ETV Bharat / bharat

तीन किशोर ने बुजुर्ग महिला की हत्या करने का किया प्रयास, वारदात से पहले की प्रैक्टिस, वीडियो वायरल - UP News

कान्हा की नगरी मथुरा में दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में तीन बच्चे एक बुजुर्ग महिला की तकिया और चादर से गला दबाकर हत्या करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए बाकायदा तीनों ने प्रैक्टिस सेशन भी किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 5:23 PM IST

मथुरा में बुजुर्ग महिला की हत्या करने की कोशिश का वायरल वीडियो

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में तीन किशोर ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या करने का प्रयास किया. वारदात करने से पहले तीनों ने प्रैक्टिस भी की. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि कैसे तीनों किशोर वृद्ध महिला को तकिया से मुंह और गला दबाकर मारने का प्रयास कर रहे हैं.

वायरल वीडियो जनपद मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत परिक्रमा मार्ग स्थित गोपाल खार इलाके का बताया जा रहा है. गोपाल खार स्थित ऋषि भवन के निकट की रहने वाली 75 वर्षीय शेष भट्टर वाणी पत्नी रामानुजाचार्य करीब 15 वर्षों से भगवान की भक्ति में लीन होकर अपना जीवन यापन कर रही हैं. इसके साथ ही अपने सीमित संसाधनों के जरिए असहाय गरीब निर्धन बच्चों को संस्कृत की शिक्षा देने में सहयोग देती हैं, जिसके चलते वह तीन बच्चों को अपने घर में रखकर उनका भोजन वस्त्र शिक्षा इत्यादि की जिम्मेदारी निभा रही हैं.

वृद्ध महिला का आरोप है कि उनके पास रह रहे दो किशोर को उन्होंने गलत हरकतों की वजह से अपने यहां से निकाल दिया था. बताया जाता है कि इसके चलते ही दोनों किशोर अपने एक अन्य साथी के साथ 9 अप्रैल को उसके घर आए और उन्होंने पहले तकिया से मुंह और गला दबाने की प्रैक्टिस की. उसके बाद वृद्ध महिला के कमरे में गए और तकिया व चादर से उनका मुंह और गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया.

वहीं, जब वृद्ध महिला आवाज सुनकर उठ गई तो किशोर मौके से भाग गए. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. वृद्ध महिला ने घटना के संबंध में दो नामजद सहित तीन किशोर के खिलाफ थाना वृंदावन में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः मौलाना तौकीर रजा बोले, CM Yogi ने जो कहा वह कर दिया, Atiq Ashraf Murder में बनाया जाए आरोपी

मथुरा में बुजुर्ग महिला की हत्या करने की कोशिश का वायरल वीडियो

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में तीन किशोर ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या करने का प्रयास किया. वारदात करने से पहले तीनों ने प्रैक्टिस भी की. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि कैसे तीनों किशोर वृद्ध महिला को तकिया से मुंह और गला दबाकर मारने का प्रयास कर रहे हैं.

वायरल वीडियो जनपद मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत परिक्रमा मार्ग स्थित गोपाल खार इलाके का बताया जा रहा है. गोपाल खार स्थित ऋषि भवन के निकट की रहने वाली 75 वर्षीय शेष भट्टर वाणी पत्नी रामानुजाचार्य करीब 15 वर्षों से भगवान की भक्ति में लीन होकर अपना जीवन यापन कर रही हैं. इसके साथ ही अपने सीमित संसाधनों के जरिए असहाय गरीब निर्धन बच्चों को संस्कृत की शिक्षा देने में सहयोग देती हैं, जिसके चलते वह तीन बच्चों को अपने घर में रखकर उनका भोजन वस्त्र शिक्षा इत्यादि की जिम्मेदारी निभा रही हैं.

वृद्ध महिला का आरोप है कि उनके पास रह रहे दो किशोर को उन्होंने गलत हरकतों की वजह से अपने यहां से निकाल दिया था. बताया जाता है कि इसके चलते ही दोनों किशोर अपने एक अन्य साथी के साथ 9 अप्रैल को उसके घर आए और उन्होंने पहले तकिया से मुंह और गला दबाने की प्रैक्टिस की. उसके बाद वृद्ध महिला के कमरे में गए और तकिया व चादर से उनका मुंह और गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया.

वहीं, जब वृद्ध महिला आवाज सुनकर उठ गई तो किशोर मौके से भाग गए. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. वृद्ध महिला ने घटना के संबंध में दो नामजद सहित तीन किशोर के खिलाफ थाना वृंदावन में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः मौलाना तौकीर रजा बोले, CM Yogi ने जो कहा वह कर दिया, Atiq Ashraf Murder में बनाया जाए आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.