चेन्नई: तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने रविवार को कोयंबटूर में 23 अक्टूबर को हुए कार विस्फोट को लेकर राज्य पुलिस और सत्तारूढ़ द्रमुक पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई करने में विफल रही है.
इस हादसे में मारे गये शख्स का आईएसआईएस का हमदर्द होने का दावा करने के बावजूद इसकी गहरायी से जांच नहीं की गयी. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की चुप्पी सभी को पता है. उन्होंने कहा और पूछा कि बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी ने इस मुद्दे पर क्यों बात की थी.
तमिलनाडु पुलिस द्वारा एक बयान जारी कर भाजपा नेता पर मामले की जांच से भटकाने का आरोप लगाया. इस के एक दिन बाद अन्नामलाई ने जानना चाहा कि क्या राज्य के पुलिस प्रमुख को स्पेशल डिविजन की रिपोर्ट के बारे में पता था कि मुबिन आईएसआईएस हमदर्द का हमदर्द था. जेम्सा मुबिन पिछले रविवार को कार में सिलेंडर विस्फोट मारा गया था.
एक पूर्व आईपीएस अधिकारी ने जांच को मोड़ने की कोशिश संबंधी पुलिस के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा, 'हमें एहसास है कि सरकार से रचनात्मक विपक्ष के रूप में सवाल करना और लोगों तक सच्चाई ले जाना हमारी जिम्मेदारी है.'
ये भी पढ़ें- गुजरात में परिवर्तन संकल्प यात्रा के जरिए कांग्रेस देगी मतदाताओं को बड़ा संदेश
पुलिस विभाग को इसे ना कहने का कोई अधिकार नहीं है.' इस घटना को लेकर उनकी पार्टी द्वारा उठाए गए कई सवालों का कोई जवाब नहीं मिला है, जिसमें मुबीन आईएसआईएस से हमदर्दी रखता है और विस्फोट के 36 घंटे बाद भी सीएम ने पहले जवाब क्यों नहीं दिया.
(एक्सट्रा इनपुट पीटीआई)