नई दिल्ली : टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा मामले पर संसद की एथिक्स कमेटी ने अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को इसे संसद के पटल पर रखा जाना था. पार्टी इस मामले पर महुआ मोइत्रा के साथ खड़ी है. टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पार्टी अपनी सांसद के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि मोइत्रा इस लड़ाई को लड़ने में पूरी तरह सक्षम हैं.
-
#WATCH | On Ethics Committee report, TMC MP Mahua Moitra says, "What can I say when it was not even tabled (before the Parliament)? Had they tabled it, I would have said something. I will speak when they table it..." pic.twitter.com/QAE7YPTfY9
— ANI (@ANI) December 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | On Ethics Committee report, TMC MP Mahua Moitra says, "What can I say when it was not even tabled (before the Parliament)? Had they tabled it, I would have said something. I will speak when they table it..." pic.twitter.com/QAE7YPTfY9
— ANI (@ANI) December 4, 2023#WATCH | On Ethics Committee report, TMC MP Mahua Moitra says, "What can I say when it was not even tabled (before the Parliament)? Had they tabled it, I would have said something. I will speak when they table it..." pic.twitter.com/QAE7YPTfY9
— ANI (@ANI) December 4, 2023
इस मामले पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम महुआ मोइत्रा के साथ खड़े हैं. चौधरी ने कहा कि उन्हें निष्कासित नहीं किया जाना चाहिए.
-
#WATCH | Winter Session of Parliament | On Ethics Committee report on TMC MP Mahua Moitra, Congress leader and LoP in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury says "We will oppose that such an expulsion should not be done. We have written a letter and we have been saying that the issues… pic.twitter.com/ncmD0qeMuZ
— ANI (@ANI) December 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Winter Session of Parliament | On Ethics Committee report on TMC MP Mahua Moitra, Congress leader and LoP in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury says "We will oppose that such an expulsion should not be done. We have written a letter and we have been saying that the issues… pic.twitter.com/ncmD0qeMuZ
— ANI (@ANI) December 4, 2023#WATCH | Winter Session of Parliament | On Ethics Committee report on TMC MP Mahua Moitra, Congress leader and LoP in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury says "We will oppose that such an expulsion should not be done. We have written a letter and we have been saying that the issues… pic.twitter.com/ncmD0qeMuZ
— ANI (@ANI) December 4, 2023
क्या है पूरा मामला, समझें - महुआ मोइत्रा ने कई मौकों पर यह बयान दिया है कि उद्योगपति गौतम अडाणी के खिलाफ बोलने की वजह से उन पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूरे मामले में जानबूझकर मीडिया ट्रायल चलाया जा रहा है और इसके लिए सूचनाओं को लीक किया गया. मोइत्रा ने यह भी कहा था कि वह एथिक्स कमेटी के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं.
हालांकि, एथिक्स कमेटी के सामने पेश होते हुए महुआ मोइत्रा भड़क गई थीं. उन्होंने कमेटी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने यह भी कहा कि कमेटी के सामने उनसे निजी सवाल पूछे गए, जिसका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. दूसरी ओर कमेटी के अध्यक्ष ने कुछ और बयान दिया था.
कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि महुआ मोइत्रा ने जवाब देने के लिए कोई गंभीरता नहीं दिखाई. उन्होंने कमेटी के अध्यक्ष के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया.
क्या है विवाद - दरअसल, इस पूरे विवाद के कुल चार पत्र हैं. महुआ मोइत्रा, अधिवक्ता अनंत देहाद्राई, निशिकांत दुबे और एक हेनरी नाम का कुत्ता. दुबे भाजपा सांसद हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा ने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर उद्योगपति गौतम अडाणी के खिलाफ सवाल पूछे. दूसरा आरोप यह है कि महुआ ने संसद के लॉगिन और पासवर्ड को कारोबारी हीरानंदानी के साथ साझा किया था. दुबे के अनुसार संसद का लॉगिन और पासवर्ड किसी दूसरे व्यक्ति को देना देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ा है.
वैसे, महुआ मोइत्रा ने इसे स्वीकार किया था कि उन्होंने लॉगिन पासवर्ड साझा किया था. लेकिन इस दौरान वह लगातार निगरानी भी करती थीं. उनके अनुसार जो भी सवाल पूछे जाते थे, वह सभी सवालों की निगरानी करती थीं. महुआ ने यह भी स्वीकार कर लिया था कि उन्होंने कुछ लग्जरी आइटम हीरानंदानी से मंगवाए थे.
अनंद देहाद्रई के बारे में महुआ ने कहा कि वह हमारे एक्स फ्रेंड हैं. दुबे के अनुसार पूरे मामले की सच्चाई देहाद्रई ही सामने लेकर आए हैं. देहाद्रई और महुआ अब अलग-अलग हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें : महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार से किया अमर्यादित व्यवहार- बीजेपी सांसद