ETV Bharat / bharat

कर्तव्य पथ पर महुआ का तंज- BJP चीफ कर्तव्यधानी एक्सप्रेस से जाकर कर्तव्य भोग खाएंगे

भाजपा और केंद्र सरकार की आलोचना करने के लिए जानी जाने वाली टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने राजपथ का नाम कर्तव्य पथ किए जाने को लेकर निशाना साधा है.

Mahua Moitra
महुआ मोइत्रा
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 10:58 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ रखने को लेकर विपक्षी पार्टियां भाजपा पर हमलावर हैं. इसी क्रम में तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा ने शनिवार को ट्वीट के जरिए तंज कसा. महुआ ने कहा कि राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है. ऐसे में अब राजभोग का नाम कर्तव्य भोग, राज कचौरी का नाम कर्तव्य कचौरी और राजभोग का नाम कर्तव्य भोग होना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि क्या सभी राजभवन को कर्तव्य भवन किया जाना चाहिए.

  • Meanwhile new BJP in charge for WB can ride on the Kartavyadhani Express to Sealdah enjoying his Kartavya kachoris followed by a nice sweet Kartavya bhog. Yummy.

    — Mahua Moitra (@MahuaMoitra) September 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार पर निशाना साधते हुए उन्होंने 'राज' शब्द को 'कर्तव्य' के साथ बदला. महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया 'पश्चिम बंगाल के लिए नए भाजपा प्रभारी कर्तव्यधानी एक्सप्रेस से सियालदह तक अपनी यात्रा के दौरान कर्तव्य कचौरियों का आनंद ले सकते हैं और उसके बाद एक अच्छा मीठा कर्तव्य भोग चख सकते हैं.' इस कमेंट में राजधानी एक्सप्रेस 'कर्तव्यधानी एक्सप्रेस', राज कचौरी 'कर्तव्य कचौरी' और राज भोग का नाम 'कर्तव्य भोग' के साथ बदला गया था. यह ट्वीट दिल्ली के औपचारिक राजपथ का नाम बदलने का मज़ाक उड़ाते हुए इस तरह के पोस्टों में नवीनतम था.

  • Will all Raj Bhavans be now known as Kartavya Bhavans?

    — Mahua Moitra (@MahuaMoitra) September 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महुआ मोइत्रा मोदी सरकार और भाजपा की सबसे तीखे आलोचकों में से एक हैं. वह लगभग रोज सोशल मीडिया या टीवी बहस में जोरदार हमले करती हैं. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को 'राजपथ' को गुलामी का प्रतीक करार दिया था. पीएम ने कहा था कि 'कर्तव्य पथ' भारत के लोकतांत्रिक अतीत और सर्वकालिक आदर्शों का जीवंत मार्ग है.

राष्‍ट्रपति भवन से इंडिया गेट के बीच के मार्ग 'कर्तव्‍य पथ' का उद्धाटन और इंडिया गेट के पास स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा का अनावरण करने के बाद प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि आज का 'ऐतिहासिक और अभूतपूर्व' अवसर गुलामी की मानसिकता के परित्याग का पहला उदाहरण नहीं है और ना ही शुरुआत और अंत ही है.

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भाजपा ने पश्चिम बंगाल का जिम्मा मंगल पांडेय को सौंपा है. अमित मालवीय पहले की तरह राज्य के सह प्रभारी बने रहेंगे और उनके साथ ही आशा लकड़ा को भी पश्चिम बंगाल का सह प्रभारी बनाया गया है.

पढ़ें- महंगे बैग पर ट्रोल हुईं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, संसद में 'छिपाती' नजर आईं बैग

नई दिल्ली : दिल्ली के राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ रखने को लेकर विपक्षी पार्टियां भाजपा पर हमलावर हैं. इसी क्रम में तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा ने शनिवार को ट्वीट के जरिए तंज कसा. महुआ ने कहा कि राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है. ऐसे में अब राजभोग का नाम कर्तव्य भोग, राज कचौरी का नाम कर्तव्य कचौरी और राजभोग का नाम कर्तव्य भोग होना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि क्या सभी राजभवन को कर्तव्य भवन किया जाना चाहिए.

  • Meanwhile new BJP in charge for WB can ride on the Kartavyadhani Express to Sealdah enjoying his Kartavya kachoris followed by a nice sweet Kartavya bhog. Yummy.

    — Mahua Moitra (@MahuaMoitra) September 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार पर निशाना साधते हुए उन्होंने 'राज' शब्द को 'कर्तव्य' के साथ बदला. महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया 'पश्चिम बंगाल के लिए नए भाजपा प्रभारी कर्तव्यधानी एक्सप्रेस से सियालदह तक अपनी यात्रा के दौरान कर्तव्य कचौरियों का आनंद ले सकते हैं और उसके बाद एक अच्छा मीठा कर्तव्य भोग चख सकते हैं.' इस कमेंट में राजधानी एक्सप्रेस 'कर्तव्यधानी एक्सप्रेस', राज कचौरी 'कर्तव्य कचौरी' और राज भोग का नाम 'कर्तव्य भोग' के साथ बदला गया था. यह ट्वीट दिल्ली के औपचारिक राजपथ का नाम बदलने का मज़ाक उड़ाते हुए इस तरह के पोस्टों में नवीनतम था.

  • Will all Raj Bhavans be now known as Kartavya Bhavans?

    — Mahua Moitra (@MahuaMoitra) September 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महुआ मोइत्रा मोदी सरकार और भाजपा की सबसे तीखे आलोचकों में से एक हैं. वह लगभग रोज सोशल मीडिया या टीवी बहस में जोरदार हमले करती हैं. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को 'राजपथ' को गुलामी का प्रतीक करार दिया था. पीएम ने कहा था कि 'कर्तव्य पथ' भारत के लोकतांत्रिक अतीत और सर्वकालिक आदर्शों का जीवंत मार्ग है.

राष्‍ट्रपति भवन से इंडिया गेट के बीच के मार्ग 'कर्तव्‍य पथ' का उद्धाटन और इंडिया गेट के पास स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा का अनावरण करने के बाद प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि आज का 'ऐतिहासिक और अभूतपूर्व' अवसर गुलामी की मानसिकता के परित्याग का पहला उदाहरण नहीं है और ना ही शुरुआत और अंत ही है.

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भाजपा ने पश्चिम बंगाल का जिम्मा मंगल पांडेय को सौंपा है. अमित मालवीय पहले की तरह राज्य के सह प्रभारी बने रहेंगे और उनके साथ ही आशा लकड़ा को भी पश्चिम बंगाल का सह प्रभारी बनाया गया है.

पढ़ें- महंगे बैग पर ट्रोल हुईं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, संसद में 'छिपाती' नजर आईं बैग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.