अलवर. शहर से लगे बाला किला बफर जोन के जंगल में चार बाघ को घूमते देखा गया, जिसमें दो बाघ और दो शावक शामिल रहे. इनमें से एक शावक शहर के भूरासिद्ध जंगल के पास चेतन एनक्लेव कॉलोनी में एक घर की दीवार पर चलता नजर आया. ये पूरा दृश्य घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से बाघ के मूवमेंट के बारे में जानकारी ली गई. वहीं, सोशल मीडिया में आवासीय कॉलोनी में शावक के घूमने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
खौफ में लोग - मामला अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली आवासीय सोसाइटी चेतन एनक्लेव का है. सरिस्का बफर जोन से लगती सोसाइटी की दीवार पर एक शावक को घूमते देखा गया. साथ ही पूरी घटना घर के पा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो वायरल होने के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद से ही वन विभाग की टीम लगातार शावक की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें - Sariska Tiger Reserve: अलवर में फ्रेंडली हो रहे हैं बाघ, आबादी के बीच में रहता है मूवमेंट
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बाघ और तेंदुओं के घूमने की घटना सामने आ चुकी है. बाला किला बफर जोन में एक बाघ, एक बाघिन और उनके दो शावकों को घूमते देखा गया है. बताया जा रहा है कि बीते कई महीनों से यहां उनकी लगातार साइटिंग हो रही है. साथ ही बाला किला की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर भी कई बार बाघ पानी के लिए आ जाते हैं. वहीं, कई बार प्रतापबांध से दाधिकार की तरफ जाने वाले रास्ते पर बाघ नजर आ चुके हैं. यहां सफारी करने वाले लोगों को भी बाघ की साइटिंग होती रहती है. ऐसे में इस इलाके में वनकर्मियों की तैनाती की गई है.
वहीं, अब भूरासिद्ध हनुमान मंदिर के पास चेतन एनक्लेव कॉलोनी में घर की दीवार पर शावक को घूमते देखा गया है. यही वजह है कि स्थानीय लोग काफी डरे हुए हैं. लोगों ने बताया कि शुक्रवार सुबह भी बाघ को घूमते देखा गया. उन्होंने बताया कि करीब 3 से 4 मिनट तक बाघ घर की दीवार पर घूमता रहा और फिर बाद में जंगल की ओर चला गया.