उपयोग करके मेकेदातु परियोजना को लागू किया गया है. परियोजना कर्नाटक की सीमा के भीतर लागू की गई है.'

सीएम बोम्मई ने कहा, अब तक, 15 बैठकें हो चुकी हैं और तमिलनाडु ने किसी भी बैठक में कोई आपत्ति नहीं की है. अब, वे एक राजनीतिक नौटंकी का मंचन कर रहे हैं.

पढ़ें- मेकेदातु परियोजना पर तमिलनाडु के विरोध का सही जवाब देंगे : बोम्मई

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मेकेदातु परियोजना के विरोध को लेकर तमिलनाडु सरकार की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र को अवैध करार दिया. इसे संघवाद की भावना के खिलाफ एक अधिनियम बताते हुए सीएम बोम्मई ने कहा, 'वे (तमिलनाडु) राज्य द्वारा हमारे (कर्नाटक) हिस्से के पानी के उपयोग के खिलाफ साजिश कर रहे हैं. केंद्र सरकार को उनकी मांग पर विचार नहीं करना चाहिए.'

उन्होंने कहा कि 'मुझे न्याय मिलने का भरोसा है. हमारी मांग कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) से मेकेदातु परियोजना की डीपीआर की मंजूरी के लिए की गई है. इस संबंध में कई बैठकें की गई हैं. अंतिम बैठक जल्द ही निर्धारित की जाएगी.' उन्होंने कहा कि 'तमिलनाडु ने इस समय मेकेदातु परियोजना को लेकर विवाद खड़ा करना शुरू कर दिया है. कर्नाटक के हिस्से के पानी का उपयोग करके मेकेदातु परियोजना को लागू किया गया है. परियोजना कर्नाटक की सीमा के भीतर लागू की गई है.'

सीएम बोम्मई ने कहा, अब तक, 15 बैठकें हो चुकी हैं और तमिलनाडु ने किसी भी बैठक में कोई आपत्ति नहीं की है. अब, वे एक राजनीतिक नौटंकी का मंचन कर रहे हैं.

पढ़ें- मेकेदातु परियोजना पर तमिलनाडु के विरोध का सही जवाब देंगे : बोम्मई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.