ETV Bharat / bharat

टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलने पर भड़के ओवैसी - वोडेयार एक्सप्रेस

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि भाजपा सरकार ने टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलकर वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया. टीपू से बीजेपी को चिढ़ है क्योंकि क्योंकि उसने उसके ब्रिटिश आकाओं के खिलाफ 3 युद्ध छेड़े थे.

टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलने पर भड़के टीपू
टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलने पर भड़के टीपू
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 9:52 AM IST

Updated : Oct 9, 2022, 10:06 AM IST

नई दिल्ली: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि भाजपा सरकार ने टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलकर वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया. टीपू से बीजेपी को चिढ़ है क्योंकि क्योंकि उसने उसके ब्रिटिश आकाओं के खिलाफ 3 युद्ध छेड़े थे. एक और ट्रेन का नाम वोडेयार्स के नाम पर रखा जा सकता था. बीजेपी कभी टीपू की विरासत को मिटा नहीं पाएगी. उन्होंने जिंदा रहते हुए अंग्रेजों को डरा दिया और अब भी ब्रिटिश गुलामों को डराते हैं. इससे पहले शनिवार को AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि देश में जहां कहीं भी भाजपा की सरकार है, ऐसा लगता है कि मुसलमान खुली जेल में रह रहे हैं....मुसलमानों से ज्यादा सड़क कुत्ते के लिए सम्मान है.

  • BJP govt renamed Tippu Express to Wodeyar Express. Tipu irks BJP because he waged 3 wars against its British masters. Another train could have been named after Wodeyars. BJP will never be able to erase Tipu’s legacy. He scared British while alive & scares British slaves even now pic.twitter.com/vsFJi5fR1D

    — Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: आरएसएस प्रमुख के बयान पर ओवैसी ने कहा, जनसंख्या नियंत्रण की जरूरत नहीं

  • #WATCH | Wherever there is a BJP govt in the country it feels like Muslims are living in an open jail....There is more respect for the road dog than Muslims: AIMIM MP Asaduddin Owaisi at an event yesterday pic.twitter.com/qcJUctvFmf

    — ANI (@ANI) October 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मालूम हो कि रेलवे ने दो ट्रेनों का नाम बदल दिया है. लिहाजा टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलकर अब वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया गया है. इस संबंध में रेल मंत्रालय की ओर से एक लेटर भी जारी कर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि ट्रेन नंबर 12613-12614 मैसूर बेंगलुरू टीपू एक्सप्रेस का नाम वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया गया है. ट्रेन का नाम बदलने को लेकर रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर/CHG-I राजेश कुमार ने आधिकारिक लेटर जारी किया है. दूसरी ट्रेन तलगुप्पा-मैसूर एक्सप्रेस का नाम भी बदला गया है. अब इस ट्रेन का नया नाम कुवेम्पु एक्सप्रेस होगा.

नई दिल्ली: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि भाजपा सरकार ने टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलकर वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया. टीपू से बीजेपी को चिढ़ है क्योंकि क्योंकि उसने उसके ब्रिटिश आकाओं के खिलाफ 3 युद्ध छेड़े थे. एक और ट्रेन का नाम वोडेयार्स के नाम पर रखा जा सकता था. बीजेपी कभी टीपू की विरासत को मिटा नहीं पाएगी. उन्होंने जिंदा रहते हुए अंग्रेजों को डरा दिया और अब भी ब्रिटिश गुलामों को डराते हैं. इससे पहले शनिवार को AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि देश में जहां कहीं भी भाजपा की सरकार है, ऐसा लगता है कि मुसलमान खुली जेल में रह रहे हैं....मुसलमानों से ज्यादा सड़क कुत्ते के लिए सम्मान है.

  • BJP govt renamed Tippu Express to Wodeyar Express. Tipu irks BJP because he waged 3 wars against its British masters. Another train could have been named after Wodeyars. BJP will never be able to erase Tipu’s legacy. He scared British while alive & scares British slaves even now pic.twitter.com/vsFJi5fR1D

    — Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: आरएसएस प्रमुख के बयान पर ओवैसी ने कहा, जनसंख्या नियंत्रण की जरूरत नहीं

  • #WATCH | Wherever there is a BJP govt in the country it feels like Muslims are living in an open jail....There is more respect for the road dog than Muslims: AIMIM MP Asaduddin Owaisi at an event yesterday pic.twitter.com/qcJUctvFmf

    — ANI (@ANI) October 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मालूम हो कि रेलवे ने दो ट्रेनों का नाम बदल दिया है. लिहाजा टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलकर अब वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया गया है. इस संबंध में रेल मंत्रालय की ओर से एक लेटर भी जारी कर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि ट्रेन नंबर 12613-12614 मैसूर बेंगलुरू टीपू एक्सप्रेस का नाम वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया गया है. ट्रेन का नाम बदलने को लेकर रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर/CHG-I राजेश कुमार ने आधिकारिक लेटर जारी किया है. दूसरी ट्रेन तलगुप्पा-मैसूर एक्सप्रेस का नाम भी बदला गया है. अब इस ट्रेन का नया नाम कुवेम्पु एक्सप्रेस होगा.

Last Updated : Oct 9, 2022, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.