ETV Bharat / bharat

नागपुर: मासूम को 40 हजार में बेचने के आरोप मे तीन महिलाएं धरी गईं - नागपुर पुलिस

नागपुर पुलिस के अनुसार वठोडा के खारबी निवासी और इस गिरोह की मास्टरमाइंड अर्चना शेखर वैशम्पायन (39) ने अपनी दोस्त की 11 वर्षीय बेटी को पैसे का लालच देकर देह व्यापार में घसीटा. इसके अलावा पुलिस ने गोधनी निवासी रंजना चतुर्भुज मेश्राम (45) और कविता पुरुषोत्तम निखरे (कविता पुरुषोत्तम निखरे) नाम की दो अन्य महिलाओं को भी पकड़ा है.

नागपुर पुलिस ने की कार्रवाई
नागपुर पुलिस ने की कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 10:34 AM IST

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है. नागपुर अपराध शाखा ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक 11 साल की एक लड़की को फुसलाकर देह व्यापार में धकेलने के आरोप में तीन महिला दलालों को गिरफ्तार किया है. जानकारी में पता चला है कि तीनों आरोपी महिलाओं ने मासूम को 40,000 रुपये में बेचने की कोशिश की.

नागपुर पुलिस के अनुसार वठोडा के खारबी निवासी और इस गिरोह की मास्टरमाइंड अर्चना शेखर वैशम्पायन (39) ने अपनी दोस्त की 11 वर्षीय बेटी को पैसे का लालच देकर देह व्यापार में घसीटा. इसके अलावा पुलिस ने गोधनी निवासी रंजना चतुर्भुज मेश्राम (45) और कविता पुरुषोत्तम निखरे (कविता पुरुषोत्तम निखरे) नाम की दो अन्य महिलाओं को भी पकड़ा है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अर्चना अपने 2 साल के बेटे का जन्मदिन मनाने के बहाने नाबालिग लड़की को सिद्धार्थ रेजीडेंसी, ओम नगर, कोरडी में एक फ्लैट में ले गई. फ्लैट पर अन्य आरोपी रंजना और कविता ने एक ग्राहक से संपर्क किया और लड़की को 40 हजार रुपये में बेचने की पेशकश की.

हालांकि, पुलिस को इस योजना की गुप्त सूचना मिली और आरोपी महिलाओं को पकड़ने के लिए एक फर्जी ग्राहक भेजा. नकली ग्राहक ने पुलिस को जानकारी दी औऱ मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर नाबालिग लड़की को बचा लिया. वहीं, कार्रवाई करते हुए नागपुर पुलिस ने तीनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है. नागपुर अपराध शाखा ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक 11 साल की एक लड़की को फुसलाकर देह व्यापार में धकेलने के आरोप में तीन महिला दलालों को गिरफ्तार किया है. जानकारी में पता चला है कि तीनों आरोपी महिलाओं ने मासूम को 40,000 रुपये में बेचने की कोशिश की.

नागपुर पुलिस के अनुसार वठोडा के खारबी निवासी और इस गिरोह की मास्टरमाइंड अर्चना शेखर वैशम्पायन (39) ने अपनी दोस्त की 11 वर्षीय बेटी को पैसे का लालच देकर देह व्यापार में घसीटा. इसके अलावा पुलिस ने गोधनी निवासी रंजना चतुर्भुज मेश्राम (45) और कविता पुरुषोत्तम निखरे (कविता पुरुषोत्तम निखरे) नाम की दो अन्य महिलाओं को भी पकड़ा है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अर्चना अपने 2 साल के बेटे का जन्मदिन मनाने के बहाने नाबालिग लड़की को सिद्धार्थ रेजीडेंसी, ओम नगर, कोरडी में एक फ्लैट में ले गई. फ्लैट पर अन्य आरोपी रंजना और कविता ने एक ग्राहक से संपर्क किया और लड़की को 40 हजार रुपये में बेचने की पेशकश की.

हालांकि, पुलिस को इस योजना की गुप्त सूचना मिली और आरोपी महिलाओं को पकड़ने के लिए एक फर्जी ग्राहक भेजा. नकली ग्राहक ने पुलिस को जानकारी दी औऱ मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर नाबालिग लड़की को बचा लिया. वहीं, कार्रवाई करते हुए नागपुर पुलिस ने तीनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.