ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: सेना के संयुक्त अभियान में तीन संदिग्ध गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद - जम्मू कश्मीर तीन संदिग्ध गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. संदिग्धों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए.

Etv BharatThree persons arrested with ammunation in Tral By Army
Etv Bhसेना द्वारा ट्रायल में तीन लोगों को गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गयाarat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2023, 2:01 PM IST

पुलवामा: सेना ने दावा किया है कि उसने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. खबरों के मुताबिक गमराज और पांजू इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान दोनों जगहों से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया.

  • OP PANZU & OP GAMIRAJ, #Pulwama

    Based on specific intelligence inputs, a Joint Cordon & Search Operation (CASO) was launched by #IndianArmy & @JmuKmrPolice at Panzu & Gamiraj in Pulwama on 25 Dec 23. Three suspected individuals have been apprehended with recovery of 02xPistol… pic.twitter.com/pthSvhwZ4i

    — Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) December 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनके कब्जे से दो पिस्तौल और अन्य हथियार बरामद किए गए. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ जारी है. और आगे की गिरफ्तारियों से इनकार नहीं किया जा सकता है. त्राल क्षेत्र पहले से ही आतंकवादियों की मौजूदगी के कारण काफी संवेदनशील माना जाता है.

जानकारी के अनुसार एक्स पर एक पोस्ट में श्रीनगर स्थित चिनार कॉर्प्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि दोनों व्यक्तियों को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने पंजू और गमीराज में शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान पकड़ा. सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इस संबंध में सेना को मिली विशिष्ट खुफिया जानकारी के बाद संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था. विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर 25 दिसंबर 23 को पुलवामा के पंजू और गमीराज में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त घेरा और खोज अभियान (सीएएसओ) शुरू किया गया था.

तीन संदिग्ध व्यक्तियों को दो पिस्तौल और अन्य हथियार की बरामदगी के साथ पकड़ा गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त पूछताछ जारी है. सेना ने रिपोर्ट दर्ज होने तक कथित संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान उजागर नहीं की थी. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें-सेना प्रमुख ने पुंछ का दौरा किया, 'बहुत ही पेशेवर तरीके से' अभियान संचालित करने को कहा

पुलवामा: सेना ने दावा किया है कि उसने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. खबरों के मुताबिक गमराज और पांजू इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान दोनों जगहों से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया.

  • OP PANZU & OP GAMIRAJ, #Pulwama

    Based on specific intelligence inputs, a Joint Cordon & Search Operation (CASO) was launched by #IndianArmy & @JmuKmrPolice at Panzu & Gamiraj in Pulwama on 25 Dec 23. Three suspected individuals have been apprehended with recovery of 02xPistol… pic.twitter.com/pthSvhwZ4i

    — Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) December 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनके कब्जे से दो पिस्तौल और अन्य हथियार बरामद किए गए. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ जारी है. और आगे की गिरफ्तारियों से इनकार नहीं किया जा सकता है. त्राल क्षेत्र पहले से ही आतंकवादियों की मौजूदगी के कारण काफी संवेदनशील माना जाता है.

जानकारी के अनुसार एक्स पर एक पोस्ट में श्रीनगर स्थित चिनार कॉर्प्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि दोनों व्यक्तियों को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने पंजू और गमीराज में शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान पकड़ा. सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इस संबंध में सेना को मिली विशिष्ट खुफिया जानकारी के बाद संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था. विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर 25 दिसंबर 23 को पुलवामा के पंजू और गमीराज में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त घेरा और खोज अभियान (सीएएसओ) शुरू किया गया था.

तीन संदिग्ध व्यक्तियों को दो पिस्तौल और अन्य हथियार की बरामदगी के साथ पकड़ा गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त पूछताछ जारी है. सेना ने रिपोर्ट दर्ज होने तक कथित संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान उजागर नहीं की थी. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें-सेना प्रमुख ने पुंछ का दौरा किया, 'बहुत ही पेशेवर तरीके से' अभियान संचालित करने को कहा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.